Doctor Verified

क्या एलोवेरा जेल लगाने के बाद सनस्क्रीन लगा सकते हैं, एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे-नुकसान

Can We Apply Sunscreen Over Aloe Vera gel In Hindi: एलोवेरा जेल लगाने के बाद सनस्क्रीन लगाया जा सकता है। इससे स्किन को सूरज की यूवी रेज से बचाया जा सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या एलोवेरा जेल लगाने के बाद सनस्क्रीन लगा सकते हैं, एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे-नुकसान


Is It Safe To Use Sunscreen After Applying Aloe Vera In Hindi: एलोवेरा जेल स्किन के लिए बहुत ही अच्छा होता है। खासकर, बरसात के दिनों में इसे लगाना अच्छा होता है। यह स्किन को मॉइस्चर करता है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व पाए जाते हैं, जो जख्मों की रिकवरी में भी मदद करता है। यही नहीं, एलोवेरा जेल लगाने से स्किन में हो रही जलन दूर होती है, पिंपल में कमी आती है और डार्क स्पॉट्स भी कम होते हैं। कुल मिलाकर, आप कह सकते हैं कि स्किन के लिए एलोवेरा जेल बहुत ही लाभकारी प्रोडक्ट है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि एलोवेरा जेल लगाने के बाद स्किन पर क्या लगा सकते हैं? कई बार लोग स्किन एलोवेरो लगाने के बाद सनस्क्रीन अप्लाई करते हैं। तो क्या इसे लगाया जाना सेफ होता है? आइए, जानते हैं राजौरी गार्डन स्थित कॉस्मेटिक स्किन क्लिनिक की कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा रोग विशेषज्ञ, डॉ. करुणा मल्होत्रा से। (Kya Aloe Vera Gel Sunscreen Ka Kam Karta Hai)

क्या एलोवेरा जेल लगाने के बाद सनस्क्रीन लगा सकते हैं?- Aloe Vera Gel Ke Upar Sunscreen Laga Sakte Hain

यूं तो एलोवेरा जेल अपने आपमें कंप्लीट ऐसा प्रोडक्ट है, जिसे लगोन के बाद चेहरे पर कुछ भी अप्लाई करने की जरूरत नहीं होती है। लेकिन, कभी धूप-कभी बारिश के मौसम में जरूरी है कि आप जब भी घर से बाहर निकलते हैं, तो सनस्क्रीन जरूर अप्लाई करें। तो क्या एलोवेरा जेल लगाने के बाद सनस्क्रीन अप्लाई किया जा सकता है? इस बारे में डॉक्टर का कहना है, "एलोवेरा जेल के बाद सनस्क्रीन लगाया जा सकता है। इसमें कोई बुराई नहीं है। इसे पूरी तरह सुरक्षित माना जाता है। एलोवेरा स्किन को हाइड्रेट करता है और सूदिंग रखता है। सनस्क्रीन लगाने से पहले एलोवेरा लगाने से स्किन ग्लोइंग और स्मूद होती है।" डॉक्टर आगे सलाह देते हैं, "अगर आप एलोवेरा लगाने से पहले सनस्क्रीन लगाना चाहते हैं, तो इस बात का ध्यान रखें कि एलोवेरा पूरी तरह से स्किन में एब्जॉर्ब हो जाए। वरना सनस्क्रीन का पूरा लाभ नहीं मिलेगा।"

इसे भी पढ़ें: एलोवेरा से इन 3 तरीकों से बनाएं नैचुरल सनस्क्रीन, सनबर्न और पिगमेंटेशन से होगा बचाव

स्किन के लिए एलोवेरा और सनस्क्रीन लगाने के फायदे- Skin Ke Liye Aloe Vera Gel Aur Sunscreen Lagane Ke Fayde

is it safe to use sunscreen after applying aloe Vera gel 01 (9)

स्किन हाइड्रेट होती है

एलोवेरा में सूदिंग और मॉइस्चराइजिंग इफेक्ट होता है। इसलिए, जब आप इसे लगाते हैं अपने चेहरे पर इससे सिकन हाइड्रेट होती है। इसकी हाइड्रेशन प्रॉपर्टी तरह की स्किन टाइप के लिए सूटेबल है। खासकर, जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव होती है, उन्हें जरूर इसे लगाना चाहिए।

रेडनेस कम होती है

अगर किसी को सनस्क्रीन सूट नहीं करता है, तो इस स्थिति में उन्हें सिर्फ एलोवेरा अप्लाई करना चाहिए। अगर सनस्क्रीन लगाना ही है, तो डॉक्टर से कंसल्ट करें। वे आपकी स्किन प्रॉब्लम को देखकर आपकी स्किन के लिए उपयुक्त क्रीम दे सकते हैं।

इसे भी पढें:चेहरा साफ करने के लिए इन 3 तरीकों से करें एलोवेरा का प्रयोग, साफ होगी डेड स्किन और गंदगी

बेस लेयर

सनस्क्रीन लगाने से पहले स्किन पर एलोवेरा लगाने से यह बेस लेयर की तरह काम करता है। इससे स्किन को किसी भी तरह के नुकसान से बचाया जा सकता है। एलोवेरा जेल में विटामिन, मिनरल्स, एंटीऑक्सीडेंट्स जैसी तमाम चीजें पाई जाती हैं। इससे स्किन पोर्स खुलती हैं और त्वचा को लाभ पहुंचाती है।

यूवी रेज से बचाव

जब आप एलोवेरा जेल और सनस्क्रीन को साथ में लगाते हैं, तो इससे स्किन सूरज की यूवी रेज से बचाने में मदद मिलती है। वैसे भी सनस्क्रीन काफी हद तक स्किन को यूवीरेज से बचाने का काम करती है। वहीं, एलोवेरा जेल की लेयर आपकी स्किन को हेल्दी रखने में मदद करती है और डैमेज सेल्स में रिपेयर होते हैं।

इसे भी पढें: नारियल तेल से चेहरे के काले धब्बे कैसे हटाएं? जानें 3 तरीके, जिनसे मिलेंगी ग्लोइंग स्किन

स्किन के लिए एलोवेरा जेल और सनस्क्रीन लगाने के नुकसान

यूं तो स्किन के लिए एलोवेरा जेल और सनस्क्रीन लगाने से कोई विशेष नुकसान नहीं होता है। लेकिन, इस बात को इग्नोर नहीं किया जा सकता है कि जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव है, उन्हें उन दोनों के मिक्सचर को अप्लाई करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लेनी चाहिए। अगर आप रेगुलर बेसिस पर एलोवेरा जेल और सनस्क्रीन लगाना चाहते हैं, तो पैच टेस्ट लेना सही होता है।

All Image Credit: Freepik

FAQ

  • रात भर चेहरे पर एलोवेरा जेल लगाने से क्या होगा?

    रात भर के लिए चेहरे पर एलोवेरा जले लगाने से स्किन को फायदा होता है। इससे स्किन नॉरिश होती है, पिंपल्स की समस्या दूर होती है और स्किन सूदिंग बनती है।
  • एलोवेरा जेल लगाने के बाद क्या लगाना चाहिए?

    एलोवेरा जेल लगाने के बाद आप अपनी त्वचा पर नारियल तेल, विटामिन ई और शहद मिक्स करके लगा सकते हैं। एलोवेरा जेल स्किन के लिए बहुत ही अच्छा होता है। वैसे एलोवेरा जेल अपने आप में कंप्लीट प्रोडक्ट है। इसके बाद कुछ नहीं भी लगाएंगे, तो भी स्किन दमकती हुई और हाइड्रेट नजर आएगी।
  • एलोवेरा में क्या मिलाकर लगाएं कि चेहरा गोरा हो जाए?

    आपको स्पष्ट कर दें कि त्वचा को गोरा नहीं बनाया जा सकता है। हां, कुछ प्रोडक्ट की मदद से स्किन साफ हो जाती है, जो गोरी नजर आती है। एलोवेरा जेल में आप नींबू का रस, हल्दी और शहद मिक्स करके लगाने से स्किन क्लीन होती है और रंगत में सुधार होता है। लेकिन, एलोवेरा में कुछ भी मिक्स करके सीधे चेहरे पर न लगाएं। बेहतर होगा कि पहले उसका पैच टेस्ट ले लें।

 

 

 

Read Next

चेहरे पर भूलकर भी न लगाएं नमक और चीनी से बनी कोई चीज, एक्सपर्ट ने बताया कारण

Disclaimer

TAGS