Expert

बच्चों के बालों पर देसी घी कैसे लगाएं? हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब से जानें सही तरीका, जिससे बाल बनेंगे मुलायम

कम उम्र से ही कई बच्चों के बाल टूटने-झड़ने लगते हैं, जिससे बचाव के लिए हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब ने देसी घी का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।  
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्चों के बालों पर देसी घी कैसे लगाएं? हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब से जानें सही तरीका, जिससे बाल बनेंगे मुलायम

Ghee For Child Hair Care- प्रदूषण, खराब लाइफस्टाइस और अनहेल्दी फूड्स जैसे कई कारणों से बड़ों के साथ बच्चों में भी बालों से जुड़ी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। कम उम्र में बच्चों के बालों के झड़ने, टूटने और कमजोर होने की समस्या (Child Hair Problem)माता-पिता के लिए चिंता का कारण बन गया है। इतना ही नहीं बच्चों में डैंड्रफ और ड्राई स्कैल्प की समस्या भी बढ़ रही है, जिससे निपटने के लिए महंगे से महंगे शैंपू और हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अगर इसके बावजूद भी आप बच्चों के बालों से जुड़ी समस्या को दूर नहीं कर पा रहे हैं, तो हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब के बताएं इस नुस्खें को अपने बच्चे के हेयर केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं।  

बच्चों के बालों में घी की मालिश कैसे करें? - How To Use Ghee in Kid’s Hair in Hindi?

हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके बच्चों बालों और स्कैल्प को स्वस्थ रखने के लिए आप देसी घी का इस्तेमाल कर सकते हैं। जावेद हबीब की माने तो हफ्ते में सिर्फ एक बार बच्चों के स्कैल्प की मालिश घी से करनी चाहिए। बच्चों के बालों में शैंपू करने के 1 घंटे पहले आप उनके स्कैल्प में घी से अच्छी तरह मालिश करें और उसके बाद नियमित रूप से इस्तेमाल करने वाले शैंपू से बालों को धो दें। ऐसा करने से बच्चों के बार स्वस्थ, सुंदर और मुलायम बनेंगे। 

घी से बच्चों के स्कैल्प की मालिश करने के फायदे - Benefits Of Desi Ghee Scalp Massage For Kids in Hindi

मॉइस्चराइजिंग गुण 

देसी घी फैटी एसिड से भरपूर होता है, जो स्कैल्प और बालों को मॉइस्चराइज करने और उन्हें पोषण देने में मदद करता है। बच्चों के स्कैल्प औऱ बालों में नियमित रूप से देसी घी ड्राईनेस को रोकने और बालों को मुलायम बनाए रखने में मदद कर सकता है। 

बालों को मजबूत बनाएं 

देसी घी में विटामिन ए, डी, ई और के, साथ ही एंटी-ऑक्सिडेंट गुण पाए जाते हैं, जो बालों के पोर्स को मजबूत करने और बालों को हेल्दी बनाए रकने में मदद कर सकते हैं, जिससे आपके बच्चों के बाल घने और मजबूत बनते हैं। 

इसे भी पढ़ें- आंवला और नारियल तेल को मिलाकर बनाएं ये खास हेयर मास्क, अप्लाई करने से दूर होंगी बालों की कई समस्याएं  

स्कैल्प को हेल्दी रखें 

स्कैल्प की देसी घी से मालिश करने से ब्लड सर्कुलेसन में सुधार होता है, जिससे बच्चों के स्कैल्प में ड्राईनेस, खुजली और डैंड्रफ की समस्या से राहत मिल सकती है। 

पर्यावरण से होने वाले नुकसान से बचाएं

घी में मौजूद गुण बालों की जड़ों को मजबूत बनाने में मदद करता है, जो प्रदूषण, सूरज की हानिकारक किरणों और मौमस के बदलते बदलाव के कारण बालों में होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करता है। 

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Jawed Habib (@jh_hairexpert)

बालों को चमकदार बनाएं

घी बच्चों के बालों में प्राकृतिक चमक जोड़ने में मदद करता है, जिससे बाल हेल्दी और चमकदार दिखते हैं। यह घुंघराले और ड्राई बालों की समस्या को कंट्रोल करने में भी मदद करता है। 

Image Credit- Freepik 

Read Next

शैंपू करने से पहले बालों पर लगाएं ऑल‍िव ऑयल, जानें इसके फायदे और इस्तेमाल का तरीका

Disclaimer