डैमेज बालों को रिपेयर कैसे करें? जानें 5 उपाय जिनसे रूखे बाल बनेंगे मुलायम-चमकदार

Repair Demages Hair in Hindi: अगर आपके बाल रूखे, डैमेज और बेजान हैं, तो आप कुछ उपायों को अपना सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
डैमेज बालों को रिपेयर कैसे करें? जानें 5 उपाय जिनसे रूखे बाल बनेंगे मुलायम-चमकदार

How to Repair Damaged Hhair Naturally in Hindi: हर कोई मुलायम, कोमल और चमकदार बाल चाहता है। लेकिन खराब पानी, प्रदूषण और बालों की सही देखभाल न करने की वजह से अकसर बाल डैमेज और रूखे होने लगते हैं। डैमेज बाल आपकी खूबसूरती को कम कर सकते हैं। साथ ही, डैमेज बालों की वजह से लुक भी खराब नजर आने लगता है। ऐसे में अधिकतर लोग अपने बालों को मुलायम और खूबसूरत बनाने के लिए केराटीन या स्पा ट्रीटमेंट लेते हैं। लेकिन सभी तरह के हेयर ट्रीटमेंट काफी महंगे होते हैं। इसलिए हर व्यक्ति इतना खर्चा नहीं कर सकता है। ऐसे में आप चाहें तो अपने डैमेज बालों को रिपेयर करने के लिए कुछ उपायों को आजमा सकते हैं। तो चलिए, खूबसूरत मेकओवर की ब्यूटी एक्सपर्ट पूजा गोयल से जानते हैं डैमेज बालों को रिपेयर करने के तरीकों (Demage Balo ko Repair Kaise Kren) के बारे में-

डैमेज बालों को रिपेयर कैसे करें?- How to Repair Damaged Hhair Naturally in Hindi

1. बालों को रोजाना धोने से बचें

रोजाना बालों को धोने से बाल डैमेज और बेजान हो सकते हैं। इसलिए अगर आपके बाल पहले से ही डैमेज हैं, तो आपको बालों को रोजाना धोने से बचना चाहिए। रोजाना बाल धोने से सीबम हटने लगता है। आपको बता दें कि सीबम नैचुरल ऑयल होता है, जो बालों में नमी बनाए रखता है। सीबम बालों को मुलायम और चमकदार बनाए रखने में मदद करता है। ऐसे में अगर आप रोजाना बालों को धोएंगे, तो इससे सीबम कम होने लगेगा। इससे बाल रूखे, डैमेज और बेजान होने लगेंगे। बालों को डैमेज होने से बचाने के लिए या फिर डैमेज बालों को रिपेयर करने के लिए आपको बालों को रोजाना धोने से बचना चाहिए।  

इसे भी पढ़ें- डैमेज बालों को ठीक करेगा ग्लिसरीन, इन 4 तरीकों से करें इस्तेमाल

demage hair repair

2. बालों की ऑयलिंग करें

जिस तरह से शरीर की मालिश करनी जरूरी होती है। उसी तरह बालों की ऑयलिंग करनी भी बेहद जरूरी होती है। बालों की ऑयलिंग करने से डैमेज बालों को रिपेयर करने में मदद मिल सकती है। दरअसल, हेयर ऑयलिंग से बाल मॉइश्चराइज होते हैं और बालों की खूबसूरती बढ़ती है। हेयर ऑयलिंग के लिए आप ऑलिव ऑयल, कोकोनट ऑयल या फिर आल्मंड ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप कोई भी तेल लें और हल्का गुनगुना कर लें। अब इस तेल से अपने बालों और स्कैल्प की अच्छी तरह से मालिश करें। एक से दो घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। इससे स्कैल्प और बालों में नमी बनी रहेगी और डैमेज बालों से छुटकारा मिलेगा। 

3. एसेंशियल ऑयल का यूज करें

डैमेज बालों को रिपेयर करने के लिए आप एसेंशियल ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एसेंशियल ऑयल न सिर्फ त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं, बल्कि बालों से जुड़ी समस्याओं को भी दूर कर सकता है। एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करने से बाल मुलायम, कोमल और खूबसूरत बन सकते हैं। इसके लिए आप पेपरमिंट ऑयल या लैवेंडर ऑयल का यूज कर सकते हैं। लेकिन इन तेलों में नारियल का तेल जरूर मिलाएं। इससे रूखे और बेजान बालों से छुटकारा मिलेगा। साथ ही, बालों का झड़ना और टूटना भी रुकेगा। 

इसे भी पढ़ें- रूखे, बेजान और डैमेज हो चुके बालों में नई जान डाल देंगी ये 5 टिप्स

4. एवोकाडो और अंडा हेयर मास्क लगाएं

डैमेज बालों को रिपेयर करने के लिए आप एवोकाडो और अंडा हेयर मास्क भी अप्लाई कर सकते हैं। आपको बता दें कि एवोकाडो डैमेज बालों को ठीक करने में काफी असरदार साबित होता है। इतना ही नहीं, अंडे में मौजूद प्रोटीन भी बालों को पोषण प्रदान करता है। एवोकाडो और अंडा हेयर मास्क से बालों को पर्याप्त प्रोटीन और विटामिन्स मिलते हैं। इससे डैमेज बालों की मरम्मत होती है। इसके लिए आप एवोकाडो और अंडा को मिक्स करके पेस्ट बना लें। अब इसे अपने बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह से लगाएं। आधे से एक घंटे बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें। सप्ताह में 1-2 बार एवोकाडो और अंडा हेयर मास्क लगाने से बाल मुलायम और चमकदार बनेंगे।

demage hair repair

5. बालों को नैचुरल तरीके से सुखाएं

जो लोग बालों को सुखाने के लिए ड्रायर आदि का इस्तेमाल करते हैं, अक्सर उनके बाल ज्यादा डैमेज होते हैं। अगर आपके बाल डैमेज और बेजान हैं, तो आपको अपने बालों को नैचुरल तरीके से ही सुखाने की कोशिश करनी चाहिए। आपको बालों को सुखाने के लिए ड्रायर आदि का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। साथ ही बालों को स्ट्रेट करने से भी बचना चाहिए।

Read Next

स्विमिंग करने जा रहे हैं, तो बालों की देखभाल के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स

Disclaimer