गर्मियों आते ही चेहरे पर कई तरह की परेशानियां शुरू हो जाती है। सूर्य की हानिकारक यूवी किरणें त्वचा के सेल्स को डैमेज करने का काम करते हैं। इससे त्वचा पर कील-मुंहासे, दाग-धब्बे, झुर्रिया और पिगमेंटेशन की समस्या हो सकती है। इसके अलावा, गर्मियों मे ज्यादातर लोगों को सन टैनिंग की समस्या हो सकती है। इस समसया से बचने के लिए आप घरेलू उपायों को अपना सकते हैं। खीरे और पुदीने में त्वचा को हाईड्रेट करने और सन टैनिंग को दूर करने के लिए फायदेमंद होते हैं। इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा की समस्या को दूर करता है। ब्यूटी एक्सपर्ट दीपिका गोयल ने बताया कि सन टैन को दूर करने में खीरा और पुदीने का मास्क कैसे फायदेमंद होता है। साथ ही, इसको कैसे उपयोग किया जाता है।
सनटैन को दूर करने के लिए फायदेमंद है खीरे और पुदीने का मास्क - Benefits Of Cucumber And Mint For Sun Tan In Hindi
हाइड्रेटिंग गुण से भरपूर
खीरे में हाइड्रेटिंग गुण होते हैं, जो धूप से डैमेज त्वचा को पोषण प्रदान करने में सहायक होते हैं। दरअसल, धूप की वजह से त्वचा की नमी सूख जाती है, जिस कारण त्वचा में रूखापन आने लगता है। साथ ही, खीरा सूजन को कम करने में भी मददगार साबित होता है। इसके साथ पुदीने को मिक्स करने से इस मास्क के कूलिंग इफेक्ट बढ़ जाते हैं। इससे सन टैनिंग की समस्या दूर होती है।
टॉप स्टोरीज़
कोलेजन के बढ़ाने मे सहायक
खीरे और पुदीने के मास्क में विटामिन सी और विटामिन के मौजूद हैं। इसके साथ ही, इसमें एंटीऑक्सिडेंट स्किन में कोलेजन के उत्पादन को बढ़ाने मे सहायक होते हैं। इससे स्किन की इलास्टिसिटी इम्प्रूव होती है। जिससे आप पहले की अपेक्षा जवान नजर आते हैं।
नेचुरल सनस्क्रीन
खीरे और पुदीने के मास्क को आप नेचुरल सनस्क्रीन की तरह भी यूज कर सकते हैं। इसमें सूर्य से डैमेज हुई स्किन को ठीक करने के गुण होते हैं। जो त्वचा के रंग को एक समान बनाने में मदद करती है।
इसे भी पढ़ें : त्चचा के दाग-धब्बों को मिटा सकता है सूरजमुखी का तेल, जानें इस्तेमाल का तरीका
खीरा और पुदीना फेस मास्क: How To Use Cucumber And Mint Mask For Sun Tanning In Hindi
- इसके लिए आप करीब आधा खीरा और 50 ग्राम ताजे पुदीने के पत्तों को ब्लेंड कर लें।
- इसका एक स्मूद पेस्ट बना लें।
- इस पेस्ट में गुलाब जल और एक चम्मच शहद मिलाकर मिक्स कर लें।
- आपका फेसमास्क तैयार हैं।
- इस फेस मास्क को चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाएं।
- जब पेस्ट सूख जाए, तो इसे साफ पानी से धो लें।
- बेहतर रिजल्ट पाने के लिए आप इस उपाय को सप्ताह में दो से तीन बार इस्तेमाल किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें : पिग्मेंटेशन की समस्या से हैं परेशान? लगाएं तुलसी और अश्वगंधा फेस पैक, दूर होगी डार्कनेस
खीरा और पुदीने के फेस मास्क में सूर्य की वजह से डैमेज हुई स्किन को दोबारा से ठीक करने के गुण मौजूद होते हैं। इसके उपयोग से त्वचा की टैनिंग को आसानी से दूर किया जा सकता है। इससे त्वचा में चमक और निखार आता है।