पिगमेंटेशन दूर करने के लिए लगाएं बेसन फेस पैक, त्वचा का कालापन होगा दूर

Besan Face Pack To Remove Pigmentation: पिगमेंटेशन को साफ करने और निखरी त्वचा पाने के लिए लगाएं बेसन से बना ये फेस पैक, जानें इसे बनाने का आसान तरीका।
  • SHARE
  • FOLLOW
पिगमेंटेशन दूर करने के लिए लगाएं बेसन फेस पैक, त्वचा का कालापन होगा दूर


Besan Face Pack To Remove Pigmentation: बहुत से लोगों के साथ एक समस्या काफी देखने को मिलती है, कि उनके चेहरे के आधे हिस्से की रंगत डार्क होती है और बाकी हिस्से की साफ। ऐसे आमतौर पर आंखों के ऊपर और नीचे वाले हिस्से में देखने को मिलती है। लोगों के माथे की त्वचा डार्क या काली होती है और उनके गाल गोरे। इसके अलावा कुछ लोगों के होंठ, कान और गर्दन की त्वचा भी काफी डार्क होती है। त्वचा में कालेपन और असमान रंगत की इस समस्या को पिगमेंटेशन कहते हैं। यह कई कारणों से हो सकती हैं। इसका एक बड़ा कारण त्वचा की कोशिकाओं में मेलेनिन का पर्याप्त उत्पादन न होना है। इसके अलावा त्वचा की पर्याप्त देखभाल न करना, धूप के संपर्क में अधिक समय बिताना, सनस्क्रीन का प्रयोग न करना, धूल-मिट्टी और प्रदूषण आदि भी जिम्मेदार हो सकते हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए लोग तरह-तरह के घरेलू उपाय आजमाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, अगर आप चेहरे पर बेसन फेस पैक लगाएं तो इससे जल्दी पिगमेंटेशन या कालेपन को दूर करने में मदद मिल सकती है? जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा!

ऐसा इसलिए क्योंकि चेहरे की रंगत सुधार करने और असमान रंगत को ठीक करने में बेसन का प्रयोग बहुत लाभकारी साबित हो सकता है। इसके अलावा यह त्वचा की कई अन्य समस्याओं में भी राहत प्रदान करता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह मॉइश्चराइजिंग गुणों से भरपूर होता है, साथ ही  एंटीबैक्टीरियल गुण भी मौजूद होते हैं। चेहरे के कालेपन के लिए बेसन फेस पैक एक रामबाण उपाय साबित हो सकता है। अब सवाल यह उठता है कि पिगमेंटेशन दूर करने के लिए बेसन फेस पैक कैसे बनाएं? इस लेख में हम आपको इसका आसान तरीका बता रहे हैं।

Besan Face Pack To Remove Pigmentation in hindi

पिगमेंटेशन के लिए बेसन फेस पैक कैसे बनाएं- How To Make Besan Face Pack For Pigmentation In Hindi

सबसे पहले एक बर्तन में 2 चम्मच बेसन डालें। अब इसमें चुटकी भर हल्दी पाउडर और जरूरत के अनुसार कच्चा दूध डालें और मिक्स करें। एक महीन पेस्ट तैयार कर लें। आप दूध के बजाए इस फेस पैक को बनाने के लिए नींबू के रस या गुलाब जल का प्रयोग भी कर सकते हैं। सभी सामग्रियों को मिक्स करके बस एक स्मूथ पेस्ट तैयार कर लें, बस आपका फेस पैक रेडी है।

इसे भी पढ़ें: चेहरे पर हल्दी और नारियल तेल कैसे लगाएं? जानें इसके फायदे और लगाने का तरीका

इसे भी पढ़ें: चेहरे पर इस तरह लगाएं बेसन, टमाटर और दही से बना फेस पैक, दूर होंगी ये 3 समस्याएं

बेसन फेस पैक कैसे लगाएं- How To Apply Besan Face Pack For Pigmentation In Hindi

इस फेस पैक को लगाने के लिए आपको कुछ खास नहीं करना है, आप इसे अपने सामान्य फेस पैक की तरह ही इसका प्रयोग कर सकते हैं। बस आपको चेहरे पर इस लेप को लगाना है। फिर 15-20 मिनट सूखने का इंतजार करें। हालांकि, ध्यान रखें कि लेप को अप्लाई करने से पहले एक बार चेहरा धो जरूर लें। जब फेस पैक सूख जाए तो बिना साबुन के चेहरा धो लें। चेहरा सुखा लें और एक अच्छा मॉइश्चराइजर लगाएं।

चेहरे के कालेपन, दाग-धब्बे और टैनिंग आदि की समस्या से छुटकारा पाने के लिए इस फेस पैक को सप्ताह में 2-3 बार रात को सोने से पहले लगाएं। इससे त्वचा को जबरदस्त लाभ मिलेंगे।

All Image Source: Freepik

Read Next

चेहरे पर लगाएं केसर और मुल्तानी मिट्टी से बना फेस पैक, दूर होंगी त्वचा की कई समस्याएं

Disclaimer