सर्दियों में बेजान बालों से छुटकारा पाने के लिए लगाएं रोजमेरी वॉटर से बने ये 3 हेयर मास्क, मुलायम बनेंगे बाल

बालों के लिए रोजमेरी वॉटर के अनेक फायदे होते हैं। यहां जानिए रोजमेरी वॉटर से हेयर मास्क बनाने का तरीका और फायदे?
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में बेजान बालों से छुटकारा पाने के लिए लगाएं रोजमेरी वॉटर से बने ये 3 हेयर मास्क, मुलायम बनेंगे बाल


सर्दियों के मौसम में हवा में नमी की कमी होती है, जिसका बुरा असर स्किन और बालों पर पड़ता है। ठंडी हवाओं के कारण बाल रूखे और बेजान नजर आने लगते हैं, ऐसे में बालों को सही देखभाल की जरूरत होती है। अगर आप ठंड के मौसम में बालों की केयर नहीं करेंगे तो इस मौसम में बालों में रूसी की समस्या भी हो सकती है, जिसके कारण हेयर फॉल कई गुना बढ़ सकता है। बालों को हेल्दी और सॉफ्ट बनाने के लिए लोग सैलून में कई तरह के ट्रीटमेंट लेते हैं, जिनका असर कुछ समय तक ही दिखाई देता है। अगर आप बालों को नेचुरली सॉफ्ट और शाइनी बनाने के साथ ग्रोथ अच्छी करना चाहते हैं तो इस लेख में हम आपको बालों के लिए रोजमेरी वॉटर के साथ 3 तरह के हेयर मास्क बनाने का तरीका और फायदे बताने वाले हैं।

बेजान बालों के लिए रोजमेरी वॉटर के साथ बनाएं हेयर मास्क - How To Make Hair Mask With Rosemary Water For Hair Growth In Hindi

रोजमेरी वॉटर के साथ हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले आपको घर में रोजमेरी वॉटर बनाना होगा। इसके लिए आप ताजी रोजमेरी की पत्तियों या बाजार में मिलने वाली सूखी रोजमेरी की पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। 1 कप पानी में रोजमेरी की पत्तियों को डालकर 5 मिनट के लिए उबालें और फिर ठंडा होने पर इसे छानकर इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: बालों पर सरसों के तेल में मिलाकर लगाएं ये 3 चीजें, लंबे और घने बनेंगे बाल

1. रोजमेरी वॉटर और शिकाकाई हेयर मास्क - Rosemary Water and Shikakai Hair Mask

इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको 2 चम्मच शिकाकाई पाउडर, 1 चम्मच शहद और जरूरत अनुसार रोजमेरी वॉटर चाहिए होगा। हेयर मास्क तैयार करने के लिए सबसे पहले एक बड़े बाउल में शिकाकाई का पाउडर डालकर इसमें शहद और जरूरत अनुसार रोजमेरी वॉटर मिलाकर हेयर मास्क तैयार करें। इस हेयर मास्क को अपनी पूरी स्कैल्प और बालों पर अच्छे से लगाएं और 30 मिनट के बाद माइल्ड शैंपू के साथ बालों को साफ करें। 

rosemary

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में बढ़ गया है हेयर फॉल तो इन 5 तरीकों से करें बालों की देखभाल, कम होगा बालों का झड़ना

2. दही और रोजमेरी वॉटर हेयर मास्क - Curd and Rosemary Water Hair Mask

बालों के लिए दही के फायदे अनेक होते हैं लेकिन जब दही के साथ रोजमेरी वॉटर मिलाकर लगाएंगे तो इसका दोगुना लाभ होगा। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको ताजा टंगा हुआ गाढ़ा दही चाहिए होगा। गाढ़े दही में जरूरत अनुसार रोजमेरी वॉ़टर मिलाकर हेयर मास्क तैयार करें और फिर इस हेयर मास्क को अपनी स्कैल्प और बालों पर अच्छे से लगाएं। इस हेयर मास्क का नियमित उपयोग करने से बालों में चमक आती है और बाल हेल्दी होते हैं।

3. केला और रोजमेरी वॉटर हेयर मास्क - Banana and Rosemary Water Hair Mask

बालों में पका हुआ केला लगाने के अनेक फायदे होते हैं। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको 1 पका मैश किया हुआ केला और जरूरत अनुसार रोजमेरी वॉटर चाहिए होगा। केले के साथ रोजमेरी वॉटर मिलाकर हेयर मास्क तैयार करें और फिर इसे अपनी स्कैल्प और बालों पर लगाएं। इस हेयर मास्क के इस्तेमाल से बाल सॉफ्ट और शाइनी हो सकते हैं।

बालों में रोजमेरी वॉटर से बने हेयर मास्क लगाने के फायदे - Benefits Of Rosemary Water As Hair Mask

  • रोजमेरी वॉटर में मौजूद पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट्स बालों की ग्रोथ बेहतर करते हैं और बालों को मजबूत बनाए रखने में मदद कर सकते हैं।
  • रोजमेरी वॉटर का उपयोग करने से बालों का रूखापन दूर होता है और बाल सॉफ्ट हो सकते हैं।
  • रोजमेरी में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण बालों को हेल्दी रखते हैं, जिससे बालों का झड़ना कम होता है।

All Images Credit- Freepik

 

Read Next

Homemade Cream for Baby Skin: बच्चों की स्किन पर लगाएं यह होममेड क्रीम, जानें बनाने का तरीका

Disclaimer