ऑयली बालों से आती है बदबू तो इस्तेमाल करें ये हेयर पैक, निकल जाएगी सारी गंदगी

बार‍िश में वातावरण में नमी के कारण बालों से बदबू आने लगती है। बालों में बदबू के साथ ऑयली स्‍कैल्‍प वालों को इंफेक्‍शन का सामना भी करना पड़ता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
ऑयली बालों से आती है बदबू तो इस्तेमाल करें ये हेयर पैक, निकल जाएगी सारी गंदगी


Hair Pack For Scalp Odour: कई लोगों का स्‍कैल्‍प सामान्‍य से ज्‍यादा ऑयली होता है। ऑयली स्कैल्प से बदबू आने का मुख्य कारण अत्यधिक सीबम (तेल) का बनना है, जो बालों की जड़ों में जमा हो जाता है। हमारे स्‍कैल्‍प में मौजूद नेचुरल सीबम का काम बालों और स्कैल्प को प्राकृतिक रूप से नमीयुक्त रखना होता है, लेकिन जब इसका उत्पादन जरूरत से ज्यादा हो जाता है, तो यह समस्याएं पैदा कर सकता है। अत्यधिक सीबम बालों की जड़ों में गंदगी, धूल और प्रदूषण के कणों को बढ़ावा देता है, जिससे बैक्टीरिया और फंगस की वृद्धि होती है। ये बैक्टीरिया और फंगस स्कैल्प पर जमा सीबम को तोड़ते हैं, जिससे बदबू पैदा हो सकती है। नमी और पसीने से स्कैल्प अधिक चिपचिपा हो जाता है, जिससे बैक्टीरिया और फंगस तेजी से बढ़ने लगते हैं। ऑयली स्‍कैल्‍प वालों को बालों से बदबू की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए हेयर पैक का इस्‍तेमाल करना चाह‍िए। इस लेख में हम आपको बताएंगे बालों की बदबू से छुटकारा पाने के ल‍िए हेयर पैक बनाने का तरीका।

बालों की बदबू दूर करने के ल‍िए हेयर पैक- Hair Pack For Scalp Odour

hair pack to cure scalp odour

बालों की बदबू दूर करने के लिए एक असरदार हेयर पैक बनाना आसान है। हम आपको बताएंगे बदबू दूर करने के ल‍िए हेयर पैक बनाने का तरीका-

सामग्री:

दही, मेथी दाने, दही, टी ट्री ऑयल, शहद 

विधि:

  • एक साफ बाउल में दही डालें। दही बालों के लिए एक नेचुरल कंडीशनर का काम करता है और इससे बाल मुलायम और चमकदार बनते हैं।
  • अब इसमें नींबू का रस डालें। नींबू में एसिडिक गुण होते हैं जो बालों से तेल और गंदगी को हटाने में मदद करते हैं और बदबू को दूर करते हैं।
  • इसके बाद, टी ट्री ऑयल डालें। टी ट्री ऑयल में एंटीसेप्टिक और एंटीफंगल गुण होते हैं जो बालों की स्कैल्प को साफ करते हैं और बदबू को कम करते हैं।
  • अंत में, शहद डालें। शहद बालों को हाइड्रेट करता है और बालों की खूबसूरती को बनाए रखता है।

हेयर पैक लगाने का तरीका

  • तैयार मिश्रण को अच्छे से मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार करें।
  • अब इस पेस्ट को अपने बालों की जड़ों से लेकर टिप्स तक लगाएं। ध्यान दें कि पूरे बाल कवर हो जाएं।
  • पैक को 30 से 40 मिनट के लिए छोड़ दें। इस दौरान, पैक बालों के अंदर गहराई से असर करेगा और बदबू को कम करेगा।
  • पैक को धोने के लिए सामान्य पानी का इस्‍तेमाल करें। फिर अपने बालों को शैंपू से धोएं।
  • अगर जरूरत हो, तो कंडीशनर भी लगा सकते हैं।

हफ्ते में 2 बार लगाएं हेयर पैक 

  • इस पैक को हफ्ते में एक या दो बार इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • बालों को धोने के बाद पानी से रिंस करें, जिससे बालों में चमक बनी रहे और बदबू पूरी तरह से दूर हो जाए।
  • अगर आपके बालों में ज्यादा बदबू की समस्या है, तो नींबू के रस की मात्रा बढ़ा सकते हैं, लेकिन बहुत ज्यादा नींबू का रस बालों को ड्राई भी कर सकता है।
  • इस हेयर पैक का नियमित इस्‍तेमाल बालों की बदबू की समस्या को दूर कर सकता है और आपके बालों को स्वस्थ बना सकता है।

इसे भी पढ़ें- बार‍िश में भीगने के बाद बालों से आ रही है बदबू, तो लगाएं दही और पुदीने का हेयर पैक

बार‍िश में बालों की बदबू से कैसे बचें?- How to Prevent Scalp Odour 

  • बारिश के मौसम में नमी बढ़ जाती है, जिससे बालों में दुर्गंध और चिपचिपापन हो सकता है। हर्बल या एंटी-बैक्टीरियल शैंपू का इस्‍तेमाल करें। यह स्कैल्प को साफ रखेगा और बैक्टीरिया को पनपने से रोकेगा।
  • बारिश में बार-बार बाल गीले होते हैं, जिससे बालों में फंगस और बैक्टीरिया बढ़ सकते हैं। हफ्ते में कम से कम 2-3 बार बाल धोएं, ताकि स्कैल्प साफ रहे।
  • बाल धोते समय पानी में थोड़ा नींबू का रस मिलाकर बालों को धोएं। नींबू एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है और बालों की दुर्गंध को कम करने में मदद करता है।
  • मेथी के दानों को भिगोकर पेस्ट बनाएं और इसमें दही मिलाएं। इसे बालों पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर हल्के शैंपू से धो लें। यह मास्क बालों को पोषण देने के साथ दुर्गंध से भी बचाएगा।
  • हफ्ते में एक बार नीम या टी ट्री ऑयल से स्कैल्प की मसाज करें। ये तेल एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है, जो स्कैल्प को साफ और स्वस्थ रखता है।
  • बालों को गीला छोड़ने के बजाय उसे अच्छी तरह सुखाएं। अगर बाल सही से सूखेंगे नहीं, तो उसमें फंगस या बैक्टीरिया की समस्या बढ़ सकती है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

काले तिल के पानी से धोएं बाल, दूर होंगी बालों से जुड़ी ये 5 समस्याएं

Disclaimer