Coconut Milk And Rice Face Packs: प्रदूषण, पोषक तत्वों की कमी, खराब लाइफस्टाइल और गलत प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से कई बार स्किन की रौनक काफी कम हो जाती हैं। बहुत से लोग स्किन की चमक को बढ़ाने के लिए कई तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। इन चीजों के इस्तेमाल से कई बार मन मुताबिक रिजल्ट नहीं मिलता हैं और ज्यादा मात्रा में इन प्रोडक्ट्स को लगाने से स्किन को नुकसान भी होता हैं। ऐसे में त्वचा को निखारने के लिए नारियल दूध और चावल के आटे से बने फेस पैक को लगाया जा सकता हैं। नारियल का दूध स्किन को पोषण देने के साथ चावल का आटा स्किन की चमक को बढ़ाने के साथ दाग-धब्बों को दूर करता है और रंगत को सुधारता है। इन दोनों को मिलाकर फेस पैक लगाने से स्किन को निखार बढ़ता है और पिंपल्स भी कम होते हैं। आइए जानते हैं त्वचा को निखारने के लिए नारियल दूध और चावल के फेस पैक कैसे बनाएं।
1. नारियल दूध और चावल का फेस पैक
सामग्री
1 चम्मच- चावल का आटा
2 चम्मच- नारियल का दूध
1 चुटकी- हल्दी
नारियल दूध और चावल का फेस पैक बनाने का तरीका
नारियल दूध और चावल का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। ये पैक रंगत को बढ़ाने के साथ स्किन को मुलायम बनाता है।
2. नारियल दूध, चावल का आटा और शहद का फेस पैक
सामग्री
1 चम्मच- चावल का आटा
2 चम्मच- नारियल दूध
1 चम्मच- शहद
नारियल दूध, चावल का आटा और शहद का फेस पैक बनाने का तरीका
नारियल दूध, चावल का आटा और शहद का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को कटोरी में डालकर अच्छे से मिक्स करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। ये पैक स्किन को अंदरूनी तौर पर क्लिन करने के साथ स्किन को चमकदार बनाते हैं।
इसे भी पढ़ें- गर्मियों में चेहरे पर लगाएं दूध से बने ये 4 फेस पैक, दूर होंगी कई समस्याएं
3. नारियल दूध, चावल का आटा और बेसन
सामग्री
1- चावल का आटा
1/2- बेसन
3 चम्मच- नारियल का दूध
नारियल दूध, चावल का आटा और बेसन का फेस पैक बनाने का तरीका
नारियल दूध, चावल का आटा और बेसन बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर एक गाढ़ा मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। ये पैक दाग-धब्बों को हल्का करने के साथ पिंपल्स को भी कम करता हैं।
त्वचा को निखारने के लिए नारियल दूध और चावल के ये फेस पैक लगाएं जा सकते हैं। हालांकि, ये पैक लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।