Hair Care Tips For Summer- गर्मी के मौसम में तेज धूप, गर्मी और पसीने के कारण बाल काफी डैमेज होने लगते हैं। यहीं वजह है कि इस मौसम में लोग अपने घर के बाहर निकलने से कतराते हैं, क्योंकि गर्म हवा और नमी आपके बालों में पसीने का कारण बनते हैं, जो बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। स्कैल्प में बहुत ज्यादा पसीना होने के कारण बालों के गिरने और झड़ने की समस्या बढ़ जाती है। इसलिए जरूरी है कि गर्मियों के दिनों में आप बालों की ज्यादा देखभाल करें। ऐसे में अगर आप कंफ्यूज हैं कि गर्मी के मौसम में बालों को हेल्दी कैसे रखें? तो परेशान न हो, हेयर स्टाइलिस्ट और एक्सपर्ट जावेद हबीब ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करके गर्मियों में बालों को स्वस्थ रखने (Summer Hair Care Tips At Home) के कुछ टिप्स शेयर किए हैं।
गर्मियों में बालों को कैसे रखें हेल्दी? - Summer Hair Care Tips in Hindi
1. बाल धोने से पहले स्कैल्प में तेल जरूर लगाएं - Oil Your Hair Daily Before Washing in Hindi
गर्मियों में बाल धोने से पहले हमेसा अपने बालों में तेल लगाएं, क्योंकि ऐसा करने से बालों में नमी का संतुलन बनाए रखने, सूरज की हानिकारक किरणों के नुकसान से बचाए रखने, स्कैल्प को पोषण देने और बालों को झड़ने से रोकने में मदद मिल सकती है। लेकिन अपने बालों से अतिरिक्त तेल को हटाने के लिए अच्छी तरह हेयर वॉश करें।
2.हफ्ते में 1 दिन मुलेठी हेयर मास्क का इस्तेमाल करें - Use A Mulethi Hair Mask Once A Week in Hindi
गर्मियों में बालों को स्वस्थ रखने के लिए आप मुलेठी हेयर मास्क का इस्तेमाल कर सकते हैं। मुलेठी के सूजन-रोधी गुण स्कैल्प को आराम देने, पसीने के कारण होने वाली जलन को शांत करने में मदद करती है। मुलेठी आपके बालों के लिए एक नेचुरल कंडीशनर के रूप में भी काम करता है, जो बालों को मुलायम और स्वस्थ रखने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें- गर्मियों में बालों की बदबू दूर करने के लिए शैंपू के बाद लगाएं ये 3 चीजें, हेल्दी भी रहेंगे बाल
3. समय-समय पर बालों को ट्रिम करें - Trim Your Hair On Time in Hindi
गर्मियों के दौरान समय-समय पर बालों को ट्रिम करना बेहद जरूरी होता है। इस मौसम में दोमुंहे बालों की समस्या को रोकने में मदद मिलती है, जो धूप, खारे पानी और स्विमिंग पूल में मौजूद क्लोरीन केमिकल के कारण हो सकते है। नियमित तौर पर बालों को ट्रिम करने से बालों के झड़ने की समस्या को कम किया जा सकता है, जो हेल्दी बालों के विकास को बढ़ावा देता है।
View this post on Instagram
अगर आप भी गर्मियों में झड़ते, टूटते और ऑयली बालों की समस्या से परेशान हैं तो जावेद हबीब के बताएं इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।
Image Credit- Freepik