सर्दियों में चेहरे पर लगाएं गाजर और आलू का जूस, स्किन बनेगी सॉफ्ट

Potato and Carrot Juice Benefits for Skin: स्किन को लंबे समय तक खूबसूरत और जवां रखने के लिए आलू और गाजर के जूस को चेहरे पर लगाया जा सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में चेहरे पर लगाएं गाजर और आलू का जूस, स्किन बनेगी सॉफ्ट

Potato and Carrot Juice Benefits for Skin: ठंड के मौसम में ज्यादातर लोगों को रूखी त्वचा की शिकायत होती है। दरअसल, इस मौसम में हवा में नमी बहुत कम होती है, जिसकी वजह से त्वचा ड्राई और बेजान नजर आती है। इसलिए कहा जाता है कि सर्दियों में त्वचा को अतिरिक्त देखभाल की जरूरत होती है। सर्दियों में त्वचा की नमी बनी रहे और वो ड्राई न हो इसके लिए कुछ लोग बार-बार लोशन, क्रीम लगाते हैं। लेकिन इससे किसी तरह का कोई फायदा नहीं होता है। मार्केट्स में मिलने वाले लोशन, क्रीम और बॉडी बटर त्वचा को फायदा पहुंचाने की बजाय नुकसान पहुंचाते हैं। कई बार इस तरह के लोशन से स्किन डैमेज भी हो सकती है। सर्दियों में अगर आपकी स्किन भी मेरी ही तरह ड्राई हो जाती है तो आप इसे घर पर ही ठीक कर सकते हैं। आज हम आपको इस लेख में एक खास जूस के बारे में बताने जा रहे हैं। यह जूस स्किन पर लगाने से न सिर्फ डैमेज त्वचा ठीक होती है, बल्कि झुर्रियों से भी छुटकारा मिलता है। सबसे खास बात यह है कि इस जूस को बनाने के लिए आपको सिर्फ 1 आलू और 1 गाजर की जरूरत पड़ेगी।

इसे भी पढ़ेंः क्या ब्रेस्ट में गांठ हो और दर्द न हो, तो भी कैंसर हो सकता है? जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

आलू और गाजर का जूस बनाने की सामग्री

  • आलू - 1
  • गाजर- 1 पीस
  • एलोवेरा जेल- 1 चम्मच
  • गुलाब जल - 1 चम्मच

बनाने का तरीका

सबसे पहले आलू और गाजर को पानी से धोकर अच्छे से साफ कर लें। अब गाजर और आलू को छीलकर इसे कद्दूकस कर लें। कद्दूकस किए हुए गाजर और आलू से जूस को निकाल लें।

अब एक बोतल में गाजर और आलू का जूस डालें। इसी में एलोवेरा जेल और गुलाब जल डालकर 2 घंटे के लिए छोड़ दें। चेहरे पर लगाने के लिए आपका गाजर और आलू का जूस तैयार हो चुका है। चेहरे को पानी से धोकर गाजर और आलू का जूस लगाएं।

Potato-Carrot-Juice-ins2

चेहरे पर आलू-गाजर का जूस लगाने के फायदे- Potato-Carrot Juice For Skin in Hindi

बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने में आलू-गाजर का जूस मददगार साबित हो सकता है। यह जूस स्किन में मौजूद गंदगी को साफ करके सॉफ्ट बनाता है। 

नियमित रूप से चेहरे पर आलू और गाजर का जूस लगाने से चेहरे पर मौजूद झुर्रियां और झाइयां कम हो जाती हैं। आलू का जूस चेहरे पर क्लींजर की तरह काम करता है, जो चेहरे की रंगत को सुधारने में मदद करता है। 

इसे भी पढ़ेंः बच्चे बार-बार मुंह में उंगली क्यों डालते हैं? जानें इसके 5 कारण

कई रिसर्च में यह बात सामने आ चुकी है कि गाजर और आलू के जूस स्किन को डैमेज से बचाकर नई स्किन का निर्माण करने में मदद करते हैं। 

Image Credit: Freepik.com

 

Read Next

सर्दियों में लगाएं संतरे से बने ये 5 फेस मास्क, दाग-धब्बों और टैनिंग से मिलेगा छुटकारा

Disclaimer