बालों की केयर न करने और हेयर स्टाइलिंग के कारण बालों की क्वालिटी खराब होने लगती है। इसके अलावा फैशन के चक्कर में लोग केमिकल से भरे हेयर कलर का इस्तेमाल भी करते हैं, जिनसे बाल देखने में भले ही खूबसूरत लगते हैं लेकिन उनकी क्वालिटी बर्बाद हो जाती है। जिससे बालों का झड़ना, दोमुंहें बाल और बालों की ग्रोथ भी रुक जाती है। इन समस्याओं से बचने के लिए आप घर में चावल के आटे का इस्तेमाल कर सकते हैं। कई तरह के पोषक तत्वों से भरपूर चावल का आटा बालों की क्वालिटी बेहतर करने में मदद कर सकता है। इस लेख में हम चावल के आटे से 5 तरह के हेयर मास्क बनाने के तरीके बताने वाले हैं, जिनसे आपके बालों की क्वालिटी में सुधार हो सकता है।
चावल के आटे से हेयर मास्क बनाने के तरीके - How To Make Rice Flour Hair Mask In Hindi
1. शहद के साथ चावल के आटे का हेयर मास्क - Rice Flour Hair Mask With Honey
चावल के आटे के साथ शहद मिलाकर बनाया गया हेयर मास्क बालों का रूखापन दूर करने में कारगर साबित हो सकता है। विटामिन, मिनरल्स और अन्य जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर शहद बालों में मॉइश्चराइज करता है, जिससे ड्राईनेस की समस्या कम होती है। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको 3 चम्मच चावल के आटे के साथ 2 चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करना होगा। अगर आपको हेयर मास्क गाढ़ा लगे तो इसमें पानी मिला सकते हैं। इस हेयर मास्क को स्कैल्प और बालों पर अच्छे से लगाएं और 30 मिनट के बाद माइल्ड शैंपू से साफ करें।
इसे भी पढ़ें: इन्दु ने शेयर किए चमकदार बालों के लिए अपने जमाने के नुस्खे, आज भी करें ट्राई तो बालों में आएगी शाइन
2. दही के साथ चावल के आटे का हेयर मास्क - Rice Flour Hair Mask With Curd
मिनरल्स और पोषक तत्वों से भरपूर चावल के आटे और दही का हेयर मास्क स्कैल्प पर होने वाली खुजली को कम कर सकता है और बालों की क्वालिटी भी सुधार सकता है। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको 3 चम्मच चावल के आटे के साथ 2 चम्मच ताजा दही मिलाकर पेस्ट तैयार करना होगा। इस पेस्ट को पूरे बालों और स्कैल्प पर लगाकर 30 मिनट रखें और फिर माइल्ड शैंपू के साथ बाल धोएं। इस हेयर मास्क से बालों को पोषण मिलेगा और दही नेचुरल कंडीशनर की तरह काम कर सकता है।
3. अंगूर के साथ चावल के आटे का हेयर मास्क - Rice Flour Hair Mask With Grapes juice
विटामिन E और कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर अंगूर का रस बालों के लिए लाभदायक होता है। इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको 3 चम्मच चावल के आटे में जरूरत अनुसार अंगूर का रस मिलाकर हेयर मास्क का पेस्ट तैयार करना होगा। इस हेयर मास्क को बालों और स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं और 30 मिनट के बाद माइल्ड शैंपू के साथ धोएं। इस हेयर मास्क से बालों की जड़ें मजबूत होंगी और ग्रोथ भी बेहतर होगी।
इसे भी पढ़ें: क्या सिर में जूं होने पर बाल झड़ने लगते हैं? एक्सपर्ट से जानें
4. नारियल तेल के साथ चावल के आटे का हेयर मास्क - Rice Flour Hair Mask With Coconut Oil
जिन लोगों को ड्राई स्कैल्प की समस्या होती है, उनके लिए यह हेयर मास्क लाभदायक साबित होता है। हेयर मास्क बनाने के लिए आपको 4 चम्मच चावल के आटे में 1 चम्मच नारियल का तेल और 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर हेयर मास्क का पेस्ट तैयार करना होगा। इस हेयर मास्क को पूरे बालों और स्कैल्प पर लगाएं और 30 मिनट के साथ माइल्ड शैंपू से साफ करें। इस हेयर मास्क से स्कैल्प मॉइश्चराइज होगी और डैंड्रफ की समस्या से भी राहत मिल सकती है।
5. केले के साथ चावल के आटे का हेयर मास्क - Rice Flour Hair Mask With Banana
इस हेयर मास्क को बनाने के लिए आपको 3 चम्मच चावल के आटे के साथ 1 पका मैश किया हुआ केला चाहिए होगा। दोनों को अच्छे से मिक्स करके हेयर मास्क का पेस्ट तैयार करें और पूरे बालों और स्कैल्प पर अच्छे से लगाएं और 30 मिनट के बाद माइल्ड शैंपू से साफ करें। केले में मौजूद पोषक तत्व बालों की ग्रोथ में मदद कर सकते हैं और बालों की क्वालिटी भी बेहतर हो सकती है।
All Images Credit- Freepik