How To Apply Aloe Vera On Face In Winter: एलोवेरा जेल स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह स्किन को मॉइस्चराइज करने के साथ दाग-धब्बों को भी हल्का करता हैं। इसे हर मौसम में स्किन पर लगाया जा सकता हैं। अधिकतर लोगों के मन में सवाल रहता हैं कि क्या सर्दी में चेहरे पर एलोवेरा जेल लगा सकते हैं। जी हां, आप सर्दी में आसानी से स्किन पर एलोवेरा जेल लगा सकते हैं। सर्दी में स्किन ड्राई होने की समस्या होती है, तो ऐसे में एलोवेरा जेल लगाने से स्किन को पोषण मिलता है और वह यंग नजर आती है। एलोवेरा जेल में मौजूद एंटीफंगल गुण पिंपल्स को कम करने के साथ त्वचा को ग्लोइंग बनाते है। बहुत से लोग सर्दी में त्वचा की देखभाल के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार इन प्रोडक्ट्स को लगाने से मन मुताबिक रिजल्ट नहीं मिलता है। ऐसे में सर्दी में चेहरे पर एलोवेरा कई तरीके से लगाया जा सकता हैं, जिससे स्किन की परेशानियां कम हो। आइए जानते हैं सर्दी में चेहरे पर एलोवेरा कैसे लगाएं।
1. एलोवेरा और नारियल तेल
सर्दी में चेहरे की देखभाल करने के लिए 2 चम्मच एलोवेरा जेल में 1/2 चम्मच नारियल तेल को मिलाकर लगाया जा सकता है। इस तरीके से एलोवेरा जेल लगाने से स्किन को पोषण मिलेगा और स्किन हेल्दी भी रहेगी। सर्दी में स्किन काफी ड्राई हो जाती है। ऐसे में इस तरीके से एलोवेरा जेल लगाने से ड्राईनेस दूर होगी।
2. एलोवेरा और दही
सर्दी में चेहरे पर एलोवेरा और दही को मिलाकर लगाया जा सकता है। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड स्किन को पोषण देता है और ग्लोइंग बनाता हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच एलोवेरा जेल में 1 चम्मच दही को मिलाकर पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को चेहरे को चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। इस तरह के एलोवेरा जेल लगाने से स्किन मुलायम बनेगी और पोषण भी मिलेगा।
3. एलोवेरा और शहद
सर्दी में चेहरे की देखभाल करने के लिए एलोवेरा और शहद को मिलाकर भी लगाया जा सकता है। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण पाए जाते हैं, जो स्किन की समस्याओं को दूर करते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच एलोवेरा जेल को 1/2 चम्मच शहद को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद चेहरे को पानी से वॉश करें। इस तरह से एलोवेरा जेल लगाने से स्किन चमकदार बनती है और दाग-धब्बे भी कम होते हैं।
इसे भी पढ़ें- सर्दियों में चेहरे पर चंदन पाउडर लगाने से दूर होती हैं कई समस्याएं, इस तरह से करें इस्तेमाल
4. एलोवेरा और विटामिन ई
सर्दी में चेहरे पर नमी बरकरार रखने के लिए एलोवेरा में 1 विटामिन ई कैप्सूल का जेल मिलाकर लगाएं। इस मिश्रण को चेहेर पर 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद पानी से वॉश करें। इस तरह से एलोवेरा जेल लगाने से स्किन को पोषण मिलता है और झाइयां भी दूर होती हैं।
सर्दी में चेहरे पर इन तरीकों से एलोवेरा जेल लगाया जा सकता हैं। हालांकि, चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
Al Image Credit- Freepik