Multani Mitti Saffron Face Pack Benefits in Hindi: केसर बहुत ही महंगा मसाला है। इसका इस्तेमाल ज्यादातर मीठे पकवानों को बनाने के लिए किया जाता है। यह जितना खाने का स्वाद बढ़ाता है, उतना ही स्किन के लिए फायदेमंद हैं। केसर के गुणों को देखते हुए आज कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट को बनाने में केसर का इस्तेमाल किया जाता है। यह त्वचा संबंधित कई समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। वहीं, भारत में गर्मियों में होने वाली स्किन प्रॉब्लम से राहत पाने के लिए प्रचुर मात्रा में मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल किया जाता है। मुल्तानी मिट्टी के पोषक तत्व चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल निकालकर पिंपल्स, एक्ने और मुंहासों से छुटकारा दिलाता है। अब जरा सोचिए जो 2 चीजें अलग-अलग स्किन को इतना फायदा पहुंचाती हैं, वो जब एक साथ मिलेगी, तो आपकी स्किन पर कितना पॉजिटिव इफेक्ट डालेंगी। यही वजह है आज हम आपको बताने जा रहे हैं चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी और केसर लगाने का तरीका और इसके फायदे।
चेहरे पर कैसे लगाएं मुल्तानी मिट्टी और केसर?
दिल्ली स्थित स्किन केयर एक्सपर्ट मनीषा सिंह का कहना है कि चेहरे मुल्तानी मिट्टी और केसर का इस्तेमाल फेस स्क्रब और फेस पैक के तौर पर किया जा सकता है। इसके अलावा आप क्लींजर के तौर पर भी मुल्तानी मिट्टी और केसर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंः इन 5 चीजों को मिलाकर घर पर बनाएं हर्बल शैंपू, बालों को मिलेंगे कई फायदे
कैसे बनाएं केसर और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक
सामग्री की लिस्ट
- केसर के आधे- 2 से 4 रेशे
- मुल्तानी मिट्टी- 2 चम्मच
- शहद- 1 चम्मच
- गुलाब जल- 2 चम्मच
बनाने का तरीका
- सबसे पहले गुलाब जल में केसर के धागों को भिगो दें।
- इसके बाद एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी और शहद मिलाएं।
- इस मिश्रण में गुलाब जल और केसर का पानी डालें।
- इस मिश्रण को मिलाते वक्त ध्यान रहे कि इसमें गांठ न हों।
- चेहरे पर इस्तेमाल करने के लिए आपका फेस पैक तैयार हो चुका है।
- एक आम फेस पैक की तरह आप चेहरे पर इसे लगाएं।
- 10 से 15 मिनट के बाद जब फेस पैक सूख जाए तो चेहरे को धो लें।
- स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए इस फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में 2 बार करें।
केसर और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक के फायदे- Multani Mitti Saffron Face Pack Benefits
स्किन से एक्सेस ऑयल हटाने में मददगार
एक्सपर्ट का कहना है, मुल्तानी मिट्टी गर्मी के मौसम में त्वचा पर जमा होने वाले एक्सेस ऑयल को हटाने में मदद करता है। जिसकी वजह से चेहरे पर पिंपल्स और एक्ने की समस्या नहीं होती है। जिन लोगों की स्किन ऑयली है, उनके लिए यह फेस पैक बहुत फायदेमंद साबित होता है।
इसे भी पढ़ेंः प्रेग्नेंसी में पिंपल्स होने पर मैंने ट्राई किया ये घरेलू नुस्खा, 2 हफ्तों में मुझे मिला बेदाग चेहरा
रंगत को निखारता है
केसर से बना फेस पैक चेहरे पर लगाने से यह स्किन को एक्सफोलिएट करने में मदद करता है, जिसकी वजह से डेड सेल्स कम होते हैं और रंगत में निखार आता है।
डार्क सर्कल ठीक करे
लॉन्ग स्क्रीन टाइमिंग की वजह से इन दिनों लोगों को डार्क सर्कल की प्रॉब्लम बहुत ज्यादा होती है। डार्क सर्कल की प्रॉब्लम से केसर छुटकारा दिलाने में मदद करता है। केसर अपने औषधीय गुण से आंख के नीचे के डार्क सर्कल को कम करता है। एक्सपर्ट का कहना है कि सप्ताह में 2 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल करके डार्क सर्कल खत्म होते हैं।