छुट्टियां एंजॉय करने के दौरान हो जाती है टैनिंग? एक्सपर्ट से जानें वेकेशन के दौरान स्किन की देखभाल कैसे करें

छुट्टियों में घूमने जाने पर क्या आपको भी टैनिंग हो जाती है? जानें ट्रिप के दौरान अपनी त्वचा की देखभाल कैसे करनी है।  
  • SHARE
  • FOLLOW
छुट्टियां एंजॉय करने के दौरान हो जाती है टैनिंग? एक्सपर्ट से जानें वेकेशन के दौरान स्किन की देखभाल कैसे करें

Tips To Take Care of Skin During Vacation: गर्मियों में लोग ज्यादा वेकेशन प्लान करते हैं। ऐसे में ज्यादातर लोग पहाडों या समुद्री जगहों पर जाना पसंद करते हैं। लेकिन बॉडी पर धूप ज्यादा पड़ने से टैनिंग हो जाती है। ट्रिप पर बाहर घूमने और वातावरण में बदलाव से शरीर की रंगत पर असर पड़ता है। ऐसे में चेहरे समेत पूरे शरीर का रंग गहरा होने लगता है। लेकिन अगर कुछ चीजों का ध्यान रखा जाए, तो वेकेशन के दौरान टैनिंग होने से रोका जा सकता है। आइए इसी विषय पर बात करते हुए जानें वेकेशन के दौरान त्वचा की देखभाल कैसे करें।

vacation

वेकेशन के दौरान टैनिंग से बचने के लिए आप इन खास टिप्स को फॉलो कर सकते हैं- Tips To Take Care of Skin During Vacation

सनस्क्रीन अवॉइड न करें

वेकेशन के दौरान सनस्क्रीन बिल्कुल अवॉइड न करें। क्योंकि इससे आपको टैनिंग होने का खतरा ज्यादा हो सकता है। आप कहीं भी घूमने जाए, लेकिन हर 2 घंटे में सनस्क्रीन जरूर लगाते रहें। इससे आपकी स्किन धूप और यूवी रेज से प्रोटेक्ट रहेगी।  

दिन में दो बार क्लींजिंग करें- Cleansing Two Times

स्किन को टैनिंग से बचाने के लिए फेस क्लींजिंग जरूर करें। ट्रिप से आप जब भी वापस आए, तो फेस और हाथ-पैरों की क्लींजिंग जरूर करें। इससे आपकी स्किन भी हेल्दी रहेगी। यह स्टेप आपको टैनिंग से काफी प्रोटेक्शन दे सकता है। 

इसे भी पढ़ें- टैनिंग हटाने के लिए इन 4 तरीकों से करें कॉफी का इस्तेमाल, मिलेगी दमकती त्वचा

खुद को कवर करके रखें- Cover Yourself

बाहर जाने से पहले खुद को कवर करके निकलें। कॉटन से फुल कवर करने वाले कपड़े पहनें।  इससे आपको धूप से प्रोटेक्शन मिलेगी। साथ ही, आपको स्किन एलर्जी भी नहीं होगी।  

खुद को हाइड्रेटेड रखें- Hydrate Yourself

छुट्टियों में घूमने जाने के दौरान खुद को हाइड्रेट रखें। दिनभर पानी पीते रहें और जूस भी लें। इसके साथ ही आप नारियल पानी, शरबत और अन्य हेल्दी ऑप्शन चुन सकते हैं। इससे आपके शरीर में पानी की कमी नहीं होगी। साथ ही, आप दिनभर एक्टिव रहेंगे। 

इसे भी पढ़ें- चेहरे की जिद्दी टैनिंग हटाने के लिए इन 4 तरीकों से करें दही का इस्तेमाल

घरेलू नुस्खे ट्राई करें- Try Home Remedies

ट्रिप के दौरान अगर आपके लिए संभव हो, तो घरेलू नुस्खे ट्राई करेंय़ जैसे कि आप दही इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आप घर आकर भी इन नुस्खों को अपना सकते हैं। कुछ असरदार नुस्खे जैसे कि दही, टमाटर, मुल्तानी मिट्टी या बेसन लगाने से आपको काफी मदद मिल सकती है। 

Read Next

25-30 की उम्र के बाद भी चेहरे पर हो रहे हैं कील-मुंहासे? जानें Adult Acne का कारण और इलाज

Disclaimer