Doctor Verified

क्या एलोवेरा जेल लगाने के बाद बालों को शैंपू करना जरूरी है? जानें एक्सपर्ट से

बालों को नेचुरली शाइनी और हेल्दी बनाने के लिए लोग एलोवेरा का इस्तेमाल करते हैं लेकिन कई बार सही इस्तेमाल न करने के कारण फायदा नहीं मिलता है। यहां जानिए, क्या एलोवेरा जेल लगाने के बाद बालों को शैंपू करना जरूरी है?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या एलोवेरा जेल लगाने के बाद बालों को शैंपू करना जरूरी है? जानें एक्सपर्ट से


बालों की देखभाल में एलोवेरा का नाम सबसे ऊपर आता है। आयुर्वेद में बालों की समस्याओं के लिए एलोवेरा को एक बेहतरीन उपाय माना गया है। एलोवेरा में नेचुरल मॉइश्चराइजिंग, एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं, जो बालों की जड़ों को पोषण देते हैं और स्कैल्प को हेल्दी रखते हैं। यही कारण है कि इसे बालों को शाइनी और मजबूत बनाने के लिए उपयोग किया जाता है। एलोवेरा का उपयोग कई लोग करते हैं, लेकिन क्या आप इसे सही तरीके से उपयोग कर रहे हैं? अक्सर देखा गया है कि लोग एलोवेरा जेल को बालों पर लगाकर इसे घंटों तक छोड़ देते हैं या फिर बिना किसी सही जानकारी के इसे बालों में इस्तेमाल करते हैं। गलत तरीके से इस्तेमाल करने पर इसके फायदे पूरी तरह से नहीं मिल पाते। इस लेख में KARA - Dermatology Solutions & Aesthetic Centre की फाउंडर और डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. रश्मि शर्मा से जानिए, क्या बालों में एलोवेरा जेल लगाने के बाद शैंपू करना जरूरी है?

क्या बालों में एलोवेरा जेल लगाने के बाद शैंपू करना जरूरी है? - Right Way to Wash Hair After Applying Aloe Vera

डॉक्टर के अनुसार, बालों में एलोवेरा लगाने का सही तरीका और समय जानना बेहद जरूरी है। यह न केवल बालों की क्वालिटी को सुधारता है बल्कि डैंड्रफ, बालों के झड़ने और अन्य स्कैल्प समस्याओं को भी कंट्रोल करता है। एलोवेरा का उपयोग अकेले या अन्य सामग्रियों जैसे नारियल तेल, विटामिन E या शहद के साथ मिलाकर किया जा सकता है। अगर आप भी अपने बालों को हेल्दी और शाइनी बनाना चाहते हैं, तो एलोवेरा का सही इस्तेमाल कैसे करें, यह जानना आपके लिए बेहद जरूरी है। सही तरीके से उपयोग करने पर ही आपको इसके सही फायदे मिल सकते हैं। डॉक्टर के अनुसार, एलोवेरा लगाने के बाद शैंपू करना आमतौर पर जरूरी नहीं होता है, लेकिन ये इस पर निर्भर करता है कि आपने एलोवेरा को कितने समय के लिए छोड़ा है और आपने किस प्रकार का एलोवेरा उपयोग किया है। अगर आप नेचुरल एलोवेरा का इस्तेमाल करते हैं तो जरूरी नहीं है कि आप तुरंत शैंपू करें। इसे साफ करने के लिए आप 5-6 घंटे के बाद शैंपू कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: होंठों की झुर्रियां दूर करती है श‍िया बटर-एलोवेरा से बनी यह क्रीम, जानें फायदे और इस्‍तेमाल का सही तरीका

hair care

कुछ एलोवेरा जेल में स्टिकी और गमी तत्व होते हैं जो बालों में चिपचिपाहट पैदा कर सकते हैं। ऐसे में शैंपू करने से वह चिपचिपापन दूर हो जाता है, जिससे बाल साफ रहते हैं। यदि आप एलोवेरा लगाने के बाद शैंपू करते हैं, तो आप एक माइल्ड शैंपू करें जो बालों को नुकसान न पहुंचाए और उनका नेचुरल ऑयल बनाए रखे।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में बालों को घना बनाने के लिए लगाएं गुड़हल और चावल का मास्क, जानें बनाने का तरीका

रात भर बालों में एलोवेरा लगाने से क्या होता है? - Is It OK To Apply Aloe Vera Overnight

यदि आप एलोवेरा को रातभर के लिए बालों में लगाकर छोड़ते हैं तो इससे आपके बालों को नमी और पोषण मिलता है। लेकिन ध्यान रखें कि अगर आपको स्कैल्प से जुड़ी समस्या रहती है या एलोवेरा से एलर्जी है तो बालों में एलोवेरा लगाने से पहले डॉक्टर से सलाह लें।

निष्कर्ष

तो क्या एलोवेरा लगाने के बाद शैंपू करना चाहिए? डॉक्टर के अनुसार, इसका उत्तर इस पर निर्भर करता है कि आपने कौन सा एलोवेरा इस्तेमाल किया है और एलोवेरा को कितने समय के लिए छोड़ा है और आपके बालों की स्थिति क्या है। अगर आपने एलोवेरा को थोड़ी देर के लिए बालों में छोड़ा है, तो शैंपू करने की जरूरत नहीं होती, लेकिन अगर आपने इसे रातभर के लिए छोड़ दिया है, तो शैंपू करना उचित होगा।

All Images Credit- Freepik

Read Next

बाल कमजोर हो रहे हैं? भृंगराज का इन 4 तरीकों से करें इस्तेमाल, जड़ से मजबूत होंगे बाल

Disclaimer