पतले और बेजान बालों पर लगाएं अंडे से बने ये हेयर मास्क, जल्द दिखने लगेगा असर

Egg Hair Mask Benefits: शरीर में पोषण की कमी का असर आपके बालों पर भी देखने को मिलता है। कुछ लोगों के बाल पतले और बेजान होने लगते हैं। लेकिन इस समस्या को दूर करने के लिए आप अंडे के हेयरमास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
पतले और बेजान बालों पर लगाएं अंडे से बने ये हेयर मास्क, जल्द दिखने लगेगा असर


Egg Hair Mask Benefits: खराब लाइफस्टाइल, प्रदूषण, केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट्स और पोषण की कमी आज के समय में बाल झड़ने, पतले होने और रूखे-बेजान बालों की एक आम समस्या मानी जाती है। बालों की सही केयर कर आप उसे दोबारा से हेल्दी बना सकते हैं। आज के समय में करियर की भागदौड़ में व्यक्ति बालों पर ध्यान ही नहीं दे पाता है, जिसकी वजह से बालों की जड़ें धीरे-धीरे कमजोर होने लगती हैं। इससे बचने के लिए हालांकि बाजार कई तरह के प्रोडक्ट मौजूद हैं, लेकिन यह लंबे समय तक बालों की हेल्थ के लिए उपयोगी साबित नहीं होते हैं। ऐसे में आप अंडे से बने नेचुरल हेयर मास्क का उपयोग कर बालों को पतला होने और टूटने से बचा सकते हैं। अंडे से बना हेयर मास्क आपके बालों को पर्याप्त पोषण प्रदान करने में मदद करता है। अंडे में प्रोटीन, बायोटिन, विटामिन A, D, और E, ओमेगा-3 फैटी एसिड्स और ल्यूटिन होता है, जो डैमेज बालों को रिपेयर करता है और बालों की जड़ों को पोषण प्रदान करता है। इसके इस्तेमाल से बाल मजबूत, चाइनी और घने बन सकते हैं। इस लेख में जानते हैं कि अंडे से बना हेयर मास्क बालों कि लए किस तरह से फायदेमंद होता है और इसे कैसे तैयार किया जा (egg hair mask for hair growth and thickness) सकता है।

अंडे का हेयर मास्क लगाने के प्रमुख फायदे - Benefits Of Egg Hair Mask In Hindi

  • बालों की जड़ों को मजबूत करता है। अंडे में मौजूद प्रोटीन बालों की जड़ों को पोषण देकर टूटने से (egg hair mask for frizzy hair) रोकता है। इससे बाल झड़ना कम होता है।
  • बालों को घना बनाता है। यदि आपके बाल पतले हो गए हैं तो नियमित एग मास्क का इस्तेमाल बालों की वॉल्यूम बढ़ा सकता है।
  • डैमेज बालो को रिपेयर करता है। कई बार हीट ट्रीटमेंट, कलरिंग और केमिकल्स से बाल डैमेज हो जाते हैं। इन बालों को रिपेयर करने के लिए आप एग मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • स्कैल्प को पोषण प्रदान करें। अंडा स्कैल्प को डीप न्यूट्रिशन देता है जिससे बालों में डैंड्रफ और खुजली जैसी समस्याओं में राहत मिलती है।
  • बालों में प्राकृतिक चमक लाता है। अंडे का मास्क बालों में नमी और चमक बनाए रखता है, जिससे बाल सिल्की और शाइनी दिखते हैं।

Benefits of egg hair mask how to apply in

पतले और डैमेज बालों के लिए एग मास्क कैसे बनाएं? - How To Make Egg Mask For Thin And Damaged Hair In Hindi

  • हेयर मास्क बनाने के लिए एक बाउल में एक अंडे को फोड़ लें और अच्छी तरह फेंट लें।
  • इसमें एक चम्मच दही, एक चम्मच जैतून का तेल और करीब आधा चम्मच शहद मिलाकर स्मूद पेस्ट बना लें।
  • अब इस मिश्रण को बालों की जड़ों से लेकर सिरों तक ब्रश या हाथों से लगाएं।
  • बालों को शावर कैप या टॉवल से ढक लें और 30–40 मिनट तक छोड़ दें।
  • जब बाल हल्के सूख जाए तो माइल्ड शैम्पू से ठंडे पानी से बाल धो लें।
  • इस हेयर मास्क को आप सप्ताह में एक बार लगा सकते हैं।
  • यदि आपके बाल बहुत पतले हो तो ऐसे में आप 2 बार भी लगा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: अंडे से बने ये 3 हेयर मास्क देंगे आपको सिल्की स्मूद बाल, जानें बनाने का तरीका

अगर आप पतले, बेजान और टूटते बालों से परेशान हैं तो अंडे का हेयर मास्क आपके लिए एक प्रभावशाली घरेलू उपाय हो सकता है। यह बालों को पोषण देता है, उन्हें जड़ों से मजबूत बनाता है और बालों को प्राकृतिक चमक लौटाता है। लेकिन, इसके साथ ही आपको बालों की केयर के लिए समय निकालना चाहिए। साथ ही खानपान में पर्याप्त पोषण युक्त आहार लेना, पर्याप्त नींद लेना, स्ट्रेस को दूर करना, एक्सरसाइज और योग आदि को अपनाकर आप बालों की कई समस्याओं से बच सकते हैं।

FAQ

  • सिर में ज्यादा डैंड्रफ हो तो क्या करें?

    नारियल तेल और नींबू एक चम्मच गुनगुने नारियल तेल में आधा नींबू मिलाकर सिर पर लगाने से डैंड्रफ दूर हो सकती है। इसके अलावा आप एलोवेरा, टीट्री ऑयल, दही, शहद आदि को स्कैल्प पर लगाकर डैंड्रफ को कम किया जा सकता है।
  • अंडे का हेयर मास्क कैसे लगाएं?

    हेयर मास्क बनाने के लिए अंडे में थोड़ा नारियल का तेल (Coconut Oil) मिलाएं और मिक्स करके बालों पर जड़ों से सिरों तक लगा लें।
  • अंडे के हेयर मास्क के क्या फायदे हैं?

    बालों पर अंडे का हेयर मास्क लगाने से बालों को जड़ों को पोषण मिलता है। साथ ही, बालों का टूटना और झड़ना भी कम हो जाता है। इसके अलावा, यह बालों पर चमक लाने और बालों को मजबूती प्रदान करने में भी मदद करता है।

 

 

 

Read Next

रूखे बालों को धोने का सही तरीका क्‍या है? जानें कब, कैसे और क‍ितनी बार करें हेयर वॉश

Disclaimer