सफेद बालों को काला बनाने के लिए लगाएं अमरूद के पत्ते और एलोवेरा, इस तरह लगाने से मिलेंगे बेस्ट रिजल्ट

Guava Leaves And Aloe Vera For Grey Hair: अगर आप सफेद बालों की समस्या से परेशान हैं, तो इस तरह बालों में अमरूद के पत्ते और एलोवेरा लगाएं।
  • SHARE
  • FOLLOW
सफेद बालों को काला बनाने के लिए लगाएं अमरूद के पत्ते और एलोवेरा, इस तरह लगाने से मिलेंगे बेस्ट रिजल्ट

Guava Leaves And Aloe Vera For Grey Hair: आजकल हम देखते हैं कि हर तीसरा व्यक्ति सफेद बालों की समस्या से परेशान हैं। सफेद बालों को उम्र बढ़ने का प्रमुख लक्षण माना जाता है। लेकिन आजकल हम देखते हैं कि लोग कम उम्र में ही सफेद बालों की समस्या का सामना कर रहे हैं। लेकिन क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की है कि आखिर बाल सफेद होते क्यों हैं? आपको बता दें कि बालों के सफेद होने के पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। उम्र बढ़ने के साथ बालों का सफेद होना सामान्य है, क्योंकि आपकी बढ़ती उम्र को दर्शाता है। लेकिन यह कई बार शरीर में पोषण की कमी का संकेत हो सकता है। इसके अलावा, बालों की पर्याप्त देखभाल न करना, तेल न लगाना, गलत हेयर केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल, कुछ दवाओं का सेवन और खराब जीवनशैली आदि बालों के समय पहले सफेद होने के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं।

अच्छी बात यह है कि कुछ सरल घरेलू नुस्खों की मदद से आप आसानी से सफेद बालों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि अगर आप नियमित बालों में अमरूद के पत्ते और एलोवेरा का प्रयोग करें, तो  इसकी मदद से आपको बालों को प्राकृतिक रूप से काला करने में मदद मिल सकती है। यह कॉम्बिनेशन बाजार में मौजूद हानिकारक डाई और हेयर कलर की तुलना में बालों को काला बनाने के लिए एक अधिक प्रभावी उपाय है। अब सवाल यह उठता है कि बालों को काला करने के लिए अमरूद के पत्ते और एलोवेरा का प्रयोग कैसे करें? इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं....

Guava Leaves And Aloe Vera For Grey Hair in hindi

सफेद बालों को काला करने के लिए ऐसे लगाएं अमरूद के पत्ते और एलोवेरा- Best Way To Use Guava Leaves And Aloe Vera For Naturally Black Hair In Hindi

पोषण के लिहाज से अमरूद फल की तुलना में इसकी पत्तियों को अधिक पौष्टिक माना जाता है। इसमें अधिक पोषक तत्व मौजूद होते हैं। वहीं एलोवेरा को बालों से जुड़ी कई समस्याएं दूर करने के लिए जाना जाता है। बालों को काला करने में भी दोनों ही सामग्रियां कई तरह से लाभकारी साबित हो सकती हैं। सफेद बालों की समस्या दूर करने के लिए आप नीचे दिए गए तरीके से आप  दोनों ही सामग्रियों को मिक्स करके बालों में लगा सकते हैं...

  • सबसे पहले आपको 8-10 अमरूद की पत्तियों को पानी में उबालना है।
  • इन्हें पीसकर एक महीन पेस्ट बना लें।
  • उसके बाद आपको एक कटोरी में अमरूद के पत्ते के पेस्ट में समान मात्रा में एलोवेरा जेल और कोई भी एक हेयर ऑयल मिक्स करना है।
  • सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाएं।
  • इस पेस्ट को बाल धोने से कम से कम 4 घंटे पहले बालों में लगाएं।
  • उसके बाद किसी माइल्ड शैंपू से सिर धो लें। 
  • इस पेस्ट को सप्ताह में 2-3 बार बालों में लगाएं

बालों में इस तरह अमरूद के पत्ते और एलोवेरा का पेस्ट लगाने से आपको जल्द सफेद बालों से छुटकारा पाने में मदद मिल सकती है। इसके अलावा, ध्यान रखें कि आप एक स्वस्थ जीवनशैली को भी फॉलो करें। अच्छी डाइट लें और नियमित एक्सरसाइज करें।

All Image Source: Freepik

Read Next

गाजर खाने से बालों को मिलते हैं गजब के फायदे, बाल बनते हैं मजबूत और चमकदार

Disclaimer