Benefits of Milk and Choker on Face in Hindi: आपने चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए अब तक कई तरह की चीजें ट्राई की होंगी। टीवी पर ऐड देखकर क्रीम, लोशन और दादी-नानी के नुस्खे भी अप्लाई किए होंगे। लेकिन क्या चेहरे पर आटे की बची हुई चोकर को लगाने के बारे में सोचा है? थोड़ा चौंकाने वाला हो सकता है, लेकिन आटे के चोकर में कच्चा दूध मिलाकर लगाया जाए, तो यह चेहरे की खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है। चेहरे पर चोकर और आटे का मिश्रण लगाने से न सिर्फ स्किन प्रॉब्लम (Skin Problem Home Remedies) से छुटकारा मिलता है, बल्कि यह त्वचा की रंगत को भी निखारने में मदद करता है। आइए जानते हैं चेहरे पर चोकर और कच्चा दूध कैसे लगाएं और इसके फायदे।
चेहरे पर कैसे लगाएं चोकर और कच्चा दूध?- How to Apply Milk and Choker on Face?
स्किन प्रॉब्लम जैसे की पिंपल्स, एक्ने, मुंहासे और दाग-धब्बों को हटाने के लिए चोकर और कच्चे दूध को फेस पैक की तरह चेहरे पर लगाया जा सकता है। चोकर और कच्चे दूध का फेस पैक बनाने की तरीका नीचे बताया गया है।
सामग्री की लिस्ट
- गेहूं के आटे का चोकर- 2 चम्मच
- कच्चा दूध- 1 चम्मच
- शहद- 1 छोटा चम्मच
फेस पैक बनाने का तरीका
- सबसे पहले आटे के चोकर को कच्चे दूध में भिगो लें।
- जब चोकर दूध को पूरी तरह से सोख लें तो इसमें शहद मिलाएं।
- इस पेस्ट को तैयार करते वक्त ध्यान रहें कि इसमें गांठ न हों।
- इस्तेमाल करने के लिए आटे के चोकर और कच्चे दूध का फेस पैक तैयार हो चुका है।
चेहरे पर फेस पैक कैसे लगाएं?
इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से पहले चेहरे को पानी से धो लें।
इसके बाद चेहरे पर फेस पैक को लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
फेस पैक हल्का सूख जाए तो इसे पानी से धो लें।
स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए इस फेस पैक का इस्तेमाल सप्ताह में 1 बार जरूर करें।
इसे भी पढ़ेंः स्किन को क्लीन करने के लिए यूज करें ये 2 DIY फोमिंग फेस वॉश, जानें बनाने का तरीका
चेहरे पर दूध और चोकर लगाने के फायदे- Benefits of Milk and Choker on Face in Hindi
1. रंगत को निखारने में करता है मदद
स्किन केयर एक्सपर्ट मनीषा सिंह का कहना है दूध में लैक्टिक एसिड होता है, जो चेहरे के लिए एक नेचुरल एक्सफोलिएंट के तौर पर काम करता है। चेहरे पर कच्चा दूध लगाने से डेड स्किन सेल्स को हटाते हैं और रंगत को निखारने में मदद मिलती है। कच्चे दूध के पोषक तत्व चेहरे से वाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स को भी रिमूव करता है।
2. दाग-धब्बों को करता है खत्म
स्किन केयर एक्सपर्ट मनीषा सिंह का कहना है चोकर और दूध में नेचुरल एसिड होता है, जिसकी वजह से यह डार्क स्पॉट्स और हाइपरपिग्मेंटेशन को खत्म करने में मदद करता है।
3. झुर्रियों और झाइयों को ठीक करने में मददगार
दूध में मौजूद विटामिन और प्रोटीन स्किन में कोलेजन का प्रोडक्शन बढ़ता हैं। इससे उम्र के साथ चेहरे पर नजर आने वाली झुर्रियों और झाइयों कम होती हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक सप्ताह में 1 बार चोकर और कच्चे दूध का फेस पैक लगाने से बढ़ती उम्र पर ब्रेक लग सकता है।
इसे भी पढ़ेंः स्किन को क्लीन करने के लिए यूज करें ये 2 DIY फोमिंग फेस वॉश, जानें बनाने का तरीका
चेहरे पर दूध और चोकर लगाते वक्त सावधानियां
इस फेस पैक का इस्तेमाल करते वक्त ध्यान दें कि आटे का चोकर दरदरा और सख्त होता है। इसलिए लंबे समय तक इसे चेहरे पर सूखने के लिए न छोड़ें। अगर चेहरे पर आटे के चोकर से बनें फेस पैक को लंबे समय लगा रहने दिया जाए, तो यह रेडनेस, जलन और खुजली की वजह बन सकता है।
Image Credit: Freepik.com