सर्दियों में बाल बढ़ाने के लिए लगाएं ये 3 हेयर मास्क, हेयर ग्रोथ में मिलेगी मदद

Winter Hair Mask For Hair Growth: सर्दी में अगर आप बाल बढ़ाना चाहते हैं, तो बालों पर हफ्ते में 1 बार यह हेयर मास्क लगाएं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
सर्दियों में बाल बढ़ाने के लिए लगाएं ये 3 हेयर मास्क, हेयर ग्रोथ में मिलेगी मदद

Winter Hair Mask For Hair Growth: लंबे, चमकदार और मजबूत बाल सभी को पसंद होते हैं। लेकिन प्रदूषण, खराब लाइफस्टाइल, पोषक तत्वों की कमी और गलत प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से बालों की ग्रोथ प्रभावित होती हैं। सर्दी में ड्राईनेस के कारण बाल काफी झड़ते हैं, जिस कारण बाल बढ़ने में दिक्कत होती है और बालों की चमक भी कम हो जाती हैं। सर्दी में बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के लिए बाजार में कई तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद होते हैं। ये प्रोडक्ट्स महंगे होने के साथ कई बार इनको लगाने से मन मुताबिक रिजल्ट भी नहीं मिलता हैं। ऐसे में अगर आप भी सर्दी में बालों को बढ़ाना चाहते हैं, तो घर में मौजूद चीजों से हेयर मास्क को बनाया जा सकता हैं। यह हेयर मास्क अंदरूनी तौर पर बालों की ग्रोथ को बढ़ाते हैं और बालों को चमकदार बनाते हैं। आइए जानते हैं सर्दियों में बाल बढ़ाने के लिए कौन से हेयर मास्क लगाएं।

1.प्याज के रस का हेयर मास्क

सामग्री

4 चम्मच- प्याज का रस

2 चम्मच- नारियल तेल

1/2 चम्मच- नींबू का रस

1 चम्मच- शहद

प्याज के रस का हेयर मास्क बनाने का तरीका

प्याज के रस का हेयर मास्क बनाने के लिए प्याज को 1 प्याज को कद्दूकस करके इसका रस निकालें। इस रस में सभी सामग्री को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को बालों और स्कैल्प पर 1/2 घंटे के लिए लगाएं। उसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू से वॉश करें। यह मास्क बालों की ग्रोथ को बढ़ाने के साथ बालों को चमकदार बनाता हैं। 

hair mask

2.दालचीनी और नारियल तेल का हेयर मास्क

सामग्री

4 चम्मच- नारियल का तेल

2 चम्मच- दालचीनी का पाउडर

दालचीनी और नारियल तेल का हेयर मास्क बनाने का तरीका

दालचीनी और नारियल तेल का हेयर मास्क बनाने के लिए दोनों चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को बालों की जड़ों में 1 घंटे के लिए रखें। उसके बाद बालों को गुनगुने पानी से वॉश करें। यह मास्क स्कैल्प का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने के साथ ग्रोथ को बढ़ाता है।

इसे भी पढ़ें- हेयर फॉल का कारण बन सकते हैं ये 5 हेयर स्‍टाइल‍िंग प्रोडक्‍ट्स, इस्‍तेमाल करते समय बरतें सावधानी

3. केले और नारियल तेल का हेयर मास्क

सामग्री

1- पका हुआ केला

2 चम्मच- नारियल का तेल

केले और नारियल तेल का हेयर मास्क बनाने का तरीका

केले और नारियल तेल का हेयर मास्क बनाने के लिए दोनों चीजों को मिलाकर पेस्ट तैयार करें। अब इस पेस्ट को बालों और स्कैल्प पर अच्छे से 20 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद बालों को माइल्ड शैंपू से वॉश करें। पोटैशियम से भरपूर केला बालों को टूटने से बचाता है और बालों के विकास में मदद करता है। यह मास्क बालों को पोषण देता है और चमकदार बनाता है।

सर्दियों में बाल बढ़ाने के लिए यह हेयर मास्क लगाएं जा सकते हैं। हालांकि, अगर आपने बालों पर कोई ट्रीटमेंट कराया हैं, तो ये मास्क लगाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें।

All Image Credit- Freepik

 

Read Next

क्या आपके काले बालों का रंग बदलकर हो रहा है भूरा? एक्‍सपर्ट से समझें इसका कारण

Disclaimer