How To Make Your Hair Smell Good In Summer: गर्मी में शरीर और स्किन के साथ बालों को भी विशेष देखभाल की जरूरत होती है। इस मौसम में जरा सी लापरवाही से बालों से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। धूप, प्रदूषण की वजह से बाल रूखा होने के साथ पसीने की वजह से बालों में बदबू की समस्या भी कई गुना बढ़ जाती है। बहुत से लोग गर्मी में बालों की बदबू को दूर करने के लिए कई प्रोडक्ट्स कता इस्तेमाल करते हैं। लेकिन फिर भी 1 से 2 दिन बाद बालों से पसीने की बदबू आना शुरू ही हो जाती है। ऐसे में गर्मियों में बालों से बदबू को दूर करने के लिए कई नेचुरल चीजों को लगाया जा सकता हैं। इन नेचुरल चीजों को लगाने से पसीना कम होने के साथ रूखे बालों की समस्या से भी राहत मिलती है। आइए जानते हैं गर्मियों में बालों की बदबू को लिए शैंपू के बाद बालों पर क्या लगाएं।
1. सेब का सिरका
सेब के सिरके में कई तरह के एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते है, जो बालों की बदबू को दूर करने के साथ ये अंदरूनी तौर पर स्कैल्प को क्लिन करते हैं। सेब का सिरका इस्तेमाल करने के लिए शैंपू करने के बाद 1 कप सिरका 1 बाल्टी में मिलाकर बालों पर लगाएं। 5 मिनट के बाद साफ पानी से बाल धोएं। ऐसा करने से बालों से बदबू दूर होने के साथ बाल हेल्दी भी रहते हैं।
2. नींबू का रस
गर्मियों में बालों की बदबू को दूर करने के लिए नींबू कारस भी इस्तेमाल किया जा सकता है। नींबू में मौजूद सिट्रिक एसिड बालों में पसीने से होने वाली बदबू को दूर करने के साथ डैंड्रफ की समस्या से राहत देता है। नींबू का रस बालों में लगाने के शैंपू करने के बाद 2 चम्मच रस को 1 मग पानी में मिलाकर इस पानी को बालों पर लगाएं। 10 मिनट के बाद बालों को साफ पानी से वॉश करें। ऐसा करने से बालों से पसीने की बदबू आसानी से दूर हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें- स्कैल्प को खोई नमी लौटाएगा दही और पपीते ने बना यह हेयर पैक, जानें इस्तेमाल का तरीका
3. गुलाब जल
गुलाब जल बालों को फ्रेश रखने के साथ बालों को हेल्दी रखता है। गुलाब जल गुलाब की पंखुडियों से तैयार होता है। ऐसे में इसको बालों में लगाने पसीने की बदबू दूर होने के साथ स्कैल्प को भी हेल्दी रखता है। शैंपू करने के बाद बालों में गुलाब जल को पानी में मिलाकर डालें। उसके 5 मिनट बाद बालों को पानी से वॉश करें। ऐसा करने से बालों की समस्या दूर होगी।
गर्मियों में बालों की बदबू दूर करने के लिए शैंपू के बाद इन चीजों को लगाया जा सकता हैं। हालांकि, अगर आपने बालों पर कोई ट्रीटमेंट कराया है, तो एक्सपर्ट से पूछकर ही इन चीजों को बालों पर लगाएं।
All Image Credit- Freepik