बालों पर लगाएं ग्रीन एप्पल हेयर मास्क, जानें इसके फायदे और इस्तेमाल का तरीका

ग्रीन एप्पल न सिर्फ खाने में बेहद स्वादिष्ट होता है बल्कि इसे बालों पर लगाने के भी अनेक फायदे हैं। यहां जानें बालों के लिए ग्रीन एप्पल के फायदे।
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों पर लगाएं ग्रीन एप्पल हेयर मास्क, जानें इसके फायदे और इस्तेमाल का तरीका

सर्दियों के मौसम में बालों से जुड़ी समस्याओं से कई लोग परेशान रहते हैं। शुष्क मौसम के कारण बाल रूखे और बेजान नजर आने लगते हैं, इसके अलावा इस मौसम में ज्यादा ठंड के कारण लोग गर्म पानी से बाल धोना शुरू कर देते हैं, जिसके कारण भी बाल खराब होने लगते हैं। इस मौसम में बालों को हेल्दी बनाने के लिए आप ग्रीन एप्पल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ग्रीन एप्पल को खाने के अलावा इसे चेहरे और बालों में लगाने के भी अनेक फायदे (What are the benefits of green apple on hair) हैं। सर्दियों के मौसम में बालों का रूखापन दूर करने के लिए आप घर में ग्रीन एप्पल से बने हेयर मास्क का प्रयोग कर सकते हैं। यहां जानिए बालों की क्वालिटी सुधारने के लिए ग्रीन एप्पल का इस्तेमाल कैसे करें और इसके फायदे क्या हैं।

बालों में ग्रीन एप्पल लगाने का तरीका - How To Use Green Apple On Hair

1. ग्रीन एप्पल और शहद हेयर मास्क - Green Apple And Honey Hair Mask

ग्रीन एप्पल और शहद का हेयर मास्क बनाने के लिए आपको एक ग्रीन एप्पल को पीसकर पेस्ट तैयार करना होगा। इस पेस्ट में 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर हेयर मास्क तैयार करें। इस हेयर मास्क को स्कैल्प और बालों पर अच्छे से लगाएं। ग्रीन एप्पल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स आपके बालों का झड़ना कम कर सकते हैं और उन्हें मजबूत बनाए रखने में मदद कर सकते हैं। वहीं शहद बालों को मॉइश्चराइज करता है, जिससे बालों की क्वालिटी बेहतर होती है।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में बाल बढ़ाने के लिए लगाएं ये 3 हेयर मास्क, हेयर ग्रोथ में मिलेगी मदद

2. ग्रीन एप्पल और नारियल तेल हेयर मास्क - Green Apple And Coconut Oil Hair Mask

सर्दियों के मौसम में बालों को पोषण देने के लिए ग्रीन एप्पल और नारियल तेल से बना हेयर मास्क फायदेमंद साबित होगा। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको एक ग्रीन एप्पल को महीन पीसना होगा, इस पेस्ट में 2 चम्मच नारियल का तेल मिलाकर हेयर मास्क तैयार करें। इस हेयर मास्क को 30 से 40 मिनट के लिए बालों पर लगाएं और बाद में माइल्ड शैंपू से बालों को धोएं। नारियल के तेल और ग्रीन एप्पल से बना हेयर मास्क सर्दियों के मौसम में बालों को मॉइश्चराइज रखता है, इसके साथ ही बालों की क्वालिटी भी बेहतर होती है।

green apple

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में हाइलाइट किए हुए बालों की देखभाल के लिए फॉलो करें ये 5 टिप्स, बालों को नहीं होगा नुकसान

बालों में ग्रीन एप्पल लगाने के फायदे - What Are The Benefits Of Green Apple On Hair

1. ग्रीन एप्पल में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स के साथ विटामिन C होता है, जो स्कैल्प को हेल्दी बनाते हैं और डैंड्रफ की समस्या भी कम होती है।

2. ग्रीन एप्पल में विटामिन C, विटामिन A के साथ B-कॉम्प्लेक्स और अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बालों को हेल्दी बनाने में मदद करते हैं। ग्रीन एप्पल के इस्तेमाल से बालों का टूटना और झड़ना कम हो सकता है।

3. ग्रीन एप्पल में मौजूद पोषक तत्वों का असर बालों की ग्रोथ पर पड़ता है। इसके साथ ही सर्दियों के मौसम में स्कैल्प मॉइश्चराइज रहती है, जिससे बालों में शाइन बढ़ती है और बालों की क्वालिटी में सुधार होता है।

ध्यान रखें कि अगर आपको ग्रीन एप्पल से बने हेयर मास्क को लगाने के बाद किसी भी तरह की परेशानी होती है तो तुरंत इसे साफ करें। जिन लोगों को बालों से जुड़ी गंभीर समस्याएं हैं वह इस घरेलू उपाय को आजमाने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।

All Images Credit- Freepik

Read Next

सर्दियों में बेजान बालों से छुटकारा पाने के लिए लगाएं रोजमेरी वॉटर से बने ये 3 हेयर मास्क, मुलायम बनेंगे बाल

Disclaimer