बदलते मौसम में स्कैल्प में डैंड्रफ की समस्या होना आम बात है। स्कैल्प ड्राई होने के कारण डैंड्रफ जल्दी हो जाता है, जिस कारण स्कैल्प में खुजली और जलन होने लगती है। डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए लोग महंगे-महंगे शैंपू, घरेलू उपाय आजमाते हैं। लेकिन इसके बाद भी उन्हें डैंड्रफ से छुटकारा नहीं मिल पाता है। हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके डैंड्रफ और खुजली वाले स्कैल्प से राहत पाने के लिए कपूर और नारियल के तेल का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।
डैंड्रफ के लिए कपूर और नारियल तेल का हेयर मास्क बनाने की विधि- How To Make Camphor And Coconut Oil Hair Mask Recipe For Dandruff in Hindi
सामग्री-
- कपूर पाउडर- आधा चम्मच
- नारियल तेल- 4 चम्मच
हेयर मास्क बनाने की विधि-
- एक छोटे बाउल में कपूर पाउडर और नारियल तेल डालकर मिला लें।
- उस पेस्ट को अपने स्कैल्प पर लगाएं।
- आधे घंटे तक इस पेस्ट को अपने स्कैल्प में लगा रहने दें।
- अब बालों में शैंपू और कंडीशनर लगाकर धो लें।
डैंड्रफ के लिए कपूर और नारियल तेल लगाने के फायदे - Camphor And Coconut Oil Benefits For Dandruff in Hindi
एंटीफंगल गुण
कपूर में एंटी-फंगल गुण स्कैल्प के इंफेक्शन से लड़ने में मदद कर सकते हैं। नारियल के तेल में लॉरिक एसिड होता है, जिसमें एंटीफंगल गुण होते हैं, जो रूसी (Dandruff) के लिए जिम्मेदार फंगस से निपटने में मदद कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- OMH Exclusive: डैंड्रफ और हेयर फॉल से बचने के लिए लगाती हूं ये 3 हेयर पैक्स, आप भी करें ट्राई
सुखदायक और ठंडा प्रभाव
कपूर के इस्तेमाल से स्कैल्प में ठंडक का एहसास होता है, जो डैंड्रफ के कारण स्कैल्प में होने वाली खुजली और जलन को शांत करने में मदद कर सकता है। जब कपूर को नारियल के तेल के साथ मिलाकर लगाया जाता है, तो यह डैंड्रफ के कारण होने वाले ड्राई स्कैल्प और खुजली की समस्या से राहत दिला सकता है।
स्कैल्प को रखें हेल्दी
कपूर और नारियल के तेल को मिलाकर स्कैल्प पर मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है। इस मिश्रण के इस्तेमाल से बालों के रोम को पोषण मिल सकता है, जिससे स्कैल्प के समग्र स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलता है और डैंड्रफ की समस्या को कम किया जा सकता है।
View this post on Instagram
सूजन रोधी प्रभाव
कपूर और नारियल तेल में सूजन रोधी गुण होते हैं, जो स्कैल्प पर सूजन को कम करने और डैंड्रफ की समस्या कम करने के साथ खुजली के लक्षणों को कम करने में मदद कर सकते हैं।
डैंड्रफ और खुजली वाले स्कैल्प से छुटकारा पाने के लिए आप भी कपूर और नारियल तेल के इस मिश्रण का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन ध्यान रहे पूरी स्कैल्प पर इस मिश्रण को लगाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।
Image Credit- Freepik