
How To Use Turmeric Powder For Piles: हल्दी शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होती है। ये, तो अधिकतर लोग जानते है लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि इसके इस्तेमाल से बवासीर की समस्या में भी राहत मिल सकती है। गलत खान पान, खराब जीवन शैली और देर तक सोने की वजह से कई बर बवासीर की समस्या हो जाती है। ये समस्या होने पर व्यक्ति कई बार काफी परेशान हो जाता है। साथ ही इस समस्या में व्यक्ति को काफी दर्द का अनुभव भी होता है। ये समस्या होने पर गुदा के अंदरूनी और बाहरी हिस्से में सूजन आ जाती है। जिस कारण व्यक्ति को काफी दर्द से गुजरना पड़ता है। मल त्याग करते समय भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार लोग इस बीमारी को बताने में काफी हिचकिचाते है। लाइफस्टाइल में बदलाव करके और डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवाई के सहारे बवासीर का इलाज किया जा सकता है। कई बार दवाई के साथ घरेलू नुस्खे करने से भी बवासीर में आराम मिलता है। हल्दी में मौजूद करक्यूमिन कंपाउंड की एंटीइंफ्लामेटरी क्षमता इसके लिए मददगार हो सकती है साथ ही हल्दी में पाए जाने वाले एंटी इंफ्लामेटरी गुण सूजन और दर्द से राहत दिलाते हैं। आइए जानते हैं बवासीर में हल्दी का कैसे इस्तेमाल करें।
दही और हल्दी
1 चम्मच हल्दी, 1 चम्मच दूध या दही लें। इसके बाद दही में हल्दी मिलाकर खा सकते हैं या फिर हल्दी वाला दूध बनाकर भी आसानी से पी सकते है। ऐसा करने से बवासीर में राहत मिलती है। इसके साथ ही सरसों के तेल में हल्दी मिलाकर प्रभावित जगह पर लगा सकते हैं।
हल्दी और प्याज
हल्दी और प्याज की मदद से भी बवासीर से राहत पाई जा सकती है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच हल्दी, 1/2 चम्मच प्याज का रस और 1 चम्मच सरसों का तेल लेकर मिश्रण तैयार करें। अब उस मिश्रण को प्रभावित जगह पर लगाने के साथ प्याज के रस में चुटकी भर हल्दी मिलाकर पी भी सकते हैं।
हल्दी और एलोवेरा
हल्दी और एलोवेरा की मदद से भी बवासीर में आराम मिल सकता है। इनका उपयोग करने के लिए 1 चम्मच हल्दी और 1/2 चम्मच एलोवेरा जेल को मिलाकर गाढा मिश्रण तैयार करें। अब इस मिश्रण को खाने के साथ प्रभावित स्थान पर भी लगा सकते है। ऐसा करने से बवासीर से राहत मिलेगी।
इसे भी पढ़ें- मसूड़ों की सूजन को दूर करने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय
हल्दी और नारियल तेल
नारियल तेल जख्म को जल्दी ठीक करने में मदद करता है। बवासीर में इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 चम्मच हल्दी में 1/4 चम्मच नारियल का तेल मिलाकर पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को आधे घंटे के लिए लगा रहने दें। उसके बाद नॉर्मल पानी से वॉश करें। ऐसा करने से दर्द, सूजन और खुजली में राहत मिलेगी।
हल्दी के इस्तेमाल से बवासीर में राहत पाई जा सकती है। लेकिन ध्यान रखें इसको करने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।
All Image Credit- Freepik