Benefits of Chandan Powder for Face in Hindi: भारत में चंदन का उपयोग सर्दियों से किया जा रहा है। चंदन की लकड़ी का उपयोग हवन में किया जाता है। इसके अलावा, चंदन को त्वचा के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। चंदन एक नेचुरल एंटीसेप्टिक है, जो त्वचा के इंफेक्शन को ठीक करने में मदद करता है। वैसे तो चंदन पाउडर का उपयोग हर मौसम में किया जाता है। आप सर्दियों में त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए भी चंदन पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। चंदन पाउडर त्वचा को एक्सफोलिएट करता है। साथ ही, सनबर्न को दूर करने में भी मदद करता है। अगर आपकी ड्राई स्किन है, तो चंदन पाउडर लगाना लाभकारी हो सकता है। आइए, जानते हैं सर्दियों में चेहरे पर चंदन पाउडर लगाने के फायदे और तरीका-
सर्दियों में चेहरे पर चंदन पाउडर लगाने के फायदे- Benefits of Applying Chandan Powder on Face in Winters in Hindi
1. मुंहासों की समस्या दूर करे
सर्दियों में स्किन ड्राई होने लगती है। ऐसे में त्वचा पर मुंहासे और एक्ने जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं। सर्दियों में एक्जिमा और सोरायसिस होने की संभावना भी बढ़ जाती है। चंदन पाउडर मुंहासों को मिटाने में असरदार साबित हो सकता है। चंदन पाउडर मुंहासों और एक्ने को मिटाकर त्वचा को साफ बनाता है।
इसे भी पढ़ें- चेहरे पर चंदन पाउडर कैसे लगाएं? जानें 5 तरीके
2. स्किन इंफेक्शन से बचाए
सर्दियों में स्किन इंफेक्शन होने की संभावना बढ़ जाती है। ऐसे में त्वचा संक्रमण से बचने के लिए आप चंदन पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। चंदन पाउडर में एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा को इंफेक्शन आदि से बचाते हैं। इतना ही नहीं, चंदन पाउडर त्वचा की सूजन को भी कम करने में मदद करते हैं।
3. त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाए
सर्दियों में त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाना बहुत जरूरी होता है। चंदन पाउडर में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं। चंदन पाउडर त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करता है।
4. त्वचा की टैनिंग दूर होती है
सर्दियों में धूप में ज्यादा समय बिताने से त्वचा पर टैनिंग होने लगती है। ऐसे में टैनिंग दूर करने के लिए आप चंदन पाउडर को चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं। चंदन पाउडर धूप की वजह से हुए दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करते हैं। चंदन पाउडर टैन को हटाने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें- चेहरे पर कौन सा चंदन पाउडर लगाना चाहिए? जानें सफेद और लाल चंदन में से कौन सा है बेहतर
5. सेंसिटिव स्किन को ठीक करे
सेंसिटिव स्किन के लिए भी चंदन पाउडर अच्छा होता है। अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है, तो आप चंदन पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। सर्दियों में स्किन सेंसिटिव और ड्राई हो जाती है। ऐसे में चंदन पाउडर लगाना फायदेमंद हो सकता है। चंदन पाउडर त्वचा की रेडनेस और ड्राईनेस को भी कम करने में मदद करता है।
सर्दियों में चंदन पाउडर कैसे लगाएं?- How to Apply Chandan Powder in Hindi
- इसके लिए आप 2-3 चम्मच चंदन पाउडर लें।
- इसमें गुलाब जल या दूध मिलाएं।
- अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं।
- 15-20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें।
- इससे त्वचा मॉइश्चराइज रहेगी।
- त्वचा के दाग-धब्बों से भी छुटकारा मिलेगा।