
Home Remedies For Swollen Gums: मसूड़ों की सूजन से कई लोग बहुत परेशान रहते हैं। इस कारण न, तो व्यक्ति ठीक से खाना खा पाता है और इनमें असहाय दर्द का अनुभव भी होता है। मसूड़ों में सूजन के साथ कई बार उनमें खून आने की समस्या भी होने लगती हैं। ओरल हाइजीन को लंबे वक्त से नजरअंदाज करना, किसी दवाई के साइड इफेक्ट और कई बार गलत टूथपेस्ट का इस्तेमाल भी मसूड़ों में सूजन का कारण बनता हैं। कई लोग मसूड़ों की सूजन को हल्के में लेते हैं। जिस कारण आगे चलकर ये समस्या बढ़ सकती है। ऐमें में आज हम आपको कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हे करने से मसूड़ों की सूजन से राहत के अलावा ओरल हाइजीन में भी फायदा मिलेगा।
लौंग का तेल
लौंग का तेल शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण मसूड़ों की सूजन को आसानी से दूर करते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए इसको हल्का सा उंगली पर लें। उसके बाद इससे हल्के हाथ से मसाज करें। इसके कुछ देर के लिए लगा हुआ छोड़ दें। ऐसा करने से मसूड़ों से खून आना बंद होगा और सूजन भी आसानी से दूर होगी।
नमक
नमक और गुनगुने पानी से कुल्ला करने से भी मसूड़ों की सूजन आसानी से दूर होगी। इसके लिए 1 गिलास गर्म पानी लें। इसमें 1/2 चम्मच नमक डालकर मिला लें। उसके बाद इस पानी से कुल्ला करें। ऐसा करने से मुंह के बैक्टीरिया खत्म होंगे और सूजन से आराम मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- उल्टी रोकने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय, जल्द मिलेगी राहत
अदरक
अदरक की मदद से भी मसूड़ों की सूजन को दूर किया जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए अदरक को कद्दूकस कर लें। उसमें थोड़ा सा नमक मिलाकर मिश्रण तैयार करें। अब इसे 10 मिनट के लिए दांतों के बीच में रखें। उसके बाद नॉर्मल पानी से वॉश करें। अदरक में एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण पाए जाते हैं, जो सूजन को दूर करता है।
नींबू का रस
नींबू के रस से भी मसूड़ों को हेल्दी रखा जा सकता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 गिलास गुनगुने पानी में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। अब इस पानी से कुल्ला करें। ये पानी मुंह से इंफेक्शन को दूर करके सूजन को भी आसानी से दूर करेगा।
हल्दी
1/2 चम्मच हल्दी, सरसों का तेल और 1/2 चम्मच नमक लें कर गाढा पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को मसूड़ों में 10 मिनट के लिए लगा के रखें। उसके बाद नॉर्मल पानी से कुल्ला करें। ऐसा करने से मसूड़ों मजबूत होने के साथ सूजन भी आसानी से दूर होगी।
मसूड़ों की सूजन को दूर करने के लिए इन घरेलू उपायों की मदद ली जा सकती हैं। लेकिन ध्यान रखें अगर आराम न मिलें, तो डॉक्टर को दिखा कर ही दवाई लें।
All Image Credit- Freepik