बालों पर मिक्स करके लगाएं रोजमेरी ऑयल और एलोवेरा, हेयर ग्रोथ में मिलेगी मदद

धूल और गंदगी की वजह से बाल समय से पहले ही टूटने और झड़ने लगते हैं। आगे जानते हैं कि रोजमेरी ऑयल और एलोवेरा से कैसे आप बालों की ग्रोथ को बेहतर कर सकते हैं। 
  • SHARE
  • FOLLOW
बालों पर मिक्स करके लगाएं रोजमेरी ऑयल और एलोवेरा, हेयर ग्रोथ में मिलेगी मदद


घर से बाहर निकलते ही बढ़ते प्रदूषण और तेज धूप के कारण बालों को नुकसान हो सकता है। यह समस्या आपके बालों को कमजोर करने के साथ ही आपकी हेयर ग्रोथ को भी प्रभावित कर सकती है। इसके अलावा, खानपान की अनियमित आदतें और नींद की कमी का सीधा असर बालों पर देखने को मिल सकता है। शुरुआती दौर में आपको बालों पर कुछ खास असर देखने को नहीं मिलता है, लेकिन देर से सोने वालों के बाल अन्य लोगों की अपेक्षा तेजी से झड़ते हैं। हालांकि, बाजार में कई तरह ब्यूटी प्रोडक्ट हेयर समस्याओं को दूर करने और उनकी ग्रोथ को बेहतर करने का दावा करते हैं। लेकिन, इसका असर भी हर व्यक्ति में एक समान नहीं होता है। इस लेख में रोजमेरी ऑयल और एलोवेरा का इस्तेमाल कर हेयर ग्रोथ को फायदे करने के बारे में बताया गया है। साथ ही, इसको इस्तेमाल करने का तरीका भी बताया गया है। 

हेयर ग्रोथ के लिए बालों पर मिक्स करके लगाएं रोजमेरी ऑयल और एलोवेरा

बालों की ग्रोथ को करें बेहतर 

रोजमेरी ऑयल बालों के रोमछिद्रों में ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है, जिससे बालों की जड़ें मजबूत होती हैं और बालों की ग्रोथ में सुधार होता है। रोजमेरी ऑयल और एलोवेरा में एंटीऑक्सिडेंट गुण होते हैं, जो बालों को टूटने से बचाते हैं।

rosemary oil and aloe vera for hair growth

बालों को मजबूत बनाना

रोजमेरी ऑयल और एलोवेरा में विटामिन और मिनरल्स जड़ों को पोषण प्रदान करते हैं। इससे बालों को मजबूती मिलती है। रोजमेरी ऑयल और एलोवेरा के इस्तेमाल से बाल टूटने की समस्या बचाव होता है। साथ ही, यह बालों को दोबारा से नए उगने में मदद करते हैं। 

डैंड्रफ से छुटकारा

रोजमेरी ऑयल और एलोवेरा में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण होते है, जो बालों की डैंड्रफ को कम करने में मददगार होते हैं। रोजमेरी ऑयल और ऐलोवरा स्कैल्प की सूजन और खुजली की समस्या को दूर करने में सहायक होते हैं। 

बालों का झड़ना कम करें

रोजमेरी ऑयल और एलोवेरा से बालों के झड़ने की समस्या को कम किया जा सकता है और बालों को मजबूत बनाया जा सकता है। इसके नियमित इस्तेमाल से बालों की तेजी से ग्रोथ होती है। 

बालों की ग्रोथ के लिए रोजमेरी ऑयल और एलोवेरा का इस्तेमाल कैसे करें? 

  • इस उपाय के लिए आप एक बाउल में करीब दो चम्मच फ्रेश एलोवेरा जेल निकाल लें। 
  • इस जेल में आप रोजमेरी ऑयल की 5 से 6 बूंद डालें। 
  • इनको मिक्स कर लें।
  • बालों की जड़ो पर इस मिक्चर को लगाएं और रातभर लगा रहने दें। 
  • अगली सुबह नहाते समय बालों को भी माइल्ड शैंपू से साफ करें। 

इसे भी पढ़ें: बालों को तेजी से बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए? जानें 4 उपाय

रोजमेरी तेल और एलोवेरा बालों की देखभाल के लिए बेहद फायदेमंद हैं। इन दोनों का नियमित उपयोग बालों की वृद्धि, मजबूती और चमक को बढ़ाने में मदद करता है। प्राकृतिक और सस्ते होने के कारण, ये बालों की देखभाल के लिए एक आदर्श विकल्प माना जा सकता है।

Read Next

बालों की ग्रोथ के लिए लगाएं चावल और मेथी दाने का हेयर मास्क, जानें बनाने का तरीका

Disclaimer