पिग्मेंटेशन की समस्या से हैं परेशान? लगाएं तुलसी और अश्वगंधा फेस पैक, दूर होगी डार्कनेस

त्वचा की पिगमेंटेशन को दूर करने के लिए आप तुलसी और अश्वगंधा के फेसपैक का उपयोग करें। जानें इसे इस्तेमाल का तरीका।    
  • SHARE
  • FOLLOW
पिग्मेंटेशन की समस्या से हैं परेशान? लगाएं तुलसी और अश्वगंधा फेस पैक, दूर होगी डार्कनेस

हर व्यक्ति एक स्वस्थ और चमकदार त्वचा पाना चाहता है। लेकिन, प्रदूषण और तेज धूप के कारण त्वचा पर गंदगी की एक परत बन जाती है, जो आगे चलकर चेहरे पर मुंहासे, दाने, झाइयां और झुर्रियों का मुख्य वजह बनती है। त्वचा की समस्या को दूर करने के लिए बाजार में कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट मौजूद हैं। लेकिन, इन प्रोडक्ट में मौजूद केमिकल त्वचा को नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं। त्वचा की पिगमेंटेशन की समस्या को दूर करने के लिए आप अश्वगंधा और तुलसी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इनका उपयोग सदियों से त्वचा की समस्याओं को दूर करने के लिए किया जा रहा है। आगे जानते हैं इसके फायदे और इसे इस्तेमाल करने का तरीका। ब्यूटी एक्सपर्ट सोनाली दत्ता से जानते हैं तुलसी और अश्वगंधा के फेसपैक से आप पिगमेंटेशन को कैसे दूर कर सकते हैं।

पिग्मेंटेशन को कम करने के लिए लगाएं तुलसी और अश्वगंधा फेस पैक - Benefits Of Tulsi And Ashwagandha Face Pack For Skin Pigmentation In Hindi

पिगमेंटेश न को दूर करने के लिए तुलसी के फायदे

तुलसी में कई पोषक तत्व और एंटीऑक्सिडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा को चमकाने और पिगमेंटेशन को दूर करने का काम करते हैं। इसके अलावा, तुलसी के एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी माइक्रोबियल गुण त्वचा के इंफेक्शन को दूर कर, पिगमेंटेशन को ठीक करने में सहायक होते हैं। तुलसी और अश्वगंधा के फेसपैक से त्वचा की सूजन और कोशिकाओं का डैमेज दूर होने में मदद मिलती है।

अश्वगंधा से करें पिगमेंटेशन दूर

अश्वगंधा, आयुर्वेद में एक और शक्तिशाली जड़ी बूटी मानी जाती है, जो अपने एडाप्टोजेनिक गुणों के लिए जानी जाती है। यह शरीर से तनाव को दूर करने में सहायक होती है। अश्वगंधा मेलेनिन उत्पादन को संतुलित करने में सहायता करती है, जो काले धब्बे को हल्का करने और त्वचा के रंगत को एक समान करने में मदद करती है। इसके अतिरिक्त, इसमें एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाकर, उसे जवां बनाते हैं।

इसे भी पढ़ें : बार-बार स्क्रबिंग करने से ज्यादा खुल गए हैं पोर्स, तो अपनाएं ये घरेलू उपाय

tulsi and ashwagandha face pack for skin pigmentation

तुलसी और अश्वगंधा का फेसपैक कैसे बनाएं - How To Use Tulsi And Ashwagandha Face Pack For Skin Pigmentation in Hindi

इस फेसपैक को बनाने के लिए आवश्यका सामग्री-

  • तुलसी का पेस्ट - 1 बड़ा चम्मच
  • अश्वगंधा पाउडर - 1 बड़ा चम्मच
  • गुलाब जल - 1-2 बड़े चम्मच

फेसपैक बनाने का तरीका

  • एक बाउल में तुलसी का पेस्ट और अश्वगंधा पाउडर मिलाएं।
  • पाउडर में धीरे-धीरे गुलाब जल मिलाएं और एक स्मूद पेस्ट बनाएं।
  • ध्यान रहे कि घोल न तो ज्यादा गाढ़ा हो और न ही ज्यादा पतला।

इसे भी पढ़ें : बालों पर लगाएं लौंग से बना यह हेयर मास्क, लंबे और काले बनेंगे बाल

चेहरे पर कैसे लगाएं?

  • अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें और थपथपाकर सुखाएं।
  • साफ उंगलियों या फेसपैक ब्रश का उपयोग करके अपने चेहरे और गर्दन पर समान रूप से फेस पैक लगाएं।
  • इसे 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें ताकि जड़ी-बूटियां अपना फायदा दिखा सके।
  • इसके बाद गुनगुने पानी से पैक को धो लें।
  • हाइड्रेशन में लॉक करने के लिए मॉइस्चराइजर लगाएं।

रोजाना के स्किनकेयर रूटीन में आप इस उपाय को शामिल कर सकते हैं। इसे सप्ताह में दो से तीन बार इस्तेमाल कर आप त्वचा को सुंदर और बेदाग बना सकते हैं।

Read Next

गर्मी में चेहरे पर लगाएं खीरा और ग्लिसरीन से बना फेस पैक, दूर होंगी कई समस्याएं

Disclaimer