Expert

क्या सिर में जूं होने पर बाल झड़ने लगते हैं? एक्सपर्ट से जानें

बालों में गंदगी, धूल व पसीने की वजह से जूएं हो सकते हैं। आगे जानते हैं कि क्या जुओं की वजह से बाल झड़ने की समस्या हो सकती है।   
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या सिर में जूं होने पर बाल झड़ने लगते हैं? एक्सपर्ट से जानें


स्किन की तरह ही बालों की भी देखभाल नियमित रूप से करनी चाहिए। बालों में धूल, मिट्टी, गंदगी व पसीने की वजह से कुछ लोगों को जूं की समस्या हो सकती है। यह समस्या एक व्यक्ति से दूसरे को फैल सकती है। यदि आपके घर में किसी एक व्यक्ति को जूएं की समस्या हो रही है, तो ऐसे में उसके साथ सोने या उसके बिस्तर पर लेटने वाले को भी जूं होने की संभावना काफी बढ़ जाती है। जूएं होने पर व्यक्ति को हर समय सिर की स्कैल्प पर खुजली लगती है। साथ ही, कई बार तो व्यक्ति को बार-बार खुजलाने की वजह से शर्मिंदा भी होना पड़ सकता है। बर्कोविट हेयर क्लीनिक की स्किन एंड हेयर केयर एक्सपर्ट मिनाक्षी सिरोही के अनुसार सिर मे जूएं (Head Lice) होने से व्यक्ति को तनाव हो सकता है। इसके अलावा, खुजली के कारण स्कैल्प पर खरोंज लगने व जुओं से एलर्जी की वजह से कुछ लोगों को बाल झड़ने की समस्या हो सकती है। आगे जानते हैं कि जुओं और बाल झड़ने के बीच क्या संबंध हैं। 

head lice cause hair loss

क्या जूं होने से बाल झड़ सकते हैं? - Does Head Lice Cause Hair Fall In Hindi 

ऐसा जरूरी नहीं है कि जूएं होने से व्यक्ति के बाल झड़ सकते हैं। दरअसल, बाल झड़ने के पीछ कई अन्य कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। केवल सिर पर जूएं होने से बालों नहीं झड़ते हैं। लेकिन, एक्सपर्ट बताते हैं कि बालों में जूएं होने से संक्रमण बालों के झड़ने का कारक बन सकता है। जूएं होने से सिर की स्कैल्प पर बार-बार खुजली (Itching in Scalp) महसूस होती है। जब आप उस जगह पर बार-बार ये तेजी से खुजलाते हैं, तो इससे स्कैल्प में खरोंच आ जाती है। ऐसे में बैक्टीरियल इंफेक्शन होने की संभावना बढ़ जाती है। वहीं, कुछ मालमों में यह इंफेक्शन की वजह से बालों के टूटने व झड़ने की समस्या देखने को मिलती है। 

जुओं से बचाव कैसे करें? - Protection Tips Of Head Lice In Hindi 

  • जुओं से बचाव करने के लिए आप बालों की साफ-सफाई पर ध्यान दें। 
  • धूल-मिट्टी या सिर पर पसीना आ रहा हो, तो हेयर वॉश अवश्य करें। 
  • बालों को माइल्ड शैंपू के साथ नीम के पानी से धोएं। इससे जूं होने की संभावना कम हो जाती है। 
  • यदि, किसी व्यक्ति को पहले से जुएं हो, तो उसकी कैप व स्कार्फ का उपयोन न करें। 
  • घर में किसी के सिर पर जूं हो जाए तो कुछ दिनों के लिए उसके साथ न सोएं। 
  • साथ ही, जिस बिस्तर में जूं वाला व्यक्ति सोता हो, उसमें न सोएं। 
  • जिस व्यक्ति के जूं हो उसकी कंघी को धोने के बाद ही इस्तेमाल करें। 

इसे भी पढ़ें: बालों में जुएं और खुजली से हैं परेशान? अपनाएं ये असरदार 5 घरेलू उपाय

ऊपर बताए उपायों से आप जूं होने से बचाव कर सकते हैं। इसके अलावा, नियमित रूप से सिर की मसाज करने से आप बालों की जड़ों को मजबूत और हेल्दी बना सकते हैं। यदि, बालों में जूं की समस्या बढ़ गई है तो ऐसे में डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। डॉक्टर के बताए शैंपू का इस्तेमाल कर आप आसानी से जुओं को दूर कर सकते हैं।  

Read Next

क्या भी हैं बालों के झड़ने से परेशान? ये 5 कारक हो सकते हैं इसके लिए जिम्मेदार

Disclaimer