Dadi Maa Ke Nuskhe For Shiny Hair: ओनलीमायहेल्थ की विशेष 'हेयर केयर सीरीज' जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे हमें लोगों के घरो में छुपे किस्से जानने का मौका मिल रहा है। एक पत्रकार होने के नाते ऐसे किस्सों को लेख में रूप में आप तक लाना एक चुनौती बन जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह महज एक कहानी नहीं है, इसमें छुपा है दादी-नानी का प्यार। वह यादें, जो किसी नुस्खे के रूप में आज भी लोगों की डायरी में कैद है। हमारी आज की हेयर केयर स्पेशल स्टोरी में हम आपको बताएंगे चमकदार बालों के लिए दादी के नुस्खे। इन नुस्खों को हमारे साथ लखनऊ के इन्दिरा नगर में रहने वाली इन्दु सारस्वत ने शेयर किया है। आजकल शाइनी बालों के लिए लड़कियां और महिलाएं पॉर्लर जाकर महंगे ट्रीटमेंट्स करवाती हैं, लेकिन आप घर बैठे ही शाइनी हेयर्स पा सकते हैं। आगे इस पर विस्तार से बात करेंगे।
सबसे पहले इन्दु जी के बारे में आपको बताऊं तो इनसे मेरी मुलाकात दूरदर्शन के एक कार्यक्रम में हुई थी। वह डीडी और आकाशवाणी के कई कार्यक्रम का हिस्सा रह चुकी हैं। इन्दु जी नई पीढ़ी को कला से जोड़ने का काम करती हैं। उन्हें कला और संगीत से विशेष प्रेम है। कई सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में इन्दु जी जज की भूमिका में भी दिख चुकी हैं। इन्दु जी के बेटे एक स्किन रोग विशेषज्ञ हैं और इस नाते वह अपने परिवार को त्वचा और बालों की केयर से जुड़ी जानकारी देते रहते हैं। हमारी हेयर केयर सीरीज में इस बार इन्दु जी हेयर केयर से जुड़े अपने जमाने के नुस्खों को हमारे साथ शेयर करेंगी। उन्होंने हमारे साथ कई ऐसे नुस्खे शेयर किए जिससे बालों को हेल्दी और चमकदार बनाया जा सकता है। चलिए फिर देर कैसी, जानते हैं इन्दु जी से कि वह अपने जमाने में चमकदार बालों के लिए क्या किया करती थीं।
बालों को चमकदार बनाने के लिए अपनाएं दादी के 3 नुस्खे- Dadi Ke Nuskhe For Shiny Hair
इन्दु ने बताया कि वह बालों को चमकदार बनाने के लिए वह कई दादी के नुस्खे जानती हैं। आप भी इन उपायों को ट्राई कर सकते हैं-
1. बालों को शाइनी और मजबूत बनाने के लिए आप नीम के तेल को लगाएं। नीम के तेल में एंटीसेप्टिक, एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं। नीम की पत्तियों को पीसकर आप हेयर पैक भी तैयार कर सकते हैं।
2. बालों में शाइन को बढ़ाने के लिए हफ्ते में 1 से 2 बार मुल्तानी मिट्टी का प्रयोग करें। मुल्तानी मिट्टी को आज भी पुराने लोग शैंपू की जगह इस्तेमाल करते हैं। मुल्तानी मिट्टी को चावल के आटे और पानी के साथ मिलाकर बालों पर लगा सकते हैं।
3. बालों को हेल्दी और शाइनी बनाने के लिए सेब के सिरके का प्रयोग करें। इसके इस्तेमाल से स्कैल्प का पीएच लेवल मेनटेन रहता है। शैंपू करने के बाद सेब के सिरके को पानी में मिलाकर सिर पर डालें और बालों को धो लें। हफ्ते में 1 बार यह नुस्खा आजमां सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- दादी-पोती की यह जोड़ी ऐसे रखती है अपने बालों का ख्याल, शेयर किए खुद पर आजमाए हेयर केयर टिप्स
मैं बालों को शाइनी बनाने के लिए तेल की मालिश करती थी
इन्दु ने बताया कि पुराने जमाने में बालों को लंबा, घना और चमकदार बनाने के लिए नानी-दादी तेल की मालिश करने की सलाह दिया करती थींं। वह सर्दियों के दिनों में अपनी दादी और मां के साथ छत पर बैठकर कहानियां सुनतीं और तेल की मालिश करवाया करती थीं। कभी दादी नारियल तेल से सिर पर मालिश करतीं, तो कभी आंवला तेल का प्रयोग करतीं। इन्दु ने बताया कि आजकल के बच्चे तेल के गुणों को नहीं समझते, लेकिन बालों के लिए यह किसी वरदान से कम नहीं है। बालों को हेल्दी रखने के लिए हफ्ते में 1 से 2 तेल जरूर लगाना चाहिए।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।