गर्मियों में घमौरियों से छुटकारा पाने के लिए इन तरीकों से करें शहद का इस्तेमाल

Ways To Use Honey To Avoid Heat Rashes In Summer: गर्मियों में घमौरियों को दूर करने के लिए शहद का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Deepshikha Singh
Written by: Deepshikha SinghUpdated at: May 07, 2023 11:30 IST
गर्मियों में घमौरियों से छुटकारा पाने के लिए इन तरीकों से करें शहद का इस्तेमाल

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Ways To Use Honey To Avoid Heat Rashes In Summer: गर्मियों का सीजन आते ही स्किन संबंधी कई समस्याएं हो जाती है। गर्मियों में पसीना निकलने की वजह से कई बार घमौरियों के साथ त्वचा में जलन, खुजली और रेशैज की समस्या भी हो जाती है। ये समस्याएं होने पर कई लोग पाउडर और क्रीम आदि का इस्तेमाल करते हैं। इन चीजों का ज्यादा इस्तेमाल स्किन के लिए हानिकारक हो सकता है। ऐसे में गर्मियों में घमौरियों को दूर करने के लिए शहद का प्रयोग किया जा सकता है। शहद में एंटीबैक्टीरियल गुण होने के साथ ये इंफेक्शन को आसानी से खत्म  करता है। आइए जानते हैं घमौरियों को दूर करने के लिए शहद इस्तेमाल करने के तरीके के बारे में। 

शहद और नींबू

 घमौरियों की समस्या से बचने के लिए आप शहद और नींबू का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच शहद में 1 चम्मच नींबू का रस को मिलाएं। अब इस मिश्रण को प्रभावित जगह पर 10 मिनट के लिए लगाएं। उसके बाद इसे पानी से वॉश करें। ऐसा करने से घमौरियों में आराम मिलेगा।

शहद और ऑलिव ऑयल 

शहद और ऑलिव मिलाकर लगाने से आपको घमौरियों से राहत मिलेगी। शहद एंटी बैक्टीरियल गुण से भरपूर होता है तो ऑलिव ऑयल में एंटीऑक्सीडेंट के गुण होते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच शहद और 1 चम्मच ऑलिव ऑयल को लेकर मिश्रण बनाएं और प्रभावित जगह पर लगाएं। उसके बाद नॉर्मल पानी से वॉश करें। 

शहद, बेसन और हल्दी 

शहद, बेसन और हल्दी की मदद से भी घमौरियों से छुटकारा पाया जा सकता है। शहद में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण बैक्टीरिया को दूर करते हैं और त्वचा को मुलायम बनाते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच शहद में 1/2 बेसन मिलाना है और 1/4 चम्मच हल्दी मिलाकर इसे प्रभावित जगह पर लगाना है। इस उपाय को करने से इरिटेशन, जलन से निजात मिलेगी।

इसे भी पढ़ें- बवासीर की समस्या से राहत दिला सकती है हल्दी, जानें इस्तेमाल के 4 तरीके

शहद और चीनी 

शहद और चीनी की मदद से भी घमौरियों, जलन और खुजली आदि को दूर किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच शहद में 1/4 चौथाई चम्मच चीनी को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को घमौरियों वाली जगह पर लगा लें। उसके बाद इस जगह को पानी से वॉश करें। ऐसा करने से घमौरियां से आराम मिलेगा।

शहद और दही 

दही त्वचा को ठंडक देकर घमौरियों को दूर करता हैं। शहद और दही का इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच शहद और 2 चम्मच दही को मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को प्रभावित जगह पर लगाएं। इस पेस्ट को लगाने से त्वचा को ठंडक मिलेगी और घमौरियां दूर होगी।

घमौरियों को दूर करने के लिए शहद की मदद ली जा सकती है। लेकिन ध्यान रखें इन चीजों को लगाने से पहले पैच टेस्ट अवश्य करें।

All Image Credit- Freepik

Disclaimer