Hair Styling Products Side Effects: हेयर केयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से हेयर फॉल की समस्या हो सकती है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। हेयर केयर प्रोडक्ट्स में केमिकल्स मौजूद होते हैं। केमिकल्स के कारण हेयर रूट्स कमजोर हो जाते हैं। इस कारण हेयर फॉल होता है। केमिकल्स के कारण स्कैल्प इन्फेक्शन की समस्या होती है। केमिकल्स के कारण बालों में डैंड्रफ और खुजली होती है जिससे हेयर फॉलिकल्स डैमेज होते हैं और हेयर ग्रोथ में बाधा आती है। कई हेयर केयर प्रोडक्ट्स में एल्कोहल मौजूद होता है। एल्कोहल के कारण स्कैल्प की प्राकृतिक नमी कम हो जाती है। हेयर्स डैमेज होने के पीछे यह एक बड़ा कारण है। इस लेख में हम जानेंगे ऐसे 5 हेयर केयर उत्पादों के बारे में जिनके ज्यादा इस्तेमाल से आपको बचना चाहिए। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ देवेश मिश्रा (Dr. Devesh Mishra) से बात की।
किन हेयर प्राेडक्ट्स के कारण हेयर लॉस हो सकता है?- Hair Styling Products Which Cause Hair Loss
1. हेयर कलर्स से बचना चाहिए- Avoid Using Hair Colors
बालों में हेयर कलर्स के ज्यादा इस्तेमाल से बाल डैमेज हो जाते हैं। आज कल हेयर कलर्स का चलन बढ़ गया है। इसके कारण बालों की ग्रोथ रुकती है और बाल जल्दी कमजोर हो जाते हैं। बालों को हेल्दी बनाना चाहते हैं, तो अपने बालों के प्राकृतिक रंग के साथ बदलाव न करें।
2. हीट स्टाइलिंग जेल से बचें- Avoid Heat Styling Gel
अगर आप बालों को स्टाइल करने के लिए ब्लो ड्रायर, आयरन, कर्लर का ज्यादा प्रयोग करते हैं, तो आपके बाल डैमेज हो सकते हैं। बालों पर गर्म इलेक्ट्रिक उपकरण के इस्तेमाल से पहले एक जेल अप्लाई किया जाता है, जो बालों को हीट के डैमेज से बचाता है। हालांकि इस जेल का ज्यादा प्रयोग करने से बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं, इसलिए इसका ज्यादा इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
3. हेयर स्प्रे और जेल से बाल डैमेज होते हैं- Avoid Hair Spray and Gel
बालों में हेयर स्प्रे और जेल के ज्यादा प्रयोग से बाल डैमेज होते हैं। कई ऐसे हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स हैं जिनमें एल्कोहल कंटेंट ज्यादा होता है। इससे बाल ड्राई होते हैं और डैमेज हो जाते हैं। हेयर स्प्रे और जेल के कारण
4. ड्राई शैंपू से डैमेज हो सकते हैं बाल- Avoid Using Dry Shampoo
ड्राई शैंपू से आप बालों को साफ कर सकते हैं। इसके लिए पानी की जरूरत नहीं होती। ड्राई शैंपू के कारण हेयर लॉस की समस्या होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि ड्राई शैंपू बालों पर चिपक जाता है। बालों पर चिपकने के कारण ड्राई शैंपू से बालों में डैंड्रफ और आगे चलकर बाल टूटने की समस्या हो सकती है।
इसे भी पढ़ें- हेयर केयर प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल का सही तरीका, जिससे बाल बनेंगे मज़बूत, चमकदार और स्वस्थ
5. हेयर पैक्स के इंग्रीडिएंट्स चेक करें- Check Hair Pack Ingredients Before Use
आजकल बाजार में कई तरह के हेयर पैक्स मौजूद हैं। लेकिन इन हेयर पैक्स का इस्तेमाल सोच-समझकर करना चाहिए। इनसे बाल डैमेज हो जाते हैं। बालों को हेल्दी बनाना चाहते हैं, तो आंवला, रीठा, शिकाकाई और ऐसे ही नेचुरल उत्पादों का प्रयोग करें। बाजार में मिलने वाले हेयर पैक्स में केमिकल्स मौजूद होते हैं जिससे बाल डैमेज हो सकते हैं।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version