सर्दियों के मौसम में रूखे बालों की समस्या से ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं। इस मौसम में अगर आप बालों को स्टाइल करने के लिए ज्यादा हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं तो बाल ज्यादा डैमेज हो सकते हैं। सर्दियों के मौसम में डैमेज बालों को ठीक करना एक मुश्किल टास्क होता है। डैमेज हुए बाल देखने में रूखे और बेजान नजर आते हैं, जिन्हें रिपेयर करने के लिए लोग महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, इन प्रोडक्ट्स का असर ज्यादा समय तक बालों पर देखने को नहीं मिलता है। अगर आप सर्दियों के मौसम में डैमेज बालों को रिपेयर करना (How to treat hair in the winter) चाहते हैं तो इसके लिए हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले हैं, जिन्हें फॉलो करने से आपके बाल रिपेयर हो सकते हैं।
सर्दियों में डैमेज बालों को रिपेयर करने की टिप्स - What Is The Fastest Way To Repair Damaged Hair In Winter
1. ऑयलिंग के बाद स्टीम - Steam After Oiling
डैमेज बालों को ठीक करने के लिए आप हफ्ते में जितने बार भी शैंपू करें तो उससे पहले गुनगुने बादाम या जैतून के तेल से चंपी जरूर करें। चंपी करने से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होगा, जिसका असर बालों की क्वालिटी पर पड़ेगा। तेल लगाने के बाद बालों पर स्टीम जरूर लें। स्टीम लेने से डैमेज बाल सही हो सकते हैं और बालों की खोई शाइन भी वापस आ सकती है।
इसे भी पढ़ें: बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए सिर के इन मर्म बिंदुओं की करें मसाज, एक्सपर्ट से जानें इनके बारे में
ऑयलिंग के बीद स्टीम करने से रूखे बाल सॉफ्ट हो सकते हैं। स्टीम के लिए आप बालों को एक गरम तौलिये से ढककर 10 मिनट के लिए बैठें और बाद में बालों को माइल्ड शैंपू से साफ करें। ऑयलिंग के बाद स्टीम करने से बाल रिपेयर हो सकते हैं।
2. होममेड कंडीशनर - Homemade Conditioner
डैमेज बालों को रिपेयर करने के लिए आप होममेड कंडीशनर का इस्तेमाल करें। इसके लिए आप घर में पके हुए केले को शहद के साथ मिलाकर लगा सकते हैं। इसके अलावा कंडीशनर के लिए आप ऑलिव ऑयल के साथ अंडा मिलाकर भी लगा सकते हैं। इस मिश्रण को बालों में लगाएं और 30-40 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू के साथ साफ करें। होममेड कंडीशनर का इस्तेमाल करने से रूखे और बेजान बाल रिपेयर हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में बालों में डैंड्रफ की समस्या बढ़ा सकती हैं आपकी ये 3 आदतें, आज से ही करें बदलाव
3. हेयर मास्क - Hair Mask
डैमेज बालों को रिपेयर करना चाहते हैं तो सबसे पहले हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल बिल्कुल बंद कर दें और हफ्ते में कम से कम 1 बार हेयर मास्क जरूर लगाएं। ध्यान रखें कि ठंड के मौसम में हेयर मास्क दिन के समय लगाएं क्योंकि सुबह और शाम के वक्त हेयर मास्क लगाने से आपको ठंड लग सकती है। घर में हेयर मास्क बनाने के लिए आप दही के साथ शहद मिलाकर लगा सकते हैं। दही में मौजूद पोषक तत्व बालों को रिपेयर करने में मदद करेंगे और शहद से बालों को पोषण मिलेगा। दही और शहद का हेयर मास्क लगाने से ड्राई स्कैल्प और डैंड्रफ की समस्या से भी राहत मिल सकती है।
इन सरल टिप्स को फॉलो करके, आप सर्दियों में डैमेज बालों को रिपेयर कर सकते हैं। यदि आपके बालों में अधिक समस्याएं हैं, तो चिकित्सक से सलाह लें।
All Images Credit- Freepik