Dry Skin Care Tips For Winter Travel: सर्दियों के मौसम में अधिकतर लोग घूमने का प्लान बनाते हैं। लोग इस समय ठंडी जगहों पर जाना पसंद करते हैं। इन जगहों पर चलने वाली हवाएं स्किन को ड्राई बनाने के साथ स्किन के ग्लो को भी कम करती हैं। ऐसे में जब हम घूमने जाते हैं, तो इस समय स्किन की देखभाल काफी कम हो जाती है, जिस कारण स्किन संबंधित समस्याएं काफी बढ़ जाती हैं। ड्राई स्किन को सर्दी में अधिक देखभाल की जरूरत होती है। इस समय ड्राई स्किन पर लालिमा होने के साथ कई बार कई बार स्किन फट भी जाती है। जिस कारण स्किन पर कोई ग्लो भी नजर नहीं आता है। ऐसे में अगर आप भी सर्दी में बाहर घूमने जा रहे है और आपकी स्किन भी ड्राई हैं, तो इन टिप्स को फॉलो करें। इन टिप्स के बारे में जानने के लिए हमने बात की साधना ब्यूटी सैलून की एक्सपर्ट पम्मी सिंह से।
हाइड्रेट रहें
सर्दी में घूमने के दौरान हाइड्रेशन का विशेष तौर पर ख्याल रखें। कई बार ट्रैवलिंग के समय हम काफी कम पानी पीते हैं, जिस कारण स्किन काफी ड्राई होने के साथ खुरदरी भी हो जाती है। इस समस्या से राहत पाने के लिए दिनभर में 2 से 3 लीटर पानी पिएं। पानी पीने के साथ शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए सूप और हर्बल चाय भी पी जा सकती हैं।
क्लींजर का इस्तेमाल करें
ट्रैवलिंग के दौरान ड्राई स्किन वालो को इस बात का विशेष तौर पर ख्याल रखना चाहिए कि स्किन को माइस्चर कर सकें। इसके लिए ऑयल फ्री क्लींजर का इस्तेमाल कर सकते हैं। नहाने या चेहरे को धोने के बाद अच्छी क्वालिटी के क्लींजर को लगाएं। ऐसा करने से त्वचा फटने से बचेगी।
स्क्रब
सर्दी में ड्राई स्किन वाले लोग ट्रैवलिंग के दौरान स्किन की देखभाल करने के लिए स्क्रब जरूर करें। स्क्रब करने से चेहरे की गंदगी साफ होने के साथ स्किन भी मुलायम भी बनती है। टैवलिंग के दौरान लगातार धूल-मिट्टी में रहने की वजह से स्किन काफी खराब हो जाती है। ऐसे में स्क्रब करने से स्किन साफ होने के साथ ग्लोइंग भी बनेगी।
इसे भी पढ़ें- बादाम या जैतून का तेल, त्वचा पर कौन सा तेल लगाना होता है अधिक फायदेमंद? जानें
एलोवेरा
सर्दी में ड्राई स्किन की देखभाल करने के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल अवश्य करें। इसे ट्रैवलिंग में कैरी करना भी काफी आसान है। इसके इस्तेमाल से स्किन को पोषण मिलता है और स्किन फटती भी नहीं हैं। यह स्किन को टैनिंग से बचाने के साथ स्किन को ट्रैवलिंग के दौरान प्रोटेक्ट भी करता है।
नाइट स्किन केयर रूटिन
ड्राई स्किन के लिए यह बहुत जरूरी हो जाता हैं कि वह नियमित तौर पर नाइट स्किन केयर रूटिन को फॉलो करें। नाइट स्किन केयर रूटिन फॉलो करने से स्किन की थकावट कम होने के साथ स्किन को पोषण मिलेगा। रात में स्किन को मॉइश्चराइज करने के लिए नारियल तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
ड्राई स्किन वालो को सर्दी में घूमने के दौरान इन टिप्स को फॉलो करना चाहिए। हालांकि, चेहरे पर कुछ भी लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।
All Image Credit- Freepik