जोड़ों के दर्द को छूमंतर करने के लिए मदार के पत्तों का करें उपयोग, जानें इस्तेमाल का तरीका

मदार के पौधे को लोग हानिकारक मानते हैं, लेकिन इसके कुछ फायदे भी होते हैं। आगे जानते हैं कि मदार के पत्तों से जोड़ों का दर्द कैसे दूर करें।   
  • SHARE
  • FOLLOW
जोड़ों के दर्द को छूमंतर करने के लिए मदार के पत्तों का करें उपयोग, जानें इस्तेमाल का तरीका


Madar Leaves Benefits: भारत में ऐसे कई औषधिय पौधे मौजूद हैं, जिनका सेवन नहीं किया जाता है। लेकिन, फिर भी उनका उपयोग कर कई तरह की समस्या को दूर किया जा सकता है। इन पौधों में आप मदार यानी आक को भी शामिल कर सकते हैं। मदार यानी आक के पौधे को आप शिव पर चढ़ा सकते हैं। हिंदू धर्म में इसकी बड़ी मान्यता है। लेकिन आपको बता दें कि लोग इसे हानिकारक मानकर इससे दूर रहना ही पसंद करते हैं। हालांकि इसके इस्तेमाल में कुछ सावधानियां का भी ध्यान रखना होता है। जानकारों के अनुसार मदार की पत्तियों से आप जोड़ों के दर्द को कम कर सकते हैं। आगे जानते हैं इसके फायदे और इस्तेमाल का तरीका। 

मदार की पत्तियों के फायदे - Benefits Of Madar Leaves For Joint Pain In Hindi 

  • सूजन और दर्द को कम करें - यदि किसी पैर में चोट या सूजन आ गई है तो आप मदार के दूध में नमक को मिलाकर लगाने से चोट में आराम  मिलता है और सूजन को कम किया जा सकता है। 
  • त्वचा रोगों में लाभदायक (Beneficial in skin diseases) - मदार का पत्तियों से निकलने वाले दूध को तेल में उबालकर लगाने से त्वचा का रोग कम होता है। 
  • कान दर्द में मिलेगा आराम (Reduce ear pain) - कान में दर्द होने पर मदार के पत्तों को सूखा लें। इसके बाद इसमें घी मिलाएं और इसको आग में सेकने के बाद उसका रस निकालकर, इसे कान में डालें। 

madar leaves for joint pain

जोड़ों के दर्द में मदार की पत्तियों का इस्तेमाल कैसे करें - How To Use Madar Leave For Joint Pain In Hindi 

जोड़ों के दर्द में आप मदार के पत्तो का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ आपको पत्तों को गरम करके जोड़ों के दर्द वाले हिस्से पर लगाकर बांध लें। कुछ घंटे तक ऐसे ही रहने दें आपको इससे काफी फर्क नजर आएगा। इस पत्तों को गर्म करने के लिए आप तवें को उल्टा रखें और उसमें मदार के पत्ते को गर्म करें और प्रभावित जोड़ के दर्द में उपयोग करें। 

आक की पत्तियां का पानी

जोड़ों के दर्द से बचने के लिए आप आक की पत्तियों को उबाल लें। इस पानी में आप अजवाइन और नमक डालकर उबाल लें। इसके बाद आप गर्म पानी प्रभावित जोड़ में सिकाई कर सकते हैं। इससे एड़ियों के दर्द को भी कम किया जा सकता है। 

आक की पत्तियों का लेप

जोड़ों में दर्द को दूर करने के लिए आक की पत्तियों का लेप भी लगा सकते हैं। इसके लिए आक की पत्तियों को पीस लें। अब इसे प्रभावित हिस्से पर लगाएं। इसके बाद इस लेप को किसी गर्म कपड़े से बांध लें। कुछ समय के बाद आपको आराम मिलने लगेगा।

इसे भी पढ़ें : बुजुर्गों में हिप अर्थराइटिस होने पर नजर आते हैं ये 5 लक्षण, न करें अनदेखा

आक का पौधे का दूध यदि गलती से भी आंखों पर चला जाए तो इससे आंखों से दिखाई देने में समस्या हो सकती है। इसी वजह से आक के पत्तों का उपयोग करने से पहले आयुर्वेदाचार्य से सलाह अवश्य लें। 

Read Next

अस्थमा के लक्षणों से राहत पाने के लिए अपनाएं ये 5 आयुर्वेदिक उपाय, कम होगी खांसी और बलगम की समस्या

Disclaimer