डार्क स्पॉट्स और पिग्मेंटेशन दूर करने के लिए इस्तेमाल करें मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा का ये हैक

त्वचा से पिग्मेंटेशन और काले धब्बों को दूर करने के लिए आप अपनी स्किन पर एलोवेरा और मुल्तानी मिट्टी का ये नुस्खा अपना सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
डार्क स्पॉट्स और पिग्मेंटेशन दूर करने के लिए इस्तेमाल करें मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा का ये हैक


मुल्तानी मिट्टी आपकी त्वचा पर एक प्राकृतिक क्लींजर के रूप में कार्य करती है, जो चेहरे से अतिरिक्त तेल को अवशोषित करती है और अशुद्धियों को दूर करने में मदद करती है। जबकि एलोवेरा में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा को शांत करने और मॉइस्चराइज़ करने में मदद करता है, जो पिग्मेंटेशन और काले धब्बों की समस्या को कम कर सकता है। इंफ्लूएंसर अनिता शिवसामी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि एलोवेरा और मुल्तानी मिट्टी चेहरे पर लगाने से क्या होता है? 

मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जेल फेस मास्क रेसिपी - Multani Mitti And Aloe Vera Gel Face Mask Recipe in Hindi 

सामग्री - 

  • मुल्तानी मिट्टी - 1 बड़ा चम्मच 
  • ताजा एलोवेरा - 1 बड़ा चम्मच 

फेस मास्क इस्तेमाल करने का तरीका - 

  • सबसे पहले मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा जेल को मिलाकर एक चिकना पेस्ट तैयार कर लें। 
  • फिर इस मिश्रण को अपने चेहरे पर समान रूप से लगाएं। 
  • पिग्मेंटेशन वाली स्किन और काले धब्बे पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करें। 
  • इस मास्क को चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक या सूखने तक लगा रहने दें।
  • जब मास्क सूख जाए तो गुनगुने पानी से अपनी स्किन को धो लें। 
  • अच्छे रिजल्ट के लिए इस मास्क का प्रयोग हफ्ते में 1 से 2 बार अपनी स्किन पर करें। 

त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा फेस मास्क के फायदे - Benefits of Multani Mitti and Aloe Vera Face Mask For Skin in Hindi 

  • मुल्तानी मिट्टी और एलोवेरा का मिश्रण आपकी त्वचा को गहराई से साफ करता है, अशुद्धियों को दूर करता है और पोर्स को खोलने में मदद करता है। 
  • मुल्तानी मिट्टी आपके स्किन के ऑयव को कंट्रोल करने में मदद करता है। जिस कारण ऑयली स्किन वाले व्यक्ति की त्वचा के लिए ये मास्क फायदेमंद हो सकता है। 

इसे भी पढ़े : चेहरे पर लगाएं संतरे के छिलके और दही का फेस मास्क, स्किन का बढ़ेगा निखार 

  • मुल्तानी मिट्टी आपकी स्किन के लिए एक्सफोलिएंट के रूप में काम करती है, जो डेड स्किन सेल्स को हटाने और एक चिकनी रंगत दिखाने में मदद करती है।
  • एलोवेरा के सूजन-रोधी गुण त्वचा के चिड़चिड़ेपन को शांत करते हैं, जिस कारण यह जलन, रेडनेस या संवेदनशील त्वचा को रिलेक्स करने में मदद करते हैं। 
  • इस फेस के इस्तेमाल से त्वचा को टोन करने में मदद मिलती है, और ये त्वचा की रंगत को एक समान बनाता है। 
  • मुल्तानी मिट्टी के एक्सफोलिएटिंग गुणों और एलोवेरा के सुखदायक प्रभावों के कारण, यह मिश्रण समय के साथ आपकी स्किन से काले धब्बों और पिग्मेंटेशन को कम करने में मदद कर सकते हैं। 
  • एलोवेरा के मॉइस्चराइजिंग गुण, जब मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलते हैं, तो त्वचा को ज्यादा चिकना बनाए बिना हाइड्रेट करने का काम करते हैं। 
  • इस फेस मास्क में मौजूद चेहरे की सफाई और तेल-संतुलन गुण पिंपल्स की समस्या को कम करने, ब्रेकआउट को रोकने और साफ त्वचा को बढ़ावा देने में मदद करते हैं।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Anitha Sam (@ani_beautydiy)

ध्यान रहे सभी लोगों की स्किन का प्रकार अलग होता है, ऐसे में इस मास्क का इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। 

Image Credit : Freepik 

Read Next

Eyebrow Dandruff: आइब्रो में डैंड्रफ की समस्या क्यों होती है? जानें बचाव के तरीका

Disclaimer