Face Pack Recipes With Lemon: आज के समय में सभी लोग त्वचा को साफ- निखरी और क्लीयर रखना चाहते है। लेकिन पोषक तत्वों की कमी, खराब लाइफस्टाइल, गलत प्रोडक्ट्स और तनाव की वजह से चेहरे पर कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। इस कारण चेहरे पर काफी दाग-धब्बे भी हो जाते हैं। यह दाग-धब्बे चेहरे की सुंदरता को कम करते हैं। बहुत से लोग क्लीयर स्किन पाने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। यह प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं देते हैं। ऐसे में क्लियर स्किन पाने के लिए घर में मौजूद नींबू का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। नींबू में भरपूर मात्रा में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो स्किन को साफ करने के साथ चेहरे को ऑयल फ्री लुक भी देता है। आइए जानते हैं क्लियर स्किन पाने के लिए नींबू के फेस पैक को कैसै बनाएं।
1. शहद और नींबू का फेस पैक
सामग्री
1 चम्मच- शहद
1 चम्मच- नींबू का रस
1 चम्मच- पानी
शहद और नींबू का फेस पैक बनाने का तरीका
शहद और नींबू का फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी में सभी चीजों को मिलाकर रख लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से वॉश करें। यह पैक स्किन पर ग्लो बढ़ाने के साथ स्किन को क्लीयर करने में मदद भी करेंगे।
2. हल्दी और नींबू का फेस पैक
सामग्री
1 चम्मच- नींबू का रस
1/4 चम्मच- हल्दी
1 चम्मच- गुलाब जल
1/2 चम्मच- शहद
हल्दी और नींबू का फेस पैक बनाने का तरीका
हल्दी और नींबू का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह पैक स्किन को साफ करने के साथ चमकदार भी बनाता है।
इसे भी पढ़ें- पिगमेंटेशन को दूर करने के लिए चेहरे पर लगाएं टमाटर से बने ये 3 फेस मास्क, मिलेगी बेदाग त्वचा
3. नींबू का रस और बेसन का फेस पैक
सामग्री
1 चम्मच- नींबू का रस
1 चम्मच- गुलाब जल
1 चम्मच- बेसन
नींबू का रस और बेसन का फेस पैक बनाने का तरीका
नींबू का रस और बेसन का फेस पैक बनाने के लिए दोनों चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से वॉश करें। यह पैक स्किन से एक्सट्रा ऑयल हटाने के साथ स्किन को क्लियर बनाता है।
क्लियर स्किन के लिए नींबू से बने यह फेस पैक लगाएं जा सकते हैं। हालांकि, चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik