How To Use Honey For Dark Circles In Hindi: आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल्स की समस्या से आजकल काफी लोग परेशान रहते हैं। अनियमित जीवनशैली, शरीर में पोषक तत्वों की कमी, नींद न पूरा होना या ज्यादा तनाव डार्क सर्कल्स के कुछ मुख्य कारण है। इसके अलावा, मोबाइल या लैपटॉप के अधिक उपयोग के कारण आंखों पर तनाव पड़ता है, जिससे डार्क सर्कल्स हो सकते हैं। आंखों के नीचे ये काले घेरे आपकी खूबसूरती को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे में अकसर लोग डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने के लिए तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनमें हानिकारक केमिकल्स मौजूद होते हैं, जो आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। लेकिन आप चाहें तो डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने के लिए शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें विटामिन्स, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं। शहद स्किन को पोषण देने के साथ ही मुलायम और चमकदार भी बनाता है। त्वचा पर मौजूद दाग-धब्बों को दूर करने और त्वचा की रंगत सुधारने के लिए भी शहद काफी प्रभावी होता है। आज इस लेख में हम आपको डार्क सर्कल्स कम करने के लिए शहद लगाने के कुछ आसान तरीके बता रहे हैं।
शहद से डार्क सर्कल्स कैसे हटाएं? - How To Use Honey For Dark Circles In Hindi
शहद को सीधे तौर पर लगाएं
आप चाहें तो डार्क सर्कल्स को दूर करने के लिए सिर्फ शहद का इस्तेमाल कर सकते हैं। शहद त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और डेड स्किन को भी रिमूव करता है। इससे त्वचा की पिगमेंटेशन और डार्क सर्कल्स कम होते हैं। इसके लिए एक चम्मच कच्चा शहद लें। इसे आंखों के नीचे लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। 10-15 मिनट बाद पानी से धो लें। ऐसा रोज करने से काले घेरे धीरे-धीरे हल्के पड़ने लगेंगे।
शहद और नींबू का रस
डार्क सर्कल्स से छुटकारा पाने के लिए आप शहद को नींबू के रस के साथ मिक्स करके लगा सकते हैं। नींबू के रस में मौजूद सिट्रिक एसिड त्वचा के दाग-धब्बों को साफ करने में मदद करता है। साथ ही, यह त्वचा के कालेपन को दूर करता है और रंगत को सुधारता है। इसके लिए आप कटोरी में एक चम्मच शहद लें। इसमें एक चम्मच नींबू का रस मिला लें। अब इस पेस्ट को आंखों के नीचे लगाएं और 2-3 मिनट मसाज करें। 10 मिनट बाद पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें: आलू से डार्क सर्कल कैसे हटाएं? जानें प्रयोग के 4 तरीके
शहद और बादाम का तेल
अगर आपकी आंखों के नीचे काले घेरे हैं, तो आप शहद और बादाम के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। बादाम के तेल में पॉमिटिक एसिड और रेटिनॉल होते हैं, जो आंखों के आसपास की त्वचा को मॉइस्चराइज करने का काम करते हैं। वहीं, इन दोनों में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण आंखों की सूजन को कम करने में मदद करते हैं। शहद और बादाम के तेल का मिश्रण डार्क सर्कल्स को तो कम करेगा ही, साथ ही में त्वचा की रंगत को भी निखारेगा। इसके लिए आप कटोरी में एक चम्मच शहद लें। इसमें 4-5 बूंदें बादाम के तेल की मिलाएं। अब इसे पेस्ट को आंखों के नीचे लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। 15-20 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में डार्क सर्कल्स गायब हो जाएंगे।
शहद और टमाटर
शहद और टमाटर का कॉम्बिनेशन आंखों के नीचे काले घेरों को साफ करने में बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। टमाटर के रस में भरपूर मात्रा में विटामिन-सी होता है। यह त्वचा पर मौजूद दाग-धब्बों को हल्का करता है और त्वचा की रंगत को भी सुधारता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप कटोरी में एक चम्मच शहद लें। इसमें एक चम्मच टमाटर का रस डालें और अच्छी तरह मिक्स कर लें। अब इस पेस्ट को आंखों के नीचे लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। 10-15 मिनट बाद इसे पानी से वॉश कर लें। आप रोज इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: डार्क सर्कल्स से हैं परेशान? तो इन 3 तरीकों से लगाएं केले का छिलका
डार्क सर्कल्स हटाने के लिए शहद का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद हो सकता है। हालांकि, अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या कोई एलर्जी है, तो इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।