How To Take Care Of Highlighted Hair In Winter: सर्दियों में शरीर के साथ बालों को भी विशेष देखभाल की जरूरत होती है। सर्दी में चलने वाली ठंडी हवा बालों को ड्राई बनाने के साथ हेयरफॉल को भी बढ़ाती है। सर्दी में बाल काफी ड्राई हो जाते हैं, जिस कारण बालों की चमक भी कम हो जाती हैं। अगर आपने बाल हाइलाइट कराएं हैं, तो सर्दियों मे इनकी देखभाल अवश्य करें। नहीं, तो हेयरफॉल बढ़ने के साथ हाइलाइट हेयर भी खराब हो सकते हैं। अक्सर लोग सर्दी में बालों को लंबे समय तक टाइट बांध के रखते हैं, जिस कारण बालों को नुकसान होने के साथ स्कैल्प ड्राई की समस्या भी हो सकती हैं। बालों को हाइलाइट करने के लिए कई तरह के केमिकल्स का यूज किया जाता है। ऐसे में सर्दी में हाइलाइट बालों को विशेष देखभाल की जरूरत होती है। सर्दी में हाइलाइट बालों की देखभाल के लिए सही शैंपू के साथ, सही कंडिशनर का उपयोग करना भी जरूरी होता है। अगर आप भी सर्दी में हाइलाइट बालों की देखभाल करना चाहते हैं, तो इन टिप्स को फॉलो करें। इन टिप्स के बारे में जानने के लिए हमने बात की रितु सैलून के हेयर एक्सपर्ट सन्नी से।
कलर सेफ शैंपू का इस्तेमाल करें
सर्दी में बाल काफी ड्राई हो जाते हैं। ऐसे में बालों को शैंपू करने के लिए ऐसे शैंपू का इस्तेमाल करें, जो हाइलाइट बालों के लिए बना हो। इस तरह के शैंपू बालों को ड्राई होने से बचाएगा और कलर को हल्का भी नहीं होने देगा। किसी और शैंपू से बाल रूखे होने के साथ हाइलाइट बाल खराब हो सकते हैं।
कंडिशनर का प्रयोग करें
सर्दी में हाइलाइट बालों की देखभाल के लिए कंडिशनर का प्रयोग अवश्य करें। हाइलाइट बाल करने के दौरान बालों पर कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, जो बालों को रूखा बनाने के साथ बालों को डैमेज भी कर सकते हैं। ऐसे में सर्दी में बालों को शैंपू करने के बाद कंडिशनर का प्रयोग अवश्य करें।
हीट स्टाइलिंग उपकरण का उपयोग कम करें
सर्दी में अक्सर लोग बाल सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का उपयोग करते हैं, जो बालों को नुकसान पहुंचाने के साथ नेचुरल नमी को छिन लेता है। सर्दी में बालों को नेचुरल तरीके से सूखने दें। साथ ही अगर बालों को नया लुक देना चाहते हैं, तो हीट प्रोटेक्टेट का उपयोग करें।
इसे भी पढ़ें- सर्दियों में फ्लेकी (परतदार) स्कैल्प से छुटकारा पाने के लिए लगाएं ये 3 हेयर पैक, दूर होगी समस्या
बालों में सनस्क्रीन लगाएं
चेहरे पर सनस्क्रीन लगाने के बारे में, तो आपने हजारों बार सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं सर्दी में बालों को यूवी किरणों से बचाने के लिए समस्क्रीन का प्रयोग जरूरी है। सनस्क्रीन हाइलाइट बालों को डैमेज होने से बचाता हैं और कलर को भी फेड नहीं होने देता।
नियमित टच-अप कराएं
सर्दी में हाइलाइट बालों की देखभाल के लिए नियमित टच-अप कराना जरूरी होता है। ऐसा करने से हाइलाइट लंबे समय तक चलेगा। बालों को 4-6 सप्ताह के बाद टच- अप कराते रहे। टच अप कराने से सफेद बालों की समस्या भी कम होगी।
सर्दियों में हाइलाइट बालों की देखभाल के लिए इन टिप्स को फॉलो किया जा सकता हैं। साथ ही बालों पर समस्या होने पर एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें।
All Image Credit- Freepik