गर्मियों में बालों से आती है पसीने की बदबू? जानें दूर करने के 5 घरेलू उपाय

Home Remedies For Smelly Scalp: अगर आप भी गर्मियों में बालों में पसीने की बदबू की समस्या से परेशान हैं, तो इन घरेलू उपायों को आजमा सकते हैं -
  • SHARE
  • FOLLOW
गर्मियों में बालों से आती है पसीने की बदबू? जानें दूर करने के 5 घरेलू उपाय


Home Remedies For Smelly Scalp In Summer In Hindi: गर्मी के मौसम में बालों में पसीना आना एक आम समस्या है। खासतौर पर जिन महिलाओं के बाल लंबे होते हैं, उन्हें यह समस्या ज्यादा परेशान करती है। पसीना होने के कारण स्कैल्प पर गंदगी और डेड स्किन सेल्स जमा होने लगती है। इसकी वजह से बालों में खुजली और इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है। स्कैल्प पर पसीना होने से बाल चिपचिपे और ग्रीसी नजर आने लगते हैं। साथ ही, ज्यादा देर तक बालों में पसीना रहने की वजह से उनमें से अजीब सी बदबू आने लगती है। ऐसे में अधिकतर लोग बालों को रोज शैंपू से धोने लगते हैं। लेकिन बहुत जल्दी-जल्दी शैंपू से बाल धोने से बाल कमजोर होकर झड़ना शुरू हो जाते हैं। ऐसे में आप चाहें तो कुछ घरेलू उपायों की मदद से बालों की बदबू से छुटकारा पा सकते हैं। आज इस लेख में हम आपको बालों से पसीने की बदबू दूर करने के 5 घरेलू उपाय बता रहे हैं -

बालों से पसीने की बदबू कैसे दूर करें -  Home Remedies For Smelly Scalp In Hindi

शहद और दालचीनी

बालों से पसीने की बदबू दूर करने के लिए पानी में आधा चम्मच दालचीनी पाउडर डालकर उबाल लें। जब यह उबल जाए, तो इसमें एक चम्मच शहद मिलाएं। इसके बाद पानी को ठंडा कर लें। बाल धोने से आधा घंटा पहले इस मिश्रण को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं। लगभग एक घंटे बाल माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें। हफ्ते में एक से दो बार इसका इस्तेमाल करने से बालों में आने वाली पसीने की बदबू दूर हो जाएगी। साथ ही, फंगल इंफेक्शन से भी बचाव होगा।

नींबू

गर्मियों में बालों से पसीने की बदबू दूर करने के लिए आप नींबू का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक कप पानी में एक नींबू का रस मिलाएं। शैंपू से हेयर वॉश करने के बाद इस पानी से बालों को धोएं। आप इस प्रक्रिया को सप्ताह में 2 से 3 बार दोहरा सकते हैं। ऐसा करने से पसीने की बदबू से छुटकारा मिलेगा और बाल चमकदार भी बनेंगे।

Smelly-Hair-Home-Remedies

एलोवेरा

अगर गर्मियों में आपके बालों में बहुत ज्यादा पसीना होता है, तो ताजा एलोवेरा जेल लें। इसे अपने स्कैल्प और बालों पर अच्छी तरह लगाएं। 15-20 मिनट बाद माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें। हफ्ते में 2 बार इसका इस्तेमाल करने से पसीने की बदबू दूर होगी। साथ ही, बाल सॉफ्ट और शाइनी बनेंगे।

इसे भी पढ़ें: पसीने के कारण होने वाली खुजली से हैं परेशान? आजमाएं ये 5 घरेलू नुस्खे

गुलाब जल

गुलाब जल बालों से आने वाली पसीने की दुर्गंध के साथ-साथ चिपचिपाहट को भी दूर कर सकता है। इसके लिए आप एक कप पानी में दो चम्मच गुलाब जल डालें। शैंपू से बालों को साफ करने के बाद इस पानी से बालों को धोएं। ऐसा करने से ऑयली बालों की समस्या दूर होगी। साथ ही, बाल सुगंधित भी होंगे।

सेब का सिरका

गर्मियों में बालों से पसीने की बदबू दूर करने में सेब का सिरका काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो खुजली और संक्रमण से बचाव करने में मददगार होते हैं। इसके लिए एक कप पानी में आधा चम्‍मच सेब का सिरका मिलाएं । फिर इस मिश्रण से अपने बालों को धोएं।  बेहतर रिजल्ट के लिए सप्ताह में दो बार इसका इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: धूप की वजह से काले हो गए हैं हाथ-पैर? अपनाएं ये 5 उपाय, डार्कनेस होगी कम

इन घरेलू उपायों की मदद से आप बालों से आने वाली पसीने की बदबू से छुटकारा पा सकते हैं। हालांकि, अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या कोई एलर्जी है, तो इनका इस्तेमाल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

Read Next

गर्मियों में घमौरियों से छुटकारा पाने के लिए इन तरीकों से करें शहद का इस्तेमाल

Disclaimer