हेयर वॉश के बाद बालों की देखभाल करने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, लंबे समय तक बालों में बनी रहेगी चमक

Post Wash Hair Care Tips: अगर बाल धोने के बाद आपके बाल भी कमजोर होकर झड़ने लगते हैं, तो ये टिप्स आपके लिए हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
हेयर वॉश के बाद बालों की देखभाल करने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, लंबे समय तक बालों में बनी रहेगी चमक

Post Wash Hair Care Tips: आप भी इस बात से परेशान रहते हैं कि हेयर वॉश करने के बाद भी बालों में कोई चमक नहीं रहती है। बाल धोने के बाद बाल बल्कि ड्राई होने के साथ काफी उलझ भी जाते हैं। आपको बता दें, बालों को धोने के बाद उन्हें खास देखभाल की जरूरत होती है। क्योंकि बाल धोते समय हम, जो शैंपू और कंडिशनर का इस्तेमाल करते हैं। वह बालों को रूखा करने के साथ बालों में गांठों को भी बनाता है। हेयर वॉश करने के बाद अगर ठीक से बालों की देखभाल की जाएं, तो बालों में चमक बढ़ेगी साथ ही बाल रूखे भी नहीं होंगे। वही इनका झड़ना कम और समय से पहले सफेद बालो की समस्या से भी राहत मिलेगी। शैंपू के बाद बालों की सही देखभाल करने से बाल घने-मजबूत और लंबे समय तक काले भी रहते हैं। आइए जानते हैं हेयर वॉश के बाद बालों की देखभाल कैसे करें।

सूती या माइक्रोफाइबर तौलिये का प्रयोग करें

बहुत से लोग बालों को धोने के बाद बालों को सूखाने के लिए सिंथेटिक कपड़ें का प्रयोग करते हैं। इस कारण बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं ध्यान रखें., बालों को धोने के बाद पोंछने के लिए सूती या  माइक्रोफाइबर तौलिये का ही प्रोयग करें। सूती तौलिया बालों में नमी को बनाए रखने में मदद करेगा।

हेयर सीरम का प्रयोग करें

हेयर सीरम बालों को फ्रिज़ी होने से बचाता है और बालों को चिकना और मुलायम बनाने के साथ-साथ नमी से लड़ता है। बालों में चमक लाने और उलझे बालों की समस्या को दूर करने के लिए अपने हेयर टाइप के अनुसार हेयर सीरम का चुनाव करें।

serum

हीट-स्टाइलिंग टूल्स का उपयोग न करें

बहुत से लोग बालों को सुखाने के लिए हीट-स्टाइलिंग टूल्स का उपयोग करते है। यह टूल्स बालों को रूखा बनाने के साथ नमी भी छिनते हैं। गीले बाल संवेदनशील होते हैं और उनके टूटने की संभावना अधिक होती है। ऐसे में रोज ब्लो ड्राईिंग से बचें।

इसे भी पढ़ें- बालों को झड़ने से रोकने के लिए कारगर है हलीम के बीज का तेल, जानें बनाने का तरीका

बाल बांधने से बचें

हेयर वॉश के बाद जब तक बाल ठीक से न सोखें, तब तक बाल बांधने से बचना चाहिए। गीले बाल कमजोर होते हैं ऐसे में इनको बांधने के लिए इस्तेमाल होने वाले रबर से बाल दोमुंहे बाल के भी हो सकते हैं। गीले बालों को बांधने से सिर में खुजली होने लगती है और डैंड्रफ होने की भी संभावना रहती है। 

बालों में कंघी न करें

गीले बालों में कंघी करने से बचना चाहिए। गीले बालों पर कंघी करने से बाल झड़ने और टूटने की समस्या और बढ़ जाएगी। बहुत जरूरी हो, तो चौड़े दांतों वाली कंघी लेकर बालों को बनाएं। गीले बालों को कंघी करने के दौरान बालों को खींचने से बचें।

हेयर वॉश के बाद इन टिप्स की मदद से बालों की देखभाल की जा सकती हैं। हालांकि, बालों पर लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

Read Next

सिर से झड़ गए थे बाल, तो इन एक्टर्स ने कराया हेयर ट्रांसप्लांट, जानें इनके बारे में

Disclaimer