चेहरे पर लगाएं घर पर बने ये 4 पील मास्क, रिमूव होंगे ब्लैकहेड्स और डेड स्किन सेल्स

Homemade Peel Mask: अगर आपके चेहरे पर ब्लैकहेड्स और डेड स्किन सेल्स की समस्या है, तो आप इन पील ऑफ मास्क लगा का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
चेहरे पर लगाएं घर पर बने ये 4 पील मास्क, रिमूव होंगे ब्लैकहेड्स और डेड स्किन सेल्स


Homemade Peel off Mask: प्रदूषण और धूल-मिट्टी की वजह से हम सभी को त्वचा से जुड़ी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसमें ब्लैकहेड्स और डेड स्किन सेल्स जैसी समस्याएं शामिल हैं। इतना ही नहीं, कई लोगों को चेहरे पर व्हाइटहेड्स भी होने लगते हैं। ऐसे में अकसर लोग चेहरे की स्क्रबिंग करते हैं। वहीं, कई लोग चेहरे से डेड स्किन सेल्स हटाने के लिए पीलिंग ट्रीटमेंट लेते हैं। इससे चेहरे से डेड स्किन सेल्स आसानी से निकलने लगते हैं, लेकिन पीलिंग ट्रीटमेंट काफी महंगा होता है। ऐसे में आप चाहें तो अपने चेहरे के ब्लैकहेड्स और डेड स्किन सेल्स रिमूव करने के लिए होममेड पील मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। पील मास्क त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। यह त्वचा पर निखार और चमक लाने का काम भी करता है। 

चेहरे के लिए होममेड पील मास्क- Homemade Peel Mask for Skin Tightening in Hindi

1. बादाम पील ऑफ मास्क

चेहरे के ब्लैकहेड्स और डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने के लिए आप बादाम पील ऑफ मास्क यूज कर सकते हैं। ड्राई स्किन वाले लोगों के लिए इस मास्क को काफी फायदेमंद माना जाता है। इसके लिए आप 2 चम्मच बादाम मिल्क लें। इसमें 2 चम्मच रोज हाइड्रोसोल और 2 बूंदें बादाम के तेल की डालें। इन सभी को अच्छी तरह से मिक्स करें। अब इसे अपने चेहरे पर ब्रश की मदद से लगाएं। इसे 20-25 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें, फिर इसे पानी से साफ कर लें। ध्यान रखें कि इस मास्क को आंखों के आस-पास नहीं लगना चाहिए। 

2. नींबू और शहद पील ऑफ मास्क 

आप घर पर नींबू और शहद पील ऑफ मास्क भी अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। इस मास्क को लगाने से चेहरे के ब्लैकहेड्स और डेड स्किन सेल्स को मिटाने में मदद मिलेगी। इसके लिए आप नींबू के रस और शहद को एक साथ  मिलाएं। अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद पानी से साफ कर लें। इससे ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स को रिमूव करने में मदद मिलेगी। आपको बता दें कि नींबू एक क्लींजर के रूप में काम करता है। शहद त्वचा को हाइड्रेट करता है और चेहरे की गंदगी को साफ करता है।

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर लगाएं चावल के आटे और शहद से बने ये 3 फेस पैक, मिलेगी ग्लोइंग-सॉफ्ट स्किन

peel mask

3. गुलाब जल और खीरा पील ऑफ मास्क 

गुलाब जल और खीरा पील ऑफ मास्क लगाने से भी ब्लैकहेड्स और डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने में मदद मिलती है। गुलाब जल और खीरा त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करते हैं। इसके लिए आप गुलाब जल हाइड्रोसोल लें। इसमें खीरे का रस मिलाएं। आप इसमें गुलाब जल एसेंशियल ऑयल मिलाएं। अब अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें। इस पील ऑफ मास्क को लगाने से त्चवा रिलैक्स होती है। इससे त्वचा पर निखार आता है और चमक बढ़ती है। अगर आप सप्ताह में एक-दो बार इस मास्क को लगाएंगे, तो कई समस्याएं दूर होने लगेंगी। इसे आपको अपने चेहरे पर ब्रश की मदद से ही लगाना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- गर्मियों की समस्याओं के लिए फायदेमंद है ओटमील बाथ, जानें सही तरीका

4. ओटमील और दही

चेहरे के ब्लैकहेड्स और डेड स्किन सेल्स को रिमूव करने के लिए आप ओटमील और दही पील मास्क अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आप ओटमील, दही और नींबू का रस मिलाएं। अब ओटमील को बारीक पीस लें। इसमें दही और नींबू मिक्स करें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद साफ कर लें। इससे चेहरे की स्किन एक्सफोलिएट होगी। इससे चेहरे के काले दाग-धब्बे, टैनिंग और मुंहासों से छुटकारा मिलेगा। अगर आपके चेहरे पर ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स की समस्या है, तो आप इस पील ऑफ मास्क को यूज कर सकते हैं। आप सप्ताह में इसे 1-2 बार लगा सकते हैं।  

Read Next

चेहरे पर कच्चा दूध और चोकर एक साथ लगाने से मिलेंगे कई फायदे, इस तरह करें इस्तेमाल

Disclaimer