एलोवेरा एक ऐसा औषधीय पौधा है जो सदियों से स्किन और बालों की देखभाल के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। इसके गूदेदार पत्तों में मौजूद जेल में एंटीबैक्टीरियल, एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो स्किन को ठंडक प्रदान करने के साथ-साथ मुंहासों, जलन, टैनिंग और ड्राइनेस जैसी समस्याओं से राहत दिलाने में मदद करते हैं। आज के समय में लोग ताजा एलोवेरा पत्तियों को सीधे काटकर उसका जेल चेहरे पर लगाना पसंद करते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि यह सबसे शुद्ध और असरदार तरीका है। लेकिन बहुत से मामलों में लोगों ने एलोवेरा लगाने के बाद स्किन पर खुजली, रैशेज, जलन या एलर्जी जैसी समस्याओं की शिकायत की है।
ऐसे में यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि ताजा एलोवेरा जेल लगाने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? क्या सभी स्किन टाइप्स के लिए एलोवेरा फायदेमंद होता है? और इसका उपयोग करने का सही तरीका क्या है? इन सवालों के जवाब जानना जरूरी है ताकि आप एलोवेरा के फायदों का सही तरीके से लाभ उठा सकें और किसी तरह की स्किन प्रॉब्लम से बच सकें। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए हमने जयपुर स्थित Dr. Mahima’s Dental & Cosmetic Hub की मेडिकल कॉस्मेटोलॉजिस्ट डॉ. महिमा शर्मा से बात की-
फ्रेश एलोवेरा जेल लगाने से पहले जानें जरूरी बातें - Things to know before applying aloe vera gel on face
1. एलोवेरा का पीला भाग न करें इस्तेमाल
एलोवेरा के पत्तों को काटने पर उसमें से एक पीला पदार्थ निकलता है, यह पीला पदार्थ पौधे की ऊपरी सतह और अंदरूनी जेल के बीच मौजूद होता है। यह एक प्रकार का लेटेक्स होता है, जिसमें तीव्र प्रभावकारी तत्व होते हैं। यह स्किन पर एलर्जी, जलन या सूजन का कारण बन सकता है। इसमें मौजूद यौगिक स्किन के लिए हानिकारक हो सकते हैं, खासकर तब जब इसे बिना साफ किए सीधे चेहरे पर (what to do before applying aloe vera on face) लगाया जाए।
इसे भी पढ़ें: क्या यूरिक एसिड में एलोवेरा जूस पीना सही होता है? जानें डॉक्टर की राय
कई बार घरेलू उपाय करते समय लोग एलोवेरा की पत्ती को सीधा काटकर जेल निकालते हैं और बिना धोए ही उसे चेहरे पर लगा लेते हैं, जिससे एलोवेरा का पीला भाग स्किन के संपर्क में आ जाता है। यह स्थिति सेंसिटिव स्किन वाले लोगों के लिए और भी नुकसानदायक हो सकती है।
- एलोवेरा की पत्ती काटने के बाद उसे कुछ मिनट के लिए खड़ा करके रखें, ताकि पीला रस बाहर निकल जाए।
- इसके बाद पत्ती को धोकर केवल पारदर्शी जेल का उपयोग करें।
2. सेंसिटिव स्किन पर एलोवेरा से खुजली हो सकती है
एलोवेरा को अक्सर एक कूलिंग एजेंट माना जाता है जो जलन और सूजन को कम करता है। लेकिन कुछ मामलों में एलोवेरा जेल सेंसिटिव स्किन के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। इसमें मौजूद कुछ यौगिक कुछ लोगों की स्किन के साथ रिएक्शन कर सकते हैं, जिससे एलर्जी, खुजली, रैशेज या जलन जैसी समस्याएं हो सकती हैं। एलोवेरा लगाने के कुछ मिनटों में ही अगर स्किन पर लालिमा, खुजली, चुभन या जलन महसूस हो, तो समझिए कि आपकी स्किन एलोवेरा को स्वीकार नहीं कर रही है। ऐसे लक्षण आमतौर पर सेंसिटिव स्किन वाले लोगों में ज्यादा देखे जाते हैं, लेकिन कभी-कभी सामान्य स्किन पर भी यह रिएक्शन हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: चेहरे पर एलोवेरा जेल में फिटकरी को मिलाकर लगाने के फायदे, एक्सपर्ट से जानें
- किसी भी नए स्किन प्रोडक्ट की तरह, एलोवेरा जेल को भी सबसे पहले पैच टेस्ट करें।
- पैच टेस्ट के लिए थोड़ा जेल कलाई या कान के पीछे लगाएं।
- अगर इस दौरान कोई जलन, खुजली या लालिमा न हो तो आप उसे चेहरे पर सुरक्षित रूप से इस्तेमाल कर सकते हैं।
3. एलोवेरा सभी स्किन टाइप के लिए उपयुक्त नहीं होता
भले ही एलोवेरा कई स्किन से जुड़ी समस्यों को दूर कर सकता है, लेकिन यह जरूरी नहीं कि यह हर स्किन टाइप को सूट करे। विशेषकर ऑयली, एक्ने-प्रोन या बहुत ड्राई स्किन पर इसका प्रभाव अलग-अलग हो सकता है।
ऑयली स्किन: एलोवेरा जेल हल्का और नॉन-ग्रीसी होता है, इसलिए यह ऑयली स्किन के लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। लेकिन कुछ मामलों में यह ज्यादा ऑयल प्रोडक्शन को ट्रिगर कर सकता है, जिससे मुंहासे बढ़ सकते हैं।
ड्राई स्किन: एलोवेरा त्वचा को मॉइश्चराइज करता है, लेकिन बहुत ड्राई स्किन पर यह अकेले पर्याप्त नहीं होता। इसके साथ किसी अन्य डीप मॉइश्चराइजर की जरूरत पड़ सकती है।
सेंसिटिव स्किन: एलोवेरा में मौजूद कुछ यौगिक सेंसिटिव स्किन पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकते हैं।
निष्कर्ष
अपनी स्किन टाइप को पहचानें और उसी के अनुसार एलोवेरा जेल का उपयोग करें। एलोवेरा जेल अलग-अलग स्किन टाइप्स पर अलग-अलग असर डालते हैं। ऐसे में शुद्ध और ऑर्गेनिक एलोवेरा जेल का ही प्रयोग करें। एलोवेरा के साथ गुलाब जल, नीम या टी ट्री ऑयल मिलाकर उपयोग करने से इसके प्रभाव को स्किन के अनुसार संतुलित किया जा सकता है।
All Images Credit- Freepik
FAQ
एलोवेरा स्किन पर कैसे लगाएं?
एलोवेरा जेल लगाने के लिए सबसे पहले ताजा एलोवेरा की पत्ती लें और उसे काटकर उसमें से जेल निकालें। जेल निकालने के बाद उसे अच्छी तरह धो लें ताकि पीला रस हट जाए। अब चेहरे को पानी से साफ करें और सुखा लें। फिर उंगलियों या ब्रश की मदद से जेल को पूरे चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं। 15-20 मिनट तक लगा रहने दें, फिर ठंडे पानी से धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए इसे सप्ताह में 2-3 बार लगाएं। सेंसिटिव स्किन हो तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें।एलोवेरा स्किन पर लगाने के फायदे
एलोवेरा जेल स्किन के लिए बेहद लाभकारी है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट स्किन को पोषण देते हैं और उसे हेल्दी बनाते हैं। यह मुंहासों को कम करने, दाग-धब्बों को हल्का करने और स्किन को नमी प्रदान करने में मदद करता है। एलोवेरा की ठंडी प्रकृति जलन, सनबर्न और एलर्जी में राहत देती है।एलोवेरा बालों में कैसे लगाएं
एलोवेरा बालों के लिए एक प्राकृतिक कंडीशनर की तरह काम करता है। बालों में लगाने के लिए ताजा एलोवेरा की पत्ती काटकर उसमें से जेल निकालें और उसे मिक्सर में पीसकर स्मूद पेस्ट बना लें। अब इस जेल को जड़ों से लेकर बालों की लंबाई तक अच्छी तरह लगाएं। हल्के हाथों से मसाज करें ताकि यह स्कैल्प में अच्छी तरह समा जाए। 30-45 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें, फिर माइल्ड शैंपू से धो लें।