स्कैल्प में जूं की समस्या किसी भी व्यक्ति को परेशान कर देने वाली होती है। खासकर महिलाओं और लड़कियों के लिए लंबे बालों की वजह से जुओं को झेल पाना ज्यादा मुश्किल हो जाता है। इनसे राहत पाने के लिए लोग कई तरह के शैंपू, हेयर मास्क और केमिकल्स का उपयोग करते हैं, जो आपके बालों को डैमेज और कमजोर बना सकते हैं। बालों से जूं हटाने के लिए कई लोग घरेलू उपाय भी अजमाते हैं। दादी-नानी के जमाने से इन घरेलू उपायों की मदद से बालों में पड़े जूं को मारने में मदद मिलती है। हेयर एक्सपर्ट जावेद हबीब ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करके जूं को जड़ से खत्म करने के लिए शरीफा के बीज का इस्तेमाल करने की सलाह दी है। जावेद हबीब का मानना है कि सिर्फ शरीफा के बीज का इस्तेमाल करके आप जुओं की समस्या से हमेशा के लिए छुटकारा पा सकते हैं।
क्या शरीफा के बीज जूं के लिए फायदेमंद होते हैं? - Is Custard Apple Good For Your Hair Benefits in Hindi?
शरीफा के बीज अपने रोगाणुरोधी गुणों के लिए जाना जाता है, जो जूं की समस्या दूर करने में फायदेमंद हो सकता है। शरीफा के बीजों में ऐसे यौगिक होते हैं जो स्कैल्प पर माइक्रोबियल के बढ़ने से निपटने में मदद कर सकते हैं, जिससे जूं बढ़ने से रोकने में मदद मिल सकती है।
बालों से जूं की समस्या दूर करने के लिए शरीफा के बीज का इस्तेमाल कैसे करें? - How To Use Custard Apple Seeds for Lice Hair Mask in Hindi
सामग्री-
- शरीफा के बीज - 2 चम्मच
- नारियल का तेल - आवश्यकतानुसार
हेयर मास्क बनाने की विधि-
- शरीफा के बीजों को सूखाकर बारीक पीस लें।
- पेस्ट बनाने के लिए पिसे हुए बीजों को पर्याप्त नारियल तेल के साथ मिलाएं।
- अपने बालों को दो भागों में बांट लें और पेस्ट को अपने स्कैल्प पर लगाएं।
- अपने पूरे बालों में इस पेस्ट को अच्छी तरह लगा लें, खासकर जूं वाले क्षेत्रों पर।
- मास्क को कम से कम 30 मिनट तक अपने स्कैल्प पर लगा रहने दें।
- अपने बालों और स्कैल्प को हल्के शैम्पू से अच्छी तरह धो लें।
इसे भी पढ़ें: सर्दियों में बाल बढ़ाने के लिए लगाएं ये 3 हेयर मास्क, हेयर ग्रोथ में मिलेगी मदद
जूं को खत्म करने के लिए शरीफा के बीज हेयर मास्क के फायदे - Benefits of Custard Apple Seeds Hair Mask in Hindi
- नारियल का तेल लगाने के बाद बाल में मौजूद जूं सांस नहीं ले पाते हैं और मर जाते हैं।
- शरीफा के बीज में रोगाणुरोधी होते हैं, जो जो जूं को खत्म करने में मदद कर सकता है।
- शरीफा के बीज आपके स्कैल्प में जूं को बढ़ने से रोकता है।
- शरीफा के बीज आपके स्कैल्प में जूं के विकास से निपटने में मदद कर सकते हैं।
View this post on Instagram
स्कैल्प में शरीफा के बीज का उपयोग करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। साथ ही ध्यान रखें कि इस मास्क का इस्तेमाल करते समय आपको इसे अपनी आंखों से दूर रखना है। किसी भी तरह की जलन या परेशानी होने पर इस मास्क का इस्तेमाल करना बंद कर दें।
Image Credit: Freepik