How To Fix Smelly Hair Without Washing: मानसून में वातावरण में उमस बढ़ जाती है। ऐसे में त्वचा और बालों पर भी काफी फर्क पड़ता है। उमस बढ़ने से त्वचा पर चिकनाहट बढ़ जाती है। वहीं उमस बढ़ने से स्कैल्प में पसीना बढ़ने लगता है। इसके कारण बालों में भी पसीना आने लगता है। बालों में पसीना बढ़ने की वजह से बाल चिपचिपे और ऑयली लगने लगते हैं। इतना ही नहीं, इसके कारण बालों से बदबू आने की समस्या होने लगती है। जिन लोगों को स्कैल्प में ज्यादा पसीना आता है, उनके स्कैल्प से उतनी ज्यादा स्मेल आती है। ऐसे में कई बार ठीक से बैठ पाना भी मुश्किल हो जाता है। लेकिन अगर आप कुछ घरेलू नुस्खे अपनाते हैं, तो इस समस्या को काफी कंट्रोल कर सकते हैं। आइये इस लेख में जानें मानसून में बालों की बदबू कम करने के लिए कुछ घरेलू उपाय।
बालों की बदबू से छूटकारा पाने के लिए अपनाएं ये नुस्खे- Home Remedies To Reduce Smell From Hair In Monsoon
मेथी दाने और एलोवेरा का लेप- Methi and Aloevera
बालों की बदबू कम करने के लिए आप मेथी दाने और एलोवेरा का लेप लगा सकते हैं। एलोवेरा स्कैल्प को ठंडा रखने में मदद करता है। मेथी दाने से स्कैल्प क्लीन होती है और इंफेक्शन कम होता है। लेप बनाने के लिए 3 चम्मच मेथी दाने के पाउडर में एलोवेरा जेल मिलाएं। पेस्ट बनाकर स्कैल्प में लगाएं और 30 मिनट बाद सिर धो लें। इस लेप में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो बदबू फैलाने वाले बैक्टीरिया को खत्म करते हैं।
सेब के सिरका- ACV
आप पानी में सेब का सिरका डालकर भी उससे बाल धो सकते हैं। सेब के सिरके में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो बदबू फैलाने वाले बैक्टीरिया को खत्म करते हैं। आपको बाल धोते समय पानी में 2-3 चम्मच सेब के सिरका मिलाना है। इससे बालों में पसीना कंट्रोल होगा और बदबू भी कम होगी।
इसे भी पढ़ें- बालों से आती है गंदी बदबू, तो अपनाएं ये 3 आसान टिप्स
दही से मसाज करें- Curd Masaage
दही से स्कैल्प की मसाज करने से आपको बदबू से जल्दी राहत मिलेगी। इसके लिए आपको थोड़ा-सा ठंडा दही लेकर स्कैल्प पर लगाना है। इसे बालों की लंबाई तक लगाएं। अगर आपको सिर में खुजली भी है, तो इसमें थोड़ा नींबू भी मिला लें। दही में लैक्टिक एसिड मौजूद होता है, जो स्कैल्प में इंफेक्शन होने का खतरा कम करता है। इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जिससे सिर में खुजली और बदबू आने की समस्या कंट्रोल रहती है।
शैंपू में टी ट्री ऑयल मिलाएं- Tea Tree Oil in Shampoo
कई बार बैक्टीरियल इंफेक्शन होने की वजह से सिर में बदबू आ सकती है। ऐसे में आप शैंपू में टी ट्री ऑयल मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। टी ट्री ऑयल में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। इसके इस्तेमाल से बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन खत्म होता है, जो सिर से बदबू आने का कारण हो सकता है। इसके लिए आपको शैंपू लगाते समय उसमें कुछ बूंदे टी ट्री ऑयल की मिलानी है। इसे कुछ महीने तक इस्तेमाल करने से आपको फर्क नजर आएगा।
इसे भी पढ़ें- गर्मियों में बालों से आती है पसीने की बदबू? जानें दूर करने के 5 घरेलू उपाय
अगर आपको स्कैल्प से जुड़ी समस्याएं रहती हैं, तो आपको एक्सपर्ट की सलाह पर ही इन रेमेडीज को अपनाना चाहिए।