सर्दियों का मौसम कई लोगों का पसंदीदा होता है मगर इस मौसम में सेहत से जुड़ी कई तरह की समस्याएं भी होने लगती हैं। ठंड के मौसम में लोग पानी कम पीते हैं, जिसका बुरा असर स्किन और बालों पर भी पड़ता है। इन दिनों उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड का कहर जारी है, इस मौसम में शुष्क हवा होती है, जिससे स्किन ड्राई और बेजान नजर आने लगती है। ठंड के साथ ही प्रदूषण का भी स्किन पर बुरा असर पड़ता है। अगर आप ठंड के मौसम में हेल्दी और ग्लोइंग स्किन चाहते हैं तो इसके लिए आपको स्किन का खास ख्याल रखना होगा। इस लेख में हम आपको ड्राई और बेजान स्किन को रिपेयर करने (How to revive dull dry skin) के लिए बादाम और मुलेठी का इस्तेमाल बताने वाले हैं।
चेहरे को सॉफ्ट और चमकदार बनाने के लिए बादाम और मुलेठी का इस्तेमाल - How To Use Mulethi Powder And Almonds For Soft And Shiny Skin In Hindi
सर्दियों में शुष्क हवा और प्रदूषण के कारण खराब हुई स्किन को रिपेयर करने के लिए आप को 10 बादाम, जरूरत अनुसार गुलाबजल और 3 इंच का मुलेठी का टुकड़ा चाहिए होगा। सबसे पहले एक बाउल में बादाम और मुलेठी में गुलाबजल डालकर रातभर के लिए भिगो दीजिए। अगली सुबह आप बादाम और मुलेठी को घिसकर पेस्ट तैयार करें। आप देखेंगे कि एक हल्का बादामी रंग का पेस्ट तैयार हुआ है। इस पेस्ट को एक बाउल में निकालें और अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं। भीगे हुए बादाम और मुलेठी से बने इस पेस्ट को चेहरे पर 30 मिनट के लिए लगाए रखें।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में ड्राई स्किन से छुटकारा पाने के लिए इन 3 तरीकों से करें पपीते का इस्तेमाल, मुलायम बनेगी स्किन
30 मिनट पूरे होने पर अपनी हथेलियों को गीला करके चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें और बाद में ताजे पानी से चेहरा और गर्दन साफ करें। इस पेस्ट का पहली बार इस्तेमाल करने के बाद ही आप देखेंगे कि आपका चेहरा काफी सॉफ्ट और चमकदार हो गया है। गुलाबजल में भीगे बादाम और और मुलेठी के इस्तेमाल से चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो (how to get instant glow on face) नजर आता है।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में चेहरे पर लगाएं घर में बनी यह खास Natural Cold Cream, ड्राई और बेजान त्वचा से मिलेगा छुटकारा
टॉप स्टोरीज़
1. बादाम को चेहरे पर लगाने के फायदे - Benefits Of Applying Almond On Face
बादाम में विटामिन E, आयरन और ओमेगा-3 फैटी एसिड्स होते हैं, जो त्वचा को नरम बनाए रखने में मदद करते हैं। चेहरे पर नेचुरल ग्लो पाने के लिए आप बादाम का कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। खासकर ठंड के मौसम में बादाम में मौजूद नेचुरल ऑयल स्किन को हाइड्रेट और हेल्दी रखने में मदद करता है। बाजार में बादाम का तेल भी आसानी से मिल जाता है जो त्वचा को मॉइश्चराइज करने में सहायक होता है।
2. मुलेठी को चेहरे पर लगाने के फायदे - Benefits Of Applying Liquorice On Face
औषधीय गुणों से भरपूर मुलेठी में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करते हैं। मुलेठी के इस्तेमाल से चेहरे की दाग-धब्बे भी कम हो सकते हैं, जिससे चेहरा खिला-खिला नजर आएगा।
चेहरे पर बादाम और मुलेठी का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें। यदि आपको किसी भी तरह की स्किन संबंधी समस्या है तो डॉक्टर की सलाह के बाद ही इसका प्रयोग करें।
All Images Credit- Freepik