जुओं की समस्या दूर करेगी मदार जड़ी-बूटी, इस तरीके से करें इस्तेमाल

Madar for Lice: जूं की समसया से राहत पाने के लिए आप मदार का इस्तेमाल कर सकते हैं। आइये जानते हैं इसका इस्तेमाल करने के आसान तरीके के बारे में। 
  • SHARE
  • FOLLOW
जुओं की समस्या दूर करेगी मदार जड़ी-बूटी, इस तरीके से करें इस्तेमाल

How Madar helps in treating lice: बारिश के मौसम में अक्सर लोगों के सिर में जूं की समस्या देखी जाती है। कुछ लोगों को बारिश में भीगने के बाद जूं हो जाती हैं। तो वहीं, स्कूल जाने वाले बच्चों के बालों में भी जूं ज्यादा पाई जाती है। आमतौर पर जूं बालों की साफ-सफाई सही तरीके से न करने और स्कैल्प के गंदे रहने के कारण होती है। अगर सही समय पर जूं का इलाज न किया जाए, तो इसकी वजह से सिर में खुजली और जलन की समस्या देखी जाती है। आयुर्वेदिक एक्सपर्ट वैद्य सनातन मिश्र ने मदार का इस्तेमाल जूं हटाने के लिए कैसे किया जाता है, इसकी जानकारी का एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। आइये जानते हैं। 

जूं हटाने में काफी मददगार 

जूं से निपटने के लिए लोग बाजार में मिलने वाले शैंपू, तेल और कंडीशनर का सहारा लेते हैं। लेकिन इनका इस्तेमाल करने के कुछ दिन बाद ही जूं वापस सिर में जगह बना लेती है। बारिश के मौसम में अगर आप भी बालों में जूं की समस्या से परेशान हैं, तो शैंपू, कंडीशनर की बजाय मदार का इस्तेमाल करें। मदार के पोषक तत्व न सिर्फ जूं को हटाते हैं, बल्कि स्कैल्प को साफ करके जूंए पैदा करने वाले बैक्टीरिया को भी मारते हैं। आइए जानते हैं जूं के लिए मदार का इस्तेमाल कैसे किया जाता है। 

कैसे करें तैयार? 

आयुर्वेदाचार्य के मुताबिक इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको एक लेप तैयार करना चाहिए। इसके लिए सबसे पहले मदार के पत्ते लें और उन्हें सरसों के तेल में पीस लें। इसके लिए आपको इन पत्तों को बारीक करके सिल बट्टे पर पीसना है और एक तेल बनाकर शीशी में निकालकर रख लें। लीजिए आपका आयुर्वेदिक तेल बनकर तैयार है। अपने आयुर्वेदाचार्य से इसे लगाने की मात्रा के बारे में जान लें। 

 

Read Next

घी का सेवन करते वक्त भूलकर भी न करें ये 3 गलतियां, सेहत को हो सकता है नुकसान

Disclaimer