ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आप अपने चेहरे पर दही और संतरे के छिलके का फेस मास्क इस्तेमाल कर सकते हैं। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड डेड स्किन सेल्स को साफ करने और चेहरे से दाग धब्बे दूर करने में मदद कर सकते हैं, जबकि संतरे में मौजूद विटामिन सी और मिनरल्स आपकी त्वचा का निखार बढ़ाने में मदद करता है। इन दोनों के मिश्रण से आपको ग्लोइंग स्किन आसानी से कुछ समय में ही मिल सकता है। इंस्टाग्राम पर सोन कंवर ने एक पोस्ट शेयर कर इस मास्क को लगाने का तरीका और फायदों के बारे में बताया है, तो आइए जानते हैं त्वचा के लिए दही और संतरे के छिलके का फेस मास्क इस्तेमाल करने के फायदों के बारे में।
ग्लोइंग स्किन के लिए संतरे के छिलके और दही का फेस मास्क बनाने का तरीका - Orange Peels And Curd Face Mask For Glowing Skin in Hindi
सामग्री -
- दही - 2 बड़े चम्मच
- संतरे के छिलके का पाउडर - 1 बड़ा चम्मच
फेस मास्क बनाने की विधि -
- सबसे पहले दही और संतरे के छिलके के पाउडर को एक बाउल में डालकर अच्छी तरह मिला लें।
- अब मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर समान रूप से फैलाकर लगाएं।
- त्वचा पर इस लेप को 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें।
- और फिर गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें।
इन बातों का रखें ध्यान -
- इस मास्क का इस्तेमाल साफ और सूखी त्वचा पर ही करें।
- इसे इस्तेमाल करने से पहले अपनी त्वचा को फेस वॉश से साफ कर लें।
- मास्क को चेहरे से साफ करने के बाद त्वचा को थपथपाकर सुखाएं और गुलाब जल से चेहरे पर छिड़काव करें।
- त्वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए मास्क के इस्तेमाल के बाद मॉइस्चराइजर का उपयोग जरूर करें।
टॉप स्टोरीज़
दही और संतरे के छिलके का फेस मास्क इस्तेमाल करने के फायदे - Benefits of Orange Peels And Curd Face Mask in Hindi
- दही और संतरे के छिलके के पाउडर का फेस मास्क बनाने से कई लाभ मिल सकते हैं, जिनमें शामिल हैं:
- संतरे के छिलके आपकी त्वचा से डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है, जिससे रंगत में निखार आता है।
- दही में मौजूद प्राकृतिक एसिड और संतरे के छिलके में विटामिन सी त्वचा की रंगत को चमकदार बनाने में फायदेमंद है।
- दही और संतरे के छिलके दोनों में एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं, दोनों को मिलाकर त्वचा पर लगाने से उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करने में मदद मिल सकती है।
- दही के मॉइस्चराइजिंग गुण आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड रखने में मदद कर सकते हैं।
- दही के एंटी-बैक्टीरियल गुण पिंपल्स को नियंत्रित करने में मदद कर सकते हैं, जबकि संतरे के छिलके में कसैले गुण होते हैं, जो पिंपल्स पैदा करने वाले बैक्टीरिया को रोकने में मदद करते हैं।
View this post on Instagram
- संतरे के छिलके और दही के नियमित उपयोग से त्वचा का रंग एकसमान हो सकता है और हाइपरपिग्मेंटेशन को कम करने में मदद मिल सकती है।
किसी भी तरह के साइड इफेक्ट और स्किन इंफेक्शन से बचने के लिए जरूरी है कि आप इस मास्क का इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।
Image Credit : Freepik