सर्दियों के मौसम में स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए लोग तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि, बाजार में मिलने वाले ज्यादातर केमिकल्स से भरे ब्यूटी प्रोडक्ट्स स्किन को बेहतर बनाने के बजाय नुकसान ही पहुंचाते हैं। ठंड के मौसम में शुष्क हवा स्किन को ड्राई और बेजान बना देती है, जिसे हील करने के लिए आप घर में नेचुरल चीजों से बने फेस मास्क का उपयोग कर सकते हैं। इस मौसम में स्किन को हील करने के लिए ग्रीन एप्पल से बने फेस मास्क भी फायदेमंद साबित हो सकते हैं। विटामिन C के साथ कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर ग्रीन एप्पल आपकी स्किन को हेल्दी और सॉफ्ट बना सकता है। इस लेख में हम आपको ग्रीन एप्पल फेस मास्क बनाने के तरीके और इसके फायदे बताने वाले हैं।
ग्रीन एप्पल को चेहरे पर कैसे लगाएं? - How To Use Green Apple For Glowing Skin In Hindi
1. ग्रीन एप्पल और दही फेस मास्क - Green Apple and Curd Face Mask
सर्दियों के मौसम में स्किन को मॉइश्चराइज करने के लिए ग्रीन एप्पल और दही का फेस मास्क लाभदायक साबित हो सकता है। फेस मास्क बनाने के लिए आधे ग्रीन एप्पल को कद्दूकस करके इसमें 1 चम्मच गाढ़ा दही मिलाकर पेस्ट तैयार करें। दही और ग्रीन एप्पल से बने इस पेस्ट को पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाकर मसाज करें और फिर सूखने के बाद ताजे पानी से चेहरा धोएं। ग्रीन एप्पल और दही से बना ये फेस मास्क आपकी झुर्रियों को कम कर सकता है। इसके अलावा इस फेस मास्क के इस्तेमाल से स्किन एजिंग भी कम हो सकती है।
इसे भी पढ़ें:
2. ग्रीन एप्पल और शहद फेस मास्क - Green Apple and Honey Face Mask
इस फेस मास्क को बनाने के लिए आपको आधा सेब कद्दूकस किया हुआ, 1 चम्मच शहद और बादाम तेल की कुछ बूंदे चाहिए होंगी। फेस मास्क बनाने के लिए सभी चीजों को मिलाकर फेस मास्क का मिश्रण तैयार करें और फिर इसे चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाकर 15 मिनट रखें। समय पूरा होने पर हाथों को गीला करके चेहरे की मसाज करते हुए फेस मास्क साफ करें। ग्रीन एप्पल और शहद फेस मास्क के इस्तेमाल से पिगमेंटेशन कम होता है और स्किन हाइड्रेट रहती है।
इसे भी पढ़ें:
3. ग्रीन एप्पल और मलाई फेस मास्क - Green Apple and Malai Face Mask
ग्रीन एप्पल और मलाई फेस मास्क बनाने के लिए आपको ग्रीन एप्पल के 2 चम्मच पेस्ट के साथ आधा चम्मच ताजी मलाई इस्तेमाल करनी होगी। इस फेस मास्क को चेहरे और गर्दन पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें और सूखने के बाद ताजे पानी से चेहरा साफ करें। इस फेस मास्क के इस्तेमाल के बाद आपको तुरंत मॉइश्चराइजर लगाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। ग्रीन एप्पल और मलाई फेस मास्क से त्वचा हाइड्रेट होती है और स्किन से जुड़ी समस्याएं कम होती हैं।
ध्यान रखें कि इन फेस मास्क को चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। यदि आपको जलन का एहसास होता है तो तुरंत फेस मास्क साफ करें।
All Images Credit- Freepik