रूखे बाल सिर्फ दिखने में बेजान नहीं लगते बल्कि उनमें नमी की कमी के कारण वे जल्दी टूटते हैं, उलझते हैं और दोमुंहे भी हो जाते हैं। अक्सर लोग बालों के लिए महंगे तेल और हेयर मास्क का इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन एक सामान्य बात को नजरअंदाज कर देते हैं और वो है हेयर वॉश करने का सही तरीका। दरअसल, बालों की सफाई अगर सही ढंग से की जाए, तो बालों की ड्राइनेस को काफी हद तक रोका जा सकता है। गलत समय पर बाल धोना, बार-बार शैंपू करना या बहुत गर्म पानी का इस्तेमाल करना बालों को और भी रूखा बना देता है। रूखे बालों को धोते वक्त इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि कौन-से प्रोडक्ट्स इस्तेमाल किए जा रहे हैं, बाल कितनी बार धोए जा रहे हैं और धोने की प्रक्रिया में कौन-कौन से स्टेप्स शामिल हैं। इस लेख में हम जानेंगे कि रूखे बालों को कैसे, कब और कितनी बार धोना चाहिए ताकि बालों की प्राकृतिक नमी बनी रहे और वे सेहतमंद दिखें। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ देवेश मिश्रा से बात की।
रूखे बालों को धाेने का सही तरीका- How to Wash Dry Hair
- शैंपू करने से 1-2 घंटे पहले हल्के गुनगुने तेल से सिर की मसाज करें। यह स्कैल्प को पोषण देता है और बालों की नमी को भी बनाए रखता है।
- बाल धोने से पहले लंबाई पर कंडीशनर लगाएं और कुछ मिनट बाद ठंडे पानी से धो दें। ठंडा पानी बालों की ऊपरी परत को सील करता है।
- बहुत गर्म पानी का इस्तेमाल करने के बजाय, हल्के गुनगुने पानी से बाल गीले करें। इससे बालों की ऊपरी परत खुलती है और सफाई बेहतर होती है।
- हमेशा माइल्ड और सल्फेट-फ्री शैंपू का ही इस्तेमाल करें जो बालों की नमी न छीने।
- शैंपू करते समय स्कैल्प को नाखूनों से नहीं, उंगलियों के पोरों से हल्के-हल्के रगड़ें।
इसे भी पढ़ें- शिकाकाई से बाल कैसे धोएं? आयुर्वेदाचार्य से जानें
बाल धोने का सही समय- Right Time to Wash Hair
रूखे बालों के लिए सुबह का समय सबसे अच्छा माना जाता है, खासकर गर्मियों में। इससे स्कैल्प को दिनभर ताजगी मिलती है और हेयर ड्राई करने में भी आसानी होती है। रात में हेयर वॉश करने से बाल गीले रह जाते हैं और टूटने लगते हैं। बाल धोने से पहले ऑयलिंग करेंगे और भी ज्यादा फायदे मिलेंगे।
बालों को कितनी बार धोना सही है?- How Often Should You Wash Dry Hair
रूखे बालों को बार-बार धोने से उसमें मौजूद नेचुरल ऑयल्स खत्म हो जाते हैं, जिससे बाल और ज्यादा ड्राई हो जाते हैं। हफ्ते में दो बार बाल धोना काफी है। अगर धूल या पसीना ज्यादा हो, तो तीसरी बार सिर्फ कंडीशनर वॉश करें। बहुत ज्यादा हेयर वॉश करने से स्कैल्प भी इरिटेट हो सकता है।
हेयर वॉश के दौरान क्या करें और क्या न करें?- Dos and Don'ts to Wash Dry Hair
क्या करें?:
- बालों को धोने से पहले कंघी कर लें।
- शैंपू को पहले हाथ में घोलें फिर बालों पर लगाएं।
- बाल सुखाने के लिए सॉफ्ट टॉवेल या माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें।
क्या न करें?:
- बालों को गीला छोड़कर न सोएं।
- ज्यादा शैंपू या स्क्रबिंग न करें।
- हेयर वॉश के तुरंत बाद हीट स्टाइलिंग न करें।
रूखे बालों की देखभाल के लिए टिप्स- Tips for Dry Hair Care
- हफ्ते में 1 बार डीप कंडीशनिंग या हेयर मास्क जरूर लगाएं।
- स्कैल्प ड्राई हो, तो नारियल या बादाम तेल की मसाज करें।
- हॉट वाटर बाथ से बचें क्योंकि इससे बालों की नमी खत्म होती है।
- ताजे ऐलोवेरा जेल या दही से भी बालों को नेचुरली मॉइश्चर किया जा सकता है।
रूखे बालों की सही देखभाल की शुरुआत हेयर वॉश की सही प्रक्रिया से होती है। अगर बाल धोने का तरीका सही हो, तो बहुत से हेयर प्रॉब्लम्स से बचा जा सकता है।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
FAQ
बालों के रूखेपन को दूर करने के लिए क्या करें?
बालों के रूखेपन को दूर करने के लिए नियमित रूप से नारियल या बादाम तेल से मालिश करें, सल्फेट-फ्री शैंपू और डीप कंडीशनिंग करें। हफ्ते में 1 बार हेयर मास्क लगाएं।ड्राई बालों को सिल्की कैसे बनाएं?
ड्राई बालों को सिल्की बनाने के लिए दही, एलोवेरा या अंडे से बना हेयर पैक लगाएं, ठंडे पानी से बाल धोएं और हीट स्टाइलिंग से बचें। सिल्क पिलो कवर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।रूखे बालों के लिए सबसे अच्छा शैंपू कौन सा है?
रूखे बालों के लिए सल्फेट-फ्री, हर्बल या मॉइश्चर-बेस्ड शैंपू सबसे बेहतर होता है। इसमें अरगन ऑयल, एलोवेरा या शिया बटर जैसे तत्व शामिल होने चाहिए।