चेहरे पर लगाएं नींबू से बने ये 3 फेस पैक, मिलेगी क्लियर और निखरी त्वचा

Face Pack Recipes With Lemon: चेहरे को क्लियर और त्वचा को निखारने के लिए नींबू से बने फेस पैक लगाएं, जानें बनाने का तरीका। 
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे पर लगाएं नींबू से बने ये 3 फेस पैक, मिलेगी क्लियर और निखरी त्वचा


1. शहद और नींबू का फेस पैक

सामग्री

1 चम्मच- शहद

1 चम्मच- नींबू का रस

1 चम्मच- पानी

शहद और नींबू का फेस पैक बनाने का तरीका

शहद और नींबू का फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी में सभी चीजों को मिलाकर रख लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से वॉश करें। यह पैक स्किन पर ग्लो बढ़ाने के साथ स्किन को क्लीयर करने में मदद भी करेंगे।

GLOWING SKIN

2. हल्दी और नींबू का फेस पैक

सामग्री

1 चम्मच- नींबू का रस

1/4 चम्मच- हल्दी

1 चम्मच- गुलाब जल

1/2 चम्मच- शहद

हल्दी और नींबू का फेस पैक बनाने का तरीका

हल्दी और नींबू का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। यह पैक स्किन को साफ करने के साथ चमकदार भी बनाता है।

इसे भी पढ़ें- पिगमेंटेशन को दूर करने के लिए चेहरे पर लगाएं टमाटर से बने ये 3 फेस मास्क, मिलेगी बेदाग त्वचा

3. नींबू का रस और बेसन का फेस पैक

सामग्री

1 चम्मच- नींबू का रस

1 चम्मच- गुलाब जल

1 चम्मच- बेसन

 नींबू का रस और बेसन का फेस पैक बनाने का तरीका

 नींबू का रस और बेसन का फेस पैक बनाने के लिए दोनों चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से वॉश करें। यह पैक स्किन से एक्सट्रा ऑयल हटाने के साथ स्किन को क्लियर बनाता है।

क्लियर स्किन के लिए नींबू से बने यह फेस पैक लगाएं जा सकते हैं। हालांकि, चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

Read Next

छुट्टियां एंजॉय करने के दौरान हो जाती है टैनिंग? एक्सपर्ट से जानें वेकेशन के दौरान स्किन की देखभाल कैसे करें

Disclaimer