Expert

Hair Smoothening करवाई है, तो जावेद हबीब से जानें ऑयलिंग कर सकते हैं या नहीं?

हेयर स्मूदनिंग ट्रीटमेंट के बाद आप बालों में तेल लगा सकते हैं, लेकिन कौन-सा और किस तरह तेल लगाना चाहिए, आइए हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब से जानते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
Hair Smoothening करवाई है, तो जावेद हबीब से जानें ऑयलिंग कर सकते हैं या नहीं?


बालों को सुंदर और चमकदार बनाए रखने के लिए आज के समय में महिलाएं कई तरह के हेयर ट्रीटमेंट जैसे केरेटिन और स्मूदनिंग। इन हेयर ट्रीटमेंट की मदद से बाल नेचुरल तरीके से चमकदार और हेल्दी नजर आते हैं। स्मूदनिंग कराने के बाद महिलाओं को बालों की सही देखभाल करना बेहद जरूरी है। छोटी सी गलती भी आपके बालों को डैमेज कर सकती है। ऐसे में महिलाओं के मन में सबसे पहला सवाल यही आता है कि क्या हेयर स्मूदनिंग के बाद बालों में तेल लगाना चाहिए? ऐसे में आइए जाने माने हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब से जानते हैं कि बालों में स्मूदनिंग ट्रीटमेंट के बाद ऑयलिंग करनी चाहिए या नहीं? 

क्या स्मूदनिंग के बाद बालों में तेल लगाना ठीक है? 

हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब का कहना है कि, "स्मूदनिंग हेयर ट्रीटमेंट के दौरान आपके बालों को चिकना और सीधा करने के लिए केमिकल्स का उपोयग करते हैं, जिससे बाल मुलायम और ज्यादा सुंदर नजर आते हैं। इस हेयर ट्रीटमेंट के बाद आपके बालों को सही देखभाल की जरूरत होती है। ऐसे में अगर आप अपने बालों पर तेल लगाना चाहते हैं तो इस ट्रीटमेंट के 2 हफ्तों के बाद हल्का तेल लगाना अपने हेयर केयर रूटीन में शामिल कर सकते हैं। यह पूरी तरह आपके बालों के लिए सुरक्षित है।"

इसे भी पढ़ें: हेयर स्मूदनिंग से बालों को हो सकते हैं ये 5 नुकसान 

हेयर स्मूदनिंग ट्रीटमेंट के बाद बालों पर तेल कब और कैसे लगाएं? 

हेयर स्मूदनिंग ट्रीटमेंट करवाने के कम से कम 2 हफ्ते के बाद आप अपने बालों में तेल लगा सकते हैं। इस दौरान स्मूदनिंग का प्रोसेस पूरी तरह आपके बालों पर हो जाता है और ऑयलिंग से किसी तरह की समस्या नहीं होती है। दो हफ्तों के बाद बालों में तेल लगाना आपके बालों को हेल्दी रखने में मदद कर सकता है। दरअसल, केमिकल ट्रीटमेंट के बाद आपके बाल नमी छोड़ देता है, ऐसे में तेल आपके बालों की नमी को बनाए रखने में मदद करता है। इसलिए, आप बादाम और नारियल के तेल को मिलाकर अपने बालों पर लगा सकते हैं। बादाम का तेल बालों को पोषण और मजबूती देता है, जबकि नारियल का तेल गहराई से नमी देने में मदद करता है। स्मूदनिंग के बाद आप हेयर वॉश से 10 मिनट पहले हल्के हाथों से बालों पर ये तेल लगाएं और फिर बाल धो लें। 

इसे भी पढ़ें: बालों पर रोज न लगाएं तेल, वरना हो सकती हैं बालों से जुड़ी कई समस्याएं 

 
 
 
View this post on Instagram

A post shared by Jawed Habib (@jh_hairexpert)

स्मूदनिंग के बाद कम से कम 2 हफ्तों के बाद बालों में तेल लगाना सुरक्षित और फायदेमंद होता है। बस इस बात का ध्यान रखें कि बाल धोने से पहले बालों हल्का तेल लगाएं और थोड़ी देर में धो दें। ज्यादा समय तक बालों में तेल लगाए रखने से बचने की कोशिश करें। 

Image Credit: Freepik 


Read Next

स्कैल्प पर शैंपू जमने की वजह से हो गया है डैंड्रफ और हेयर फॉल, बचाव के लिए अपनाएं ये 5 तरीके

Disclaimer